Ansh pandit shayari : हेलो फ्रेंड्स दुनिया मे बहुत से शायर मौजूद है, मगर अंश पंडित नए उभरते हुए शायर है। इनके द्वारा लिखी गई शायरियां युवाओं को काफी पसंद आती है। हालांकि टिकटोक इंडिया में बैन हो चूका है इससे पहले टिक टॉक प्लेटफार्म पर भी अपनी शायरियों को शेयर करते थे। आज हम अंश पंडित की दिल छू जाने वाली शायरियां इस पोस्ट में लेकर आये है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके साथ Ansh pandit shayari two line, Ansh pandit shayari image साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह शायरियां पसंद आएगी इन शायरियों को आप सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
Ansh pandit shayari
इतने बेवफा नही है हम कि तुम्हे भूल जाएंगे
खामोश रहने वाले अक्सर
बेइंतहा मोहब्बत करते है.!!
जनाब इतने खुदगर्ज नहीं है सनम कि तुम्हे भूल जायेगे
तुमसे किया वादा हम मरते दम तक निभायेगे..!!
उस पुराने अंश को
टटोलते-टटोलते उसने
खुद को खो दिया ना वो अंश
मिला और ना वो खुद मिली..!
मोहब्बत अपनी कईयो पर लुटाई
बदले में हमे मिली सिर्फ बेवफाई..!
इश्क तेरे दर्द से अभी
हम अनजान बैठे है
किसी की नजरो मै हम
अभी गिरफ्तार बैठे है..!
दोस्त दरिया और
दोस्ती समुंदर है
गौर से देखो इनको
हर किरदार छिपा
इनके अंदर है..!
वैसे तो हर इंसान
खास होता है पर
खुशनसीब तो वो है
आपका दिल जिसके
पास होता है..!
Ansh pandit shayari in hindi
मत करना प्यार बहुत झमेले है
अरे मत करना प्यार बहुत झमेले है
हसते साथ है रोते अकेले है !!
हम मिडल क्लास फॅमिली वाले है
हमारी ख्वाहिशों से ज्यादा
समझौते होते है !!
बदनाम करते हैं लोग
मोहब्बत को
शुरूआत तो दोस्ती से हुई थी !!
वही करो जो आपको अच्छा लगे
जिंदगी आपकी है
किसी के बाप की नही !!
कुछ इस कदर तबाह करता है
इश्क रिश्तों को
जिससे सबसे ज्यादा मोहब्बत हो
उससे नफरत हो जाती है !!
जिंदगी मे सब कुछ छोड़ देना
पर मुस्कराना और उम्मीद
कभी मत छोड़ना !!
Ansh pandit sad shayari
तेरी बेवफाई पर भी कोसता रहा
अपनी तकदीर को
रांझा रो रो कर मर गया समझ ना आया हीर को !!
कहीं फिसल ना जाओ
जरा संभल कर चलना
मौसम बारिश का भी है और
जिम्मेदारियों का भी !!
मैं बारिश से पहले की हवा से
उड़ता धूल हू
तुम बारिश के बाद की धूल से उठती
खुशबू हो !!
मुझे मशहूरी का शौक नहीं
बस कुछ लोगों का
गुरूर तोड़ना है !!
हमे मिटाने की कोशिश मे ना जानें
कितनों का वजूद मीट गया !!
ख्वाहिशों का कैदी हूं
मुझे हकीकत सजा देती है
आसान चीजों का शौक नहीं
मुझे मुश्किले मजा देती हैं !!
Ansh pandit ki shayari
अपने गिरने से लेकर उठने तक की
कहानी पन्नों पर उतारी है
आप तो सिर्फ पढते हो हमने सच में
ऐसी जिंदगी गुज्ञारी है !!
जिनकी smile खूबसूरत होती है
उनके ज़ख्म बहुत गहरे होते है !!
हमने तो सोचा था
हमारा प्यार बड़ा महान है
पर उस बेवफा ने हमें बता दिया
इस दुनिया में और भी नौजवान है !
मुझे बुरा बनाने मे हाथ है
अच्छे लोगों का !!
तकलीफ मुझे होती है ओर वो
पूरी रात नही सोती
कैसे बताऊं यार माँ शब्दों मैं
बया नही होती !!
