Sad Shayari in Hindi : दोस्तो जब हम किसी इंसान से बेइंतहा मोहब्बत करते है, तो हम उसे अपने आसपास महसूस करते है। ऐसा लगता है कि वो इंसान जिसे हम प्यार करते है। वो हमारे लिये सब कुछ ही है लेकिन किन्ही कारणो से जब वो इंसान हमसे दूर होने लगता है, तो हम दुखी होने लगते है।
तो इसलिए अगर आप भी इसी प्रकार की शायरी की तलाश में मेरी इस पोस्ट पर आए है। तो आपको यहां एक से बढ़कर एक Sad shayari for girls पढ़ने को मिलेगी। आप इन शायरियो को पढ़कर अपनी बेवफा पार्टनर के साथ अपने दर्द को महसूस कीजिए।
Sad shayari
जिंदगी ने इस कदर दर्द दिए है
कि हम मुस्कुराना ही भूल गए है..!!!

तुमने कभी हमारी क़ीमत नही समझी
बेवफा हो गए अब याद भी नही आती..!!!

तेरी यादों में खोकर हमने अपना वक़्त बर्बाद किया
तू जो था उसने हमें कभी प्यार नज़रों से नही निभाया..!!!
तुमसे बिछड़ने के बाद
ज़िन्दगी में कोई रंग नही रहा
तुम्हारे बिना दुनिया सुनी सी लगती है..!!!
किसी से इतनी मोहब्बत भी मत करो तुम
की दिल टूटने पर तुम जी भी ना पाओ..!!!
मेरे दिल की तड़प को कौन समझे
तेरे बिना हर खुशी बस एक सजा है..!!!
तेरे साथ जीने की ख्वाहिश अब दम तोड़ने लगी है
जब से वो बेवफा किसी और से मिलने लगी है..!!!
जिनसे थी उम्मीद उन्होने ही धोखा दिया है
दिल तोड़ कर हमको मौत की
तनहाई में छोड़ दिया है..!!!
दिल तोड़ कर तो अंजाम से दूर हो गयी है
हमें अकेला छोड़कर गम थम गयी है..!!
टूटा जब ये दिल तो तेरी यादों का आईना बन गया
ये मजनू पहले जिंदा था अब मुर्दा बन गया..!!!
तुम्हे पाने की हर कोशिश की मैंने काश
तुमने भी इंतजार किया होता मेरी चाहत का..!!
ये मोहब्बत के रास्ते बहुत ही अजीब होते है
एक पल खुशियों की चमक तो
दूसरे पल गम के धूप होते है…!!!
Sad shayari in hindi
उनकी चाहत में हम कुछ इस कदर मगरूर हो गए
वो हमें धोखा देकर किसी और से दिल जोड़ गए..!!
ओ बेवफा इस कदर करती थी हमसे प्यार
दिल तोड़ कर हमें अकेला कर गयी यार..!!
प्यार में मिले दर्द को बस यूं ही सहती गई
तेरी जुदाई में मैं गम और आंसु पीती गई..!
उसे शख्स ने मेरा दिल
ये कहकर वापस कर दिया
ओर कहां कि दूसरा दीजिए ये तो टूटा हुआ है..!!
ख्वाहिश नहीं रही जिंदगी हसीन होने की अब
जिंदगी किसी की भी तरह गुजरे बस गुजर जाए..!!
प्यार के दर्द में कितने
ही आशिक दफन हो गए
जमाने के सितम से कई दिल टूट गए..!
तुम्हे खोने का डर था इस दिल में
इसलिए खो दिया
चाहत होती है अगर तुमने
तो तुम हमें ढूंढ लेते..!!
जिसे देखे बिना कभी मन नही लगता था
आज उसे देखने को दिल ही नही करता..!
Two line sad shayari
अब मेरे पास तुम्हारा बचा ही क्या है ए बेवफा
कुछ तस्वीरे है जो मुझसे बात भी नही करती..!!
दिन तो काट लेते है मगर राते नही
मुलाकाते भूल जाते है पर बाते नही
कैसे समझाऊं इस टूटे दिल को
की जो चले जाते है वो कभी आते नही..!!
दर्द देने का अंदाज कुछ ऐसा है
दिल तोड़ कर पूछते है वो हाल कैसा है
किसी से क्या गिला करे यारों
यहां तो जमाने का मिजाज एक जैसा है..!!
जहां कत्ल लफ्जो से ही हो जाए
वहां हथियार उठाने की क्या जरूरत..!
ये इश्क है जनाब जान लेकर ही दम लेता है
जो करता है बेइंतहा मोहब्बत उसी का खून पीता है..!!
कोशिश ही नही हो पाई मुझसे
हर एक बार में ढलती रही
ढलकर यूं ही बुझती रही तेरे मोहब्बत के गम में..!!
यादें आंसू बनकर आंखों से छलक जाती है
जब जब मुझे तेरी बेवफाई याद आती है..!!
जो शख्स आपको सिर्फ बहाने दे ऐसे
शख्स को अपनी जिंदगी से दूर जाने दे..!!
Sad shayari for boys
ये कैसी सजा दिया आपने हमें इश्क की
जुदा होते हुये भी जी नही पा रहे हम..!!
चंद ख्वाहिशों को पाने के लिए
लोग कितने अनमोल रिश्ते को तोड़ जाते है
ओर खुशियों से मुंह मोड़ कर तनहाई में खुद को छोड़ जाते है..!!
वो हमें अपना मानते थे मगर
अपनी जरूरत ओर मतलब के अनुसार..!!
इतने तो आईने भी नही होगे घर में मेरे
जितने चेहरे पहनकर हर रोज उतार देता हूं मैं..!!
जनाब अपने ही अपनों को दर्द देते है
गैरों की अब जरूरत ही नही पड़ती..!!
कुछ रिश्ते टूट जाते है पर
यादें हमेशा सताती रहती है..!
मैं वो सितारा हूं जो तुम्हारी ख्वाहिश
पूरी करने के लिए खुद ही टूट गया..!
तेरे बिना इस दिल में तन्हाई बसती है
तेरे जाने से ही मेरी धड़कन रूकती है..!
Sad shayari for boyfriend
टूट चुकी हूं मैं तेरी मोहब्बत की बेवफाई में
अब ना ही तेरे लौटने की आस है
ओर ना ही जीने की प्यास.!!
तुम्हारा इश्क भी बिकाऊ
सा लग रहा है अब
जिसे देखो वही बोली लगाते
नजर आ रहा है अब.!!
वफा की उम्मीद थी जिससे
उसने ही बेवफा का नाम
देकर ठुकराया है हमे.!!
तेरे प्यार के रंग से वाकिफ हूं मैं
तू उदास भी होती है तो
आंखें मेरी नम होती है.!!
ढूंढता रहा है इश्क को
दिल की गहराई में
पर मिला कमबख्त मुझे
सिर्फ गम की रुसवाई में.!!
तुम्हे याद करते करते
मैं खुद ही टूट गयी
तेरी चाहत में मैं तन्हा हो गयी.!!
तेरे इंतजार में हम यूं ही राहो में चलते रहे
तेरे इश्क में हम गम और आंसू पीते रहे..!
मैं टूