Zindagi Shayari in Hindi : ज़िन्दगी ऐसा रंगमंच है, जहाँ हर व्यक्ति अपना किरदार निभाता है। उसे ये नही पता होता कि उसका किरदार कब ख़त्म होगा। इस किरदार को निभाने के दौरान वो इसमें इतना खो जाता है कि इसे ही अपनी सचाई मानने लगता है। फिर ज़िन्दगी को अपना मानना ही कारण बनता है।
तो दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ Zindagi dard bhari shayari साझा कर रहे है। जिन्हे आप अपने व्हाट्सएप व फेसबुक स्टेटस पर लगा कर दूसरो के साथ शेयर कर सकते है।
Zindagi shayari
ज़िन्दगी को हर पल जीना चाहिए
मुस्कुराते हुए हर दर्द सहना चाहिए..!!!
खुशियों की तलाश में चल पड़ा हूँ
हर कदम पर ज़िंदगी का
एहसास कर रहा हूँ..!!!

औकात से नही मेहनत से पहचान बनती है
जो संघर्ष करता है उसकी कहानी बनती है..!!!

ज़िंदगी में मुस्कुराना है जरूरी
हर मुश्किल का सामना करना है जरूरी..!!!
जो बीत गया उसका कोई अफ़सोस नही
बस आगे बढ़ना है यही है ज़िंदगी की पूरी..!!!
उम्मीदों पर ही ये जिंदगी चलती है
जिसकी सोच बड़ी होती है
उसी के साथ जिंदगी खड़ी होती है..!!!
गमों को दूर कर जियो तो आसान है जिंदगी
अपनों को समझ कर जियो तो मुश्किल है जिंदगी..!!!
ये वक्त बदलता है बदलते है मौसम के नजारे
इसीलिए ये लाइफ के रंग है बड़े ही निराले..!!
जिंदगी एक रंग मंच है जिसके खेल बड़े ही निराले है
किसी के लिए फूल तो किसी के लिए गम पाले है..!!!
ये जिंदगी कभी खुशी तो कभी गम की बरसात लाती है
न जाने हमें कैसे-कैसे चेहरे दिखती है..!!!
खुशी हो या गम सब बेकार हो चुके है
ये जिंदगी हम तुमसे बेखबर हो चुके है..!!
ये मुसाफिर ये दिन आपका बहुत ही खास हो
सारे जहां की खुशियां सिर्फ आपके पास हो..!!
परेशानियों का तो जिंदगी से रिश्ता गहरा है
फिर भी हमारे चेहरे पर मुस्कान का सेहरा है..!!
जिंदगी एक अद्भुत सफर है दुख चाहे कितने भी हो
इसे पूरी तरह से जीने का हौसला रखना चाहिए..!!
Zindagi ki shayari
जो इंसान विपत्तियों में भी धैर्य नही खोता है
उसी की जिंदगी में खुशियों का का आगमन होता है..!!
मेरी जिंदगी है अजनबी सी अजीब सी जुस्तजू है
बस छोटी ख्वाहिशो को पाने में
सुकून की नींद छोड़ी है..!!
ये जिंदगी बहुत बेताब थे हम रिश्ते बनाने को
जब बन गये तो अपनो के शौक बदल गये..!!
सच एक आईना है जो जिंदगी दिखाता है
सच पर चलकर जिसको जीना आता है
वही इंसान खुशी का राज जानता है..!!
मुस्कुराहट बयां करती है हकीकत ऐ जिंदगी
गमों को साइड रखकर जीना ही है जिंदगी..!!
जनाब मन की सोच सुंदर हो तो
सारा संसार सुंदर लगता है
इसी से जीवन खूबसूरत होता है..!!
अब ना ही वो पहले सी जिंदगी रही
दोस्तो ओर ना ही वो पहले जैसे शौक..!!
सुख दुख से भरा की जीवन ऐसा होना चाहिये
मोह माया में फसके सुखचैन नही खोना चाहिये..!!
Zindagi par shayari
थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना
ए जिंदगी अब किसी से उम्मीद नही
रही हमें इस फरेबी जमाने में.!!
एक वक्त था जब जिंदगी जीने का शौक था
एक वक्त ये है सोचते है
कट जाये तो इतना ही बहुत है..!!
इतनी मोहब्बत इतना
जुनून ए इश्क इतनी ये बेबसी है
दिल टूटने से पता चलता है
कि कितनी बेदर्द ये जिंदगी है.!!
अब क्या कीमत लगाऊं मैं जिंदगी खुद की
जब पेड़ से गिरी पत्तियां भी
रद्दी के भाव नही बिकती..!!
ए जिंदगी
नसीहत गिरते पत्थरो को
रुकने की मूर्ख ही देता है
बारिश की बूंदों को भी अपने
अंजाम का पता होता है.!!
जिंदगी को खुशी-खुशी जिओ
क्योंकि जिंदगी जीने के लिए मिली है
परेशान होने के लिए नहीं..!!
जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग
ये फरेबी जमाना तो
मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है.!!
Khubsurat zindagi shayari
खुशियां हमारे पास कहां ठहरी ए जिंदगी
बाहर कभी हंसे भी तो घर पर आकर रो पड़े..!!
ए जिंदगी ना जाने आजकल कैसा दर्द दे रही है
खुश रहने की कोशिश करता हूं
फिर भी मुझे जख्म दे रही है..!!
ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है
जो दिल के सच्चे है
उनके ही हिस्से में गम है.!!
लाइफ के खेल बड़े ही अलबेले है
जो लोग सच्चे है उन्होने ही गम झेले है..!
इस जमाने में खुद की
मर्जी से जीने के लिए भी
ना जाने कितने लोगो
को अर्जी देनी पड़ती है.!!
रह गया अधूरा एक काम करना है
ए जिंदगी तेरे साथ
एक लंबा सफर तय करना है.!!
जिंदगी में जितने कम लोग होते है
सुकून उतना ही ज्यादा मिलता है..!
जिसने चुनौतियों को अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को आसान बना लिया.!!
Zindagi shayari for whatsapp
देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है
जो हमें मिलता नही है.!!
जिसने मन को अपने वश में कर लिया
उसने ही जिंदगी को खुशी से जी लिया.!!
जिंदगी हर रोज नए सितम दिखाती है
यही इंसान को सही मायने में
जीना सिखाती है.!!
जिंदगी की हर परिस्थिति में
जिसने लड़ना सीख लिया
उसने जिंदगी को जीना सीख लिया..!
जो लोग खुद को पढ़ते है फिर छोड़ देते है
वो जिंदगी में एक नया पन्ना जोड़ देते है.!!
जिंदगी खुशी और उम्मीद का एक मेला है
गमो की राहो में यहां हर कोई अकेला है..!
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है..!
जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो
बस जीने के सिद्धांत को बदलो..!
Love zindagi shayari
देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से
जनाब अपने ही करते है बेगाने दर्द से.!!
पानी हमेशा शांत रहता था उसे लहर कर दिया
ए जिंदगी तू ने इंसान को दर्द सहना सिखा दिया..!
जिंदगी रोज इंसान को
जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की
तरक्की निश्चित होती है..!
हंसते हुए जिंदगी को जीना
हमने वक्त से सीखा है
गमो में अपनो को साथ देते देखा है..!
जिंदगी जीनी है तो हर
हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल
में रहना सीख लो..!
आजाद नही कोई
यहां सबके अपने गम है
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है
मगर आंखें सबकी नम है..!
खुद पर भरोसा और उम्मीद कायम रखिए
जिंदगी में खुशी और
अपनेपन से रिश्तो को बनाए रखिए..!
ए जिंदगी तुझसे वादा है मेरा
तेरे दिए हर गम को गीत बना देंगे
जिंदगी की हर समस्या को प्रीत बना देंगे..!
जिंदगी और खुद से प्यार करो तभी हम
जीवन को बेहतर तरीके से जी सकते है।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं!
Final words on Zindagi shayari
आप सभी शायरों को हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई न्यू पोस्ट zindagi shayari पढ़कर कैसी लगी। दोस्तों जिंदगी के बारे में आप अपने अनुभव साझा करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।