वह इश्क नहीं हमसे कारोबार कर रहे थे
जब दूसरा बिजी होता था
तभ ही हमसे बात करते थे !!
Girl ansh pandit shayari
देख सूरज तू हार जायेगा
माँ दुपट्टा भिगो के लायी है !!
हम भी शरीफ थे पर
शायद ये बचपन की बात है !!
कुछ रहम कर है जिंदगी
थोड़ा सवर जाने दे
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे
पहले पहला वाला तो भर जाने दे !!
बेशक हम ख्वाहिश
आसमान की करते है
मगर पैर हमेशा
जमीन पर ही रखा करते है !!
अगर किसी को मर मिटने पर आशिक कहते हैं
तो कोई फौजी से बड़ा आशिक बता दो जनाब !!
गाली देना सीख लो साहब
कुछ लोग बातों से नहीं मानते !!
Shayari ansh pandit
किस्सों में ढूंढा गया मुझे
पर मैं तो कहानी में था
अरे आप तो किनारे से लोट गये
मैं तो वहीं पानी में था !!
ज़माने में आए हो तो जीने का
हुनर भी रखना
दुश्मनों से खतरा नहीं
बस अपनो पे नजर रखना !!
दर्द कितना है बता नहीं सकता
जख्म कितने है दिखा नहीं सकता
कि समझ सको तो समझ लो
आँसू गिरे है कितने गिना नहीं सकता !!
जो जितना शांत होता है
वो उतना ही खतरनाक होता है !!
बेशक रुतबा कम है
मगर लाजवाब है
बराबरी तुमसे ना हो पाएगी
ऐसा किरदार है मेरा !!
कुत्तों की वफ़ादारी के किस्से बहुत मशहूर है
इंसानों को अभी इनसे बहुत कुछ सीखना है !!
Ansh pandit status
रास्ते मे तन्हा छोड़ तो ना दोगे
वादे कस्मै तोड़ तो ना दोगे
डाल कर अपनी आदत मुझे
तुम छोड़ तो ना दोगे !!
जो हमें समझ ही नहीं सका उसे
हक है हमें बुरा समझने का !!
हर बार हम पर इल्जाम
लगा देते हो मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है
इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से
बड़ा होता हूँ !!
तेरे हिस्से की बहुत सारी बाते
बचा राखी है हमने
लॉकडाउन खुलेगा तो
तसली से बात करेंगे !!
तबाहीयों का दौर है
साहब शांति की उ
म्मीद हमसे ना रखो..!
Ansh pandit shayari love
जान तक देने की बात करते है
यहाँ लोग पर सच कहूं
दुआ तक दिल से नही करते !!
ख़ामोशी को बड़ी कीमत
चुकाते देखा है
डरे हुए लोगों को पूरा शहर
जलाते देखा है !!
हमे मिटाने की कोशिश मे
ना जानें कितनों का
वजूद मीट गया !!
हमारी राहों मे रुकावट बनाने वालों
खुद की मंजिल गंवा बैठोगे !!
नफरतों की दीवार ऊंची कर लो
मेरे चाहने वालो की कतार लंबी हैं !!
देर से सही मगर ये लोग बदलते जरूर है
हम सही हो या गलत ये लोग
परखते जरूर है !!
Ansh pandit shayari image
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी !!
छोटा सा नाम है पर मायने बहुत है
मासूम सा चेहरा लेकिन
चाहने वाले बहुत है !!
मेरे साथ जब मैं खुद खड़ा होता हूँ
तब मैं क़यामत के हर तूफ़ान से
बड़ा होता हूँ !!
वो वक़्त खेल का था जो बीत गया
अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा !!
तबाहियो का दौर है साहब
शांति की उम्मीद हमसे ना रखो !!
बेवक़्त बेवजह बेहिसाब
मुस्कुरा देता हूं
आधे दुश्मनों को तो यू ही
जला देता हूं !!
Final words on Ansh pandit shayari
प्रिय पाठकों आपको हमारी आज की पोस्ट ansh pandit shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं यदि आप हमें कोई सुझाव व सजेशन देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते हैं इन शायरियों को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए।