Motivational Shayari [2024] | खतरनाक मोटिवेट करने वाली शायरी

Motivational Shayari : जीवन में दुख, तकलीफ, मुसीबत और परेशानी की परिस्थितियां आती रहती है। इनसे डरकर या हार कर भागने की जगह आपको अपना हौसला बनाए रखना चाहिए। लाइफ में अगर कुछ करना है, आगे बढ़ना है और कुछ करके दिखाना है तो खुद को मोटिवेट रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

और इसके लिए आप हमारी आज कि पोस्ट Motivational shayari for students में लिखे गए प्रेरणादायक विचारो का सहारा ले सकते है। यहां पर लिखे गए ये आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रेरित करेगी। जो चलिए जीवन को सही दिशा देने के लिए इसे पढ़ना शुरू करते है।

Motivational shayari

अपनी काबिलियत पर भरोसा करो
तभी तुम्हारा हर सपना साकार होगा..!!!

सूरज बनो जो हर अंधेरा मिटा दे
चाँद मत बनो जो दूसरो की
रौशनी पर जी ले..!!!

Motivational shayari

जिसने भी अपने लक्ष्य की और नजर रखी है
उसने ही जिंदगी में सफलता की कसम रखी है..!!!

Zindagi par Motivational shayari

जो बाज की तरह उड़ाना जानता है
वही अपनी मंजिल का पता जानता है..!!!

Happy Motivational shayari

जिसकी संकल्प शक्ति बड़ी है
सफलता की सीढ़ियां उसके लिए खुली है..!!!

Skils Motivational shayari

जिस इंसान में हर मुश्किल
को चुनौती देने की क्षमता होती है
सफलता की सीढ़ी उसके कदमों में होती है..!!!

Happy Motivational shayari

अच्छे विचार ओर सही सोच
ही इंसान को मोटिवेट रखते है
इसीलिए वो अपनी मंजिल की ओर बढ़ते है..!!!

Success Motivational shayari

जो अपनी सोच और काबिलियत पर भरोसा रखते है
वही इंसान सक्सेस की ऊंचाइयों तक पहुंचते है..!!!

Life Par Motivational shayari

जिंदगी के खेल में हर चुनौती से गुजरना है
चाहे हो वक्त कैसा भी
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहना है..!!!

Motivational zindagi par shayari

उसे कोई क्या गिराएगा जनाब
जिसने चलना ही ठोकरो से सीखा है
वही तो सफलता का सिक्का है..!!

Zindagi motivational shayari

उठो आँखें खोलो सपनों की ओर बढ़ो
हार मानने वालों को जीत का सफ़र दिखाओ..!!!

Motivational k leye shayari

जीतने का जज्बा हो तो रास्ते मिल ही जाते है
असफलता तो आधे रास्ते पर जाकर दम तोड़ देती है..!!

Motivational shayari in hindi

Motivational shayari for life

जिद्दी रहो, अपने सपनो के पीछे लगे रहो
अगर चाहो तो तुम किसी भी
मुश्किल को चुनौती दे सकते हो..!!

Motivational par shayari

जो भी वक्त के साथ खुद को बदलते जायेगा
वही अपनी मंजिल को हर हाल में पायेगा..!!

Motivational k upar shayari

जो आप दुनिया में देखना चाहते है
आप पहले अपने आप में वह परिवर्तन लाये..!!

Motivational shayari status

मालिक बनने के लिए पहले
खुद मजदूर करना पड़ता है..!!

भरोसा अगर खुद पर है तो
सक्सेस आपके पास जरूर आएगी
और आपकी जिंदगी को
नए लेवल पर ले जाएगी..!!

motivational shayari love new 2023

ऐ मुसाफिर पसीने की स्याही से जो लिखते है
अपना मुकद्दर वो लोग कभी हार स्वीकार नही करते..!!

