377+ Love Shayari With Photos | LATEST लव शायरी (2024)

Love Shayari in Hindi : ज़िन्दगी में हर शख्स को कभी न कभी प्यार ज़रूर होता है, जब ये होता है तो इंसान अलग ही दुनियां में जी रहा होता है, अगर आपको भी किसी से प्यार है और आप अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हो कि आप उससे कितना प्यार करते हो, तब आपको कुछ ऐसी ही रोमांटिक प्यार भरी शायरी की ज़रूरत पड़ती है।

तो इसलिए दोस्तो प्यार के सफर को और भी रोमांटिक और खुशनुमा बनाने के लिए हम आपके साथ Best Love shayari शेयर कर रहे है। तो आइये बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़िये।

Love shayari

तुमसे ही तो हमारी मुस्कान है
तू है मेरी दिलरुबा और
तुमसे ही तो हमारी पहचान है..!!!

Love shayari

तू जो साथ हो तो हर दर्द भूल जाते है
तेरे प्यार में हर मुश्किल आसान लगता है..!!!

Sache Love par shayari

तेरे प्यार की रातें चाँदनी सी खूबसूरत लगती है
तेरे बिना हर सुबह बेरंग सी लगती है..!!!

Deep Love shayari 1

जनाब आवाज लगाने पर तो हर कोई सुन लेता है
असली मोहब्बत तो खामोशी से शुरू होती है..!!!

Deep Love shayari

तेरे बिना अधूरी सी लगती है हर एक शाम
तू ही तो है मेरा ख्वाब तू ही है मेरा आराम..!!!

Love par romintic shayari

तेरी मोहब्बत का एक आलम है
तेरे बिना मेरा दिल बेताब है
तू है मेरी खुशियों की वजह
तेरे बिना ये दिल उदास है..!!!

Sachi love shayari

जो दिल के खास होते है
वो दूर रहकर भी हमेशा पास होते है
इसीलिए ये एहसास प्यार के गहरे होते है..!!

तुम मेरे दिल के सबसे करीब हो
तुम्हारी मुस्कान से मेरी दुनिया रोशन हो..!!!

‎Cute Love Shayari In Hindi

जब से हमने प्यार की राहों में कदम रखा है
तब से जानेमन इस
दिल पर सिर्फ तेरा ही नाम लिखा है..!!!

Love shayari for instagram

तेरी कातिल नजरों ने जाने क्या जादू किया है
इश्क की आग लगाकर ये दिल अपना किया है..!!

Love wali shayari

तुम्हे देखा तो दिल में एक हलचल सी हुई है
जाने क्यो ये हमारे धड़कन बेचैन हुई है..!!

Love k upar pyari shayari

इस दिल में न जाने क्यों हलचल सी हुई है
लगता है हमें जानेमन तुमसे
बेइंतहा मोहब्बत हुई है..!!!

Love romintic shayari

जब से तुम्हें देखा है इकरार होने लगा है
ए सनम हमें तुमसे बेइंतहा प्यार होने लगा है..!!

Love shayari in hindi 

Love par pyaar bhari shayari

तेरी नजरों का जादू दिल की हर बात को छू जाता है
तेरी बातो का आगाज मेरे दिल को बहलाता है..!!!

Pyar meian Love shayari

प्यार वही कायम रहता है जो जरूरत से नही
बल्कि हृदय से शुरू होकर रूह तक मिले..!!

Love shayari in hindi 2 lines

पहली मोहब्बत का एहसास हो तुम
इसीलिए तो मेरी दिलरुबा और मेरी जान हो तुम..!!

Love par romintic shayari

जब दिल किसी के सच्चे प्यार में खो जाता है
तो आंखों में अपने महबूब के
सिवाय कुछ नजर नही आता है..!!

Love k upar shayari

तुम्हे देखते ही ये दिल मेरा बेकरार होने लगा है
मुझे तुमसे इस कदर प्यार होने लगा है..!!

Love k upar shayari

हमको बस इतनी सी खुमार है कि
मोहब्बत तुमसे आज भी बेशुमार है..!!

जुबा पर मेरे सदा तेरी मोहब्बत की मिठास रहे
सारे जहां की खुशियां ए सनम तेरे पास रहे..!!

Love par shayari

चाहत की हसरत पूरी हो या ना हो
मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है
क्योकि इसके बिना मोहब्बत अधूरी है..!!

Love shayari two line

love shayari status

तेरे इश्क में हम कुछ इस कदर खोने लगे है
ना चाहते थे कि हम तेरे दिलबर होने लगें है..!!

मेरी जिंदगी है तू मेरी मोहब्बत है तू
तेरी खुशियों के लिए मैं सह लूंगी
सारे दर्द फिर भी प्यार कम ना होगा..!!

Images for Love shayari hd

महफिल में गले मिलकर वो धीरे से कह गये
ये जमाने के रीति रिवाज को निभाते हम तेरे हो गये..!!

Love shayari for sad couple

हमें प्यार के मायने कहां मालूम थे
बस एक तुम मिले हमें और
इस बेचैन दिल को राहत मिल गयी..!!

थोड़ा-थोड़ा करके मुकम्मल होता है
ये रूहानी इश्क सच्ची चाहत से ही पूरा होता है..!

love shayari for girls

कोई दुआओ में भी ना मांगे तुम्हे
ए सनम ऐसी ही दुआ मांगती हूं मैं..!!

सोनू जानू बदल जाती है हमारी लाइफ की हकीकत
जब आप मुस्कुरा कर कहते हो बहुत प्यारे हो तुम..!!

Romantic Love Shayari in Hindi

जनाब होठों में चाय ओर साथ में आप हो
इन खुशी के पलों में सिर्फ मोहब्बत की बात हो..!!

Romantic love shayari

love miss you shayari

तेरी चाहत में मैं कही खो जाऊं
इस कदर सनम तुमसे इश्क फरमाऊं..

new love shayari

इजाजत हो तो चूम लूं तुम्हे अपनी निगाहों से इस तरह
जमीन को चूमता है चांद अपनी चांदनी से जिस तरह..!!

ए सनम हमें तुमसे नही तुम्हारी रूह से प्यार है
इसीलिये तो मेरा दिल तुम्हारे लिये बेकरार है..!!

Love shayari for girlfriend

बड़ी देर से रहते आये इस दिल के मकान पर
अब जाना नही तुम सनम बेवफाई के जाम पर..!!

किसी को खोकर पाना दिल को सुकून मिलता है
तेरे चेहरे पर मेरे इश्क का नूर दिखता है..!!

Love sad shayari

ये दूरियां कहां मायने रखती है प्यार में
बस मोहब्बत रूह से होनी चाहिये..!!

तुम आए तो जिंदगी हसीन लगने लगी है
मेरी धड़कन तेरी सांसो से जुड़ने लगी है..!

Love shayari for gf

Love shayari for maa

मेरी मोहब्बत का अहम हिस्सा हो तुम
मेरी चलती सांसो का किस्सा हो तुम..!!

अपने बेजुबान इश्क को एक नया मोड़ देता हूं
तेरी चाहत को अपनी धड़कन से जोड़ लेता हूं..!

तेरी मोहब्बत का खूमार दिल पर छाया है
क्योकि तुझे देख कर मुझे इश्क नजर आया है..!

हर लम्हा मैं तेरे इश्क का दीदार करता हूं
तुम्हे मैं अपने ख्वाबो और खयालो में याद करता हूं..!

love shayari in hindi for girlfriend

तुम्हारे बिना ये मोहब्बत
मानो चांद बिन रात हो
इन खामोशियों से भरे पलों में
दिल चाहता है तुम्हारा साथ हो..!!

वक्त सिर्फ उसके साथ बिताओ
जो इंसान दिल से सच्चा हो..!

तेरे साथ होने से जिंदगी
मेरी हसीन लगती है
तेरी दिल्लगी से ही
मेरी सांसे चलती है..!

इंकार करते करते इकरार कर बैठे
एक अजनबी से हम
यूं बेइंतहा प्यार कर बैठे..!

Love shayari for boyfriend

funny love shayari

जिसको मांगा है दुआओं में रात दिन हमने
वही मेरी मोहब्बत में इबादत बन जाये..!!

जनाब दूसरो की क्या तारीफ करूं
जब मेरा हमसफ़र ही खूबसूरत है..!

यू ना देखो अपनी खामोश निगाहो से
अब आ भी जाओ तुम मेरी बाहो में..!

तुम्हे पाके मेरी जिंदगी में
खुशियां छाने लगी है
तेरी आशिकी मेरे
दिल को धड़काने लगी है..!!

Romantic boyfriend love shayari

तुमसे किया वादा
आखिरी सांस तक निभाऊंगा
इस कदर में तुमको चाहूंगा..!!

रोशन है तेरे दम से इश्क का जहां
जो बात मुझमें है वो किसी और मैं कहां..!

कहां मिलते है ऐसे मौसम सुहाने
सफर तुम और कुछ ख्याल पुराने..

ये दिल तेरी रूह से जुड़ गया
मैं तेरे प्यार में दीवाना हो गया..!

