Facebook Shayari : नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है। यह पोस्ट खास उन लोगों के लिए है जो फेसबुक, व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूज करते हैं, और इन प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ फेसबुक शेरो शायरी का कलेक्शन शेयर करना चाहते है।
इसलिए हम आपके साथ आज फेसबुक शायरी की मदद से Facebook shayari for friend का बेहतरीन कलेक्शन साझा कर रहे है। आप इन्हे अंत तक पढ़िए। और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
Facebook shayari
फेसबुक की दुनिया में, हर पल है मिलान
दिल की बातें कहने का, यहाँ है बेहतरीन मौका..!!
दोस्तों के साथ संग जीने का, यहीं है असली मज़ा,
फेसबुक पर बिताया हर पल, ख़ास है हर एक चुनौती और साथी..!!
हजारो ख्वाहिशे कुछ यूंही दम तोड़ गयी
जिंदगी की कोरी किताब पर
एक कलम छोड़ गयी.!!
उम्मीद का मकान मैंने
अपनो के आगे ढलते देखा है
मैंने अपनो को
गैरो से मिलते देखा है.!!
फेसबुक का आज के
जमाने में बड़ा ही क्रेज है
युवाओ की जिंदगी पर
इसका गजब का स्वैग है..!
फेसबुक की दुनिया में तरह तरह के लोग है
करते है फरेब और बनते दिल के दोस्त है..!
फेसबुक ने ही जमाने को
चैटिंग करना सिखाया
अनजान लोगो से दोस्ती करना सिखाया..!
Facebook shayari in hindi
अल्फाज को हमेशा
आराम से पेश कीजिए जनाब
नही तो जिंदगी में दिल के
रिश्ते टूटते नजर आएंगे..!
तेरा मुझको पीछे
मुड़ कर देखना अच्छा लगा
तेरे रुख पर मोहब्बत
को देखना अच्छा लगा..!
तू जिसे अपना समझता है
उसे दूर जाना बाकी है
तू अकेला हो जाएगा वो
दिन अभी आना बाकी है..!
मोहब्बत उसे भी है पर
वो मेरा होने से डरता है ना जाने
क्यो वो मुझे खोने से डरता है..!
बरसो की मोहब्बत को
भूलना नामुमकिन था
एक दिन तेरी तस्वीर को
सपनो में कैद कर लिया..!
एक उसकी आंखें है एक
उसके चेहरे का निखार
उसकी मुस्कान लगती
सावन की पहली फुहार है..!
तुम्हारी याद आना लाजमी है
लेकिन वक्त मेरा इश्क
के मुनासिब नही है..!
सच्चा मित्र हृदय की
हर सांस पहचान लेता है
वो गहरे अंतर्मन में छिपे
आंसुओं को भी तलाश लेता है..!
जब-जब ख्वाबों में तुम्हे सोचा
महक उठते हैं मेरे लफ्ज
दिल के एहसासों में डूबी हुई
वो एक नब्ज हो तुम..!
तारो से भरी रात चाहिए
जुबां पर मेरा नाम चाहिए
हाथों में तेरा हाथ चाहिए
तुझे पाने की दुआ चाहिए..!
गैरों में अपने बसते है
पुरानी यादे कच्चे रास्ते हैं
कभी बैठना पीपल की छांव में
सुकून मिलेगा हर एक गांव में..!
Facebook shayari two line
ये ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई
न जाने ये मोहब्बत क्यूँ तुमसे जुड़ गई !
वो लफ्ज कहां से लाऊं जो
तेरे दिल को मोम कर दे मेरा
वजूद निकल रहा है तेरी बेरुखी से..!
इन सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है
इन लवो को सिर्फ तेरी प्यास है!
मुझे बनाकर खुदा भी सोच मे पड़ गया होगा
की इस बादशाह के लिए बेगम कैसी बनाऊ !
बात मुक्कदर पे आ के रुकी है
वर्ना कोई कसर तो न
छोड़ी थी तुझे चाहने में !
तू मिले या न मिले ज़िंदगी मे मुझे
मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है !
मेरी किस्मत की लकीरो का तुम ताज बन जाओ
कल की बात छोड़ो तुम मेरे आज बन जाओ !
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए
धड़के नही वो ऐटिटूड ही क्या
जो किसी को खटके नही !
Facebook sad shayari
तेरे साथ रंगो से भरा है मेरा ये संसार
तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार !
उसने हर नशा सामने
लाकर रख दिया और कहा
सबसे बुरी लत कौन सी है
मैने कहा तेरे प्यार की !
मोहब्बत करो हमसे बहुत ख़ास है हम
दुश्मनी करोगे तो तुम्हारे बाप है हम !
तेरा मेरा रिश्ता भी कागज और कलम सा
है जब भी मिलते है गैरो की बातें करते है !
आग लगी दिल मे जब वो खफ़ा हुए
एहसास हुआ तब जब वो जुदा हुए !
अब तो मेरा ही मुझ पर कोई ज़ोर न रहा
न जाने कैसे तेरी हुकूमत मेरे दिल पे हो गई !
मौसम की तरह तुम बदल गए
फसल की तरह मैं बरबाद हो गयी !
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ खुश रखे ख़ुदा उसको !
Facebook shayari attitude
हुस्न मे नाज था नजाकत थी इश्क मे अहसास था
वो जमाने भी क्या जमाने थे प्यार करना भी एक इबादत थी !
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कही आस पास है !
आज कल वो हमसे डिजिटल
नफरत करते है हमे ऑनलाइन
देखते ही ऑफलाइन हो जाते है !
हम भी दरिया है हमे अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे रास्ता हो जाएगा
बेवफा लोग बढ़ रहे है धीरे धीरे
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए!
भूकंप से डर नही लगता
साहिब डर तो सिर्फ
इस बात का है की कही
Jio के Tower ना गिर जाए !
आँखे थक गई है आसमान को
देखते देखते पर वो तारा नही
टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!
दूसरो के शिकार को चाटने
का काम गीदड़ करते है मै वो
शेर हूँ जिसने जंगल म कदम
रखा तो कोई परिंदा पर
मारने की हिम्मत नही करता !
Final words on Facebook shayari
आशा करता हूं कि आप सभी दोस्तो को हमारी आज की पोस्ट facebook shayari पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई। यह शानदार शायरियां पसंद आई है। तो आप इन शायरियों को व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा सकते है। दोस्तों आप हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर भी फॉलो कर सकते है।