Motivational shayari for fb

वक्त इंसान को सफल नही बनता
बल्कि वक्त का सही प्रयोग ही
उसे सक्सेस तक ले जाता है..!!

जिसने अंधेरे में भी खुद को जगाये रखा है
उसी ने सक्सेस को दिल से लगाये रखा है.!!

Motivational shayari two line

Motivational shayari for self

जिसने भी अपने विजन को गुप्त रखा है
उसने ही इस दुनिया में इतिहास रचा है..!!

हौसले अपने बुलंद कर मंजिल की ओर बढ़ता जा
कामयाबी की राह में हर मुश्किल से लड़ता जा..!!

Motivational shayari status

जिस व्यक्ति ने संघर्ष की राह को चुना है
उसने ही अपने दिल में सक्सेस का सपना बुना है..!!

संघर्षो से जुझकर मनुष्य बढ़ता जा रहा है
जिंदगी के सफर में खुद को बेहतर बना रहा..!!

Motivational shayari for self

जिसने अपने काम को अच्छे से किया
उसने ही दुनिया में
सक्सेस को हासिल किया.!!

हौसला बुलंद रखिये
चाहे वक्त विपरीत ही क्यो ना हो
बस अपने संग मेहनत रखिये..!!

motivation shayari in hindi

जो अपनी शर्तों पर जीते है
वो ही सफलता की मंजिल पर पहुंचते है..!!

निरंतर मेहनत ही आपको सफलता की ओर ले जाती है
इसी से जमाने में नई कहानी लिखी जाती है..!!

Motivational shayari status

Motivational shayari for boys

जिसने मुश्किल वक्त में भी धैर्य नही खोया है
उसने ही दिल में सफलता का बीज बोया है..!!

उदास होकर ना बैठ
अभी तो एक कोशिश करनी बाकी है
ये मेरे दोस्त चलो उठो
अभी तो आसमान छूना बाकी है..!!

Motivational shayari on teacher

किसी के काम करने का हौसला ही
आपके अंदर जीत का जुनून पैदा करता है..!!

जो लहरों में भी चलने का हुनर जानते है
वो हार से कभी नही घबराते है..!!

best motivational shayari

जनाब जिनके सपने बड़े होते है
वो कभी भी विपत्तियो के आगे रुकते नही..!!

असफलता से सीख कर सही
दिशा में की जाने वाली मेहनत ही
हमें कामयाबी की ओर ले जाती है..!!

motivation farewell shayari

जो खुद पर भरोसा करता है
वही इंसान इस दुनिया में
कामयाबी की कहानी लिखता है..!!

सफलता की सबसे खास बात ये होती है
कि वो मेहनत करने वालो
पर मेहरबान होती है.!!

Life motivational shayari

Motivational shayari for pople

इस जमाने में सहारा ढूंढने से अच्छा है
कि तुम खुद को मजबूत बना लो.!!

उड़ान भरने वालो के लिए
आसमा तक छोटा लगता है
ओर डरने वालो के लिए
आसान भी मुश्किल लगता है..!!

love motivational shayari

मुश्किल वक्त में चलकर ही
तू सक्सेस को पाएगा
ज़िद अगर जीतने की हो तो
ये आसमा भी जमीन पर आएगा.!!

कठिन डगर पर चल कही
तू अपनी मंजिल को पाएगा
ऐ मुसाफिर चलने का
हुनर ही तुझे जीत दिलाएगा.!!

success motivational shayari

बाते कम ध्यान ज्यादा लगाइये
आंसू थामिये और काबिल हो जाइये.!!

जनाब जिसकी सोच बड़ी होती है
उसके ही आगे चुनौती खड़ी होती है.!!

motivational shayari status

जिस इंसान की सोच सही दिशा में होती है
उसके दिल में रब की रहमत होती है.!!

जनाब जो इंसान जिद्दी होते है
वही कामयाबी की बुलंदियां छूते है.!!!

Success motivational shayari

shayari for motivation in hindi 1

अगर मेहनत आपके हाथ है
तो विपत्ति को भी संपत्ति बनने में देर नहीं लगती..!!

जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया
उसने ही इस दुनिया में
खुद को काबिल बना लिया.!!

motivational love shayari in hindi

जिसने कांटों भरी राहों
में भी चलना सीखा है
उसने ही जमाने के
तानों से खुद को सींचा है.!!

जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है !

motivational shayari in hindi

जिसने रातो में भी खुद को जगाये रखा है
उसने ही अपने दिल में
उम्मीद को जिंदा रखा है.!!

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होता है
उसी का हौसला चुनौतियो से बड़ा होता है.!!

best motivational shayari

जिसने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया
उसने ही जिंदगी को सक्सेस से जोड़ दिया.!!

जिसने अपने विवेक का सही इस्तेमाल किया
उसी ने सफलता का मुकाम हासिल किया.!!

Motivational shayari love

motivational shayari 2 lines

चल यार एक नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद जमाने से की थी
वो अब खुद से करते है.!!

जिसकी नियत और सोच सही दिशा में हैं
उसकी तरक्की जमाने में निश्चित है.!!

motivational rahat indori shayari

अगर ख्वाहिश हो कुछ अलग करने की
तो दिल और दिमाग में
लड़ाई करना जरूरी है.!

ये आसमा भी तेरे कदमो में आएगा
जब तू मेहनत से दिल लगाएगा.!!

motivational gulzar shayari

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा
वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा.!!

student motivational shayari in hindi

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे
तो समझ लेना जीत का जुनून सर पर सवार है..!

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होगा
उसी का विजन जमाने में बड़ा होगा.!!

Motivational shayari images

student success motivational shayari

जो परिश्रम करने से नही घबराता है वो
जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है..!!

जिसने मेहनत से दिल लगा लिया
उसने ही इस जमाने में
सफलता का झंडा गाड़ दिया..!!

motivational sad shayari

अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी..!

जिस इंसान में लड़ने की जिद होती है
उसी के कदमो में सफलता होती है..!

study motivation shayari

इतिहास जिसका बुरा होता है
ख्वाब उसी का जमाने में पूरा होता है..!

अपना पूरा समय खुद को
बेहतर बनाने में लगाओ
क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही
पैसो से बनने लगे है..!

2 line motivational shayari in hindi

जिसकी कांटों में भी चलने की जिद्द होती है
इस जमाने में उसी की तरक्की होती है..!

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो..!!!

Motivational shayari for friends

shayari motivation hindi

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है..!

हर छोटी कोशिश जिंदगी में बड़ी
सफलता का रास्ता खोलती है..!

2 line motivational shayari

जिस इंसान की सोच बड़ी होती है
उसी के सफर में परेशानियां खड़ी होती है..!

उम्मीद और विश्वास ही जिंदगी के आधार है
इनसे चलता इंसानियत का बाजार है..!

student motivational shayari

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है..!

खुद पर यकीन करना सीख लो जनाब
तुम्हारी तकदीर भी तुम्हारे कदमो में होगी..!

सफलता उसी इंसान को मिलती है
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है..!

सपने वह नही है जो हम नींद मे देखते है
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ाते है..!!!

Motivational shayari hd photo

hindi motivation shayari

इंसान कभी हार नही सकता
यदि वो अपने घमंड को मार दे तो..!

उठो जितना ऊपर उठना है पर
पैर जमीन पर टिकाए रखना..!

मोटिवेशन सक्सेस से नही
बल्कि फेलियर से आती है..!

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा जीने मे तूफान भी थम
जाते है जब आग लगी हो सीने मे!

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है..!!!


Final words on Motivational shayari


हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह motivational shayari पसंद आएगी। यदि यह शायरियां आपको जागरूक करने में मददगार साबित हुई है तो आप इन्हे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।