Love shayari sad

love shayari urdu

जनाब फिसल ना जाऊं तेरी मोहब्बत में कही
अब मेरे दिल के पास दूसरा दिल भी नही..!!

तेरे इश्क की बारिश से मै भीगने लगी हूं
इस कदर मै तेरी रूह में मिलने लगी हूं..!

जहां तक तुम सोच भी नही सकती हो
इतनी मोहब्बत करता हूं मैं तुमसे.!!

जो जीने की वजह दे वही तो इश्क है
नही तो इस जमाने में बाकी सब फरेब है.!!

love shayari in hindi

चांद की मोहब्बत चांदनी से है
रात की मोहब्बत तारो से है
हमें तो दिल्लगी सिर्फ तुम्हारी रूह से है.!

सब कुछ अधूरा लगता है आपके बिना
मेरा तो दिल भी नही लगता तेरे बिना.!!

मैंने हर दुआ में सिर्फ तुम्हे ही मांगा है
तेरी चाहत से ही तो मैंने रब को जाना है.!!

तेरे शहर की बारिश यहां भी होने लगी है
ये दीवानी तेरे इश्क में खोने लगी है.!!

Love shayari for wife

hindi shayari love sad

सूझबूझ से जो तराशता वो इश्क गहरा
इसीलिए तेरे दिल पर मेरे प्यार का पहरा है.!!

हम तुमसे इतनी मोहब्बत करते है
कि हम दुनिया से नही
सिर्फ तुमको खोने से डरते है.!!

मेरी जान मैं सिर्फ इतनी सी बात जानता हूं
मैं तुझे अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बीवी मानता हूं..!!

एक तस्वीर भी नही है तुम्हारे साथ मेरी
लेकिन हर सपने में मैंने सिर्फ तुम्हे देखा है.!!

जनाब जिनके लिए इश्क गुनाह है
उनसे ही हमें दिल्लगी बेपनाह है.!!

चाहत तुमसे कुछ इस कदर हो गयी है
ये दीवानी तेरे दिल की रानी हो गयी है.!!

तेरी खुशी के लिए हम जमाने से लड़ते है
क्योकि हम तुम्हारी फिकर दिल से करते है.!!

बनू मैं तेरे काबिल बस इतनी सी गुजारिश है
इस दीवाने को तेरे प्यार की आदत है.!!

Love shayari images

Love shayari for wife

तू मेरे हर दर्द का मरहम है
तेरे साथ होने से बेगाना हर गम है.!!

मोहब्बत की नजरो से देखा
मैंने तुम्हे सो दफा
पर तू बदला बदला
सा दिखा मुझे हर दफा.!!

तेरे प्यार के रंग में
हर रोज सवर रही हूं मैं
तेरी चाहत की
खुशबू से निखर रही हूं मैं.!!

तू इश्क की वो शाख है जो
पतझड़ में भी फूलों सी महकती है
ओर रिमझिम बारिश में दिल को छूती है.!!

ये मेरी दिलरुबा तुम्हारा इश्क़ मेरी इबादत है
तेरी चाहत की होने लगी मुझे अब आदत है.!!

सच्चा प्रेम और सच्चा इंतजार देर
से ही सही पर मिलता जरूर है.!!

अगर इश्क सच्चा होगा तो यकीन मानिए
आपकी जिंदगी का हर दिन अच्छा होगा..!

Love shayari HD Photos

Love shayari for fb

तेरी आशिकी के सैलाब में डूब गया मैं
तेरे प्यार भरे एहसासो से झूम गया मैं.!!

कितना कम पड़ जाता है ये वक्त
जब तुम हमारी बाहो में होते है..!

जब भी कही प्यार का जिक्र किया जाता है
इस दिल को सिर्फ तेरा नाम याद आता है.!!

जानू देखा है हमने तुम्हे जब से
ये दिल इश्क करता है तुम्हे तब से.!!

तेरे इश्क का नशा इस कदर चढ़ने लगा है
मेरी आंखों में तू ही नजर आने लगा है.!!

बरगद जैसा है तेरा इश्क
जब से हुआ है बढ़ता ही जा रहा है.!!

खुशबू तेरी इस दिल पर इस कदर छायी है
जब से तू मेरी जिंदगी में आयी है.!!

सनम तेरे बिना अधूरे है हम
तेरी मोहब्बत से ही पूरे है हम.!!


Final words on Love shayari


आप सभी दोस्तो को हमारी आज के लिए ब्लॉक पोस्ट love shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको हमारे द्वारा शेयर किये गए आर्टिकल में कोई भी कमी नज़र आती है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए।