Army Shayari | 293+ इंडियन आर्मी पर शायरी {2024}

Army Shayari in Hindi : दोस्तो आज यह पोस्ट भारत माता के उन वीरो के लिए है। जो हमारी और देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम मे डालते है। एक सैनिक अपनी सरहद और हमारी रक्षा के लिए कितने बलिदान देता है, इसके लिए शब्द नही है। यहा आज की पोस्ट मे आर्मी शायरी से जुड़ी बेहतरीन शायरी आपको मिलेगी, जिसे पढ़कर आप मे देशभक्ति की भावना और मजबूत हो जाएगी।

तो इसी देशभक्ति के जज्बे को बनाए रखने के लिए आज हमने अपने प्रिय पाठकों के लिए सोल्जर शायरियां लेकर आए है, इसमें हम आपके साथ Attitude army shayari साझा कर रहे है। जिन्हें हम अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Army shayari

शौर्य साहस का तू चन्दन है
मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन है !

सीने में जिगर और हाथों में हथियार रखते है
दुश्मन को मार देने के लिए
हमारे सैनिक हमेशा तैयार रहते है..!!

तिरंगे की शान में वो जवान अब तैयार है
सरहद की रक्षा में हर मुश्किल से
लड़ने को तैयार है..!!

Army shayari

जनाब सर पर ताज ओर हाथों में जान होती है
गौर से देखो यारो ये वर्दी ही फौजी की शान होती है..!!

Army shayari48

तुम्हारी शौर्य गाथा सूर्य है आसमा हो तुम
हमारा साहस तुम हो ओर
हमारा अभिमान भी तुम.!!

Army shayari5

ऐ खाक-ए-वतन हम इस हद से भी गुजरेगे
मातृभूमि की रक्षा में हम तूफानो से भी लड़ेगे.!!

Army shayari

चाहता हूं मैं कि कुछ ऐसा कर जाऊं
लिपट कर तिरंगे में अपने घर जाऊं..!

Army shayari5

मातृभूमि की रक्षा हम दिन रात करते है
दुश्मनो के लिए हम जिगर में अंगार रखते है..!

Army shayari

है अभिमान भारत मां पर
छूटे ना तिरंगा हाथो से
फौजी हूं देश का मुकाबला करता हूं
बारूदो की बरसातो से..!

Army shayari in hindi

Army shayari2

मेरी जान से भी बढ़कर मेरा वतन है
रखूं सलामत इसको
यही मेरी देश के लिए कसम है..!

खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है वतन
की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है !

जिक्र अगर हीरो का होगा तो
नाम हिदुस्तान के वीरो का होगा !

आओ तिरंगे का सम्मान करे
शहीदो की शहादत याद करे !

वो जिंदगी ही क्या
जिसमे देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या
जो तिरंगे मे ना लिपटी हो!

बाजी तक लगा देते है
फौजी अपने जान की
जब बात चलती है
हिन्दुस्तान की !

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया !

Army shayari for boys

Army shayari3

पहन ली वर्दी मैंने अब यही मेरी पहचान है
ऐ गद्दारो यह बेशक तुम्हे लगे कपड़ा
लेकिन मेरे लिए यह अब मेरा ईमान है..!

आर्मी तो है देश की शान
जिन्दादिली है जिसकी पहचान !

वो नशा कहां तेरे बाबू सोना के प्यार मे
जो नशा है एक फौजी के किरदार मे !

इससे बड़ा कोई कर्म नही है
देश की हिफाजत से
बड़ा कोई धर्म नही है !

मेरी आन तिरंगा मेरी शान
तिरंगा इस तिरंगे को
शत-शत नमन !

देशप्रेम का दीपक यूँ
ही हम सबके
दिलो मे जलता रहे जब
तक जिए तब तक देश सेवा करे !

अगर अधर्मी सिर्फ़
समझाने से समझ जाते
तो बाँसुरी बजाने वाला
कभी महाभारत नही होने देता !

Army shayari two line

army status.jpg

सीमा नही बना करती है
काग़ज़ खीची लकीरो से
ये घटती-बढ़ती
रहती है वीरो की शमशीरो से !

शहीदो की चिताओं पर लगेगे हर बरस
मेले वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा !

वो जिन्दगी ही क्या जिसमे देश भक्ती ही न हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे से लिपटी न हो !

न झुकने दिया तिरंगे
को न युद्ध कभी ये हारे है
भारत माता तेरे वीरो ने
दुश्मन चुन चुन कर मारे है !

जिद्द पर अड़ जाए तो
रूख मोड़ दूँ तूफानो का
तुमने तेवर कहॉ देखे है
अभी तिरंगे के दिवानो का !

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !

वतन की मोहब्बत
मे खुद को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए
शर्त मौत से लगाये बैठे है !

हौसला बारूद रखते है
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते है
हस्ती तक मिटा दे दुश्मन की
हम फौजी है फैलादी जूनून रखते है !

Army love shayari

army girl shayari

अनेकता मे एकता भारत
की शान है इसलिए मेरा भारत महान है
भारतीय होने पर मुझे गर्व है !

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है !

सर्द है राते मुस्तैद है आँखे जब भी मिलता है वक्त
कर लेता हूँ अपनी डायरी मे फौजी दिल की बाते !

देशभक्ति की मेहक अब मेरे कपड़ो से आने लगी है
अब तो मेरी धड़कन भी जयहिन्द गाने लगी है !

नही आसान है यारो फौजी होना दुसरो
की सलामती को अपना सब कुछ खोना !

खून से खेलेगे होली अगर वतन मुश्किल मे है
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मे है !

या तो मै तिरंगा फहरा के आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा

ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा अगर हिन्दुस्तान
पर नजर भी उठी तो लाहौर भी छीन लूंगा!

Army desh bhakti shayari

indian army shayari in english

दूध मागोगे तो खीर देगे
कश्मीर मांगोगे तो चिर देगे !

आसान नही है फौजी बनना रगो मे
जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है !

पाना है जो मुकाम वो
मुकाम अभी बाकी है
करना है एक काम जो
सरहद के नाम अभी बाकी है!

किसने कहा की FOGG चल
रहा है T.V खोल कर देखो
Indian Army का खौफ चल रहा है !


Final words on Army shayari


आशा करती हूं कि आपको हमारी टीम द्वारा लिखी गई आज की नई पोस्ट army shayari आप सभी को पसंद आई होगी। यदि यह शायरियां आपके दिल को छू गई है तो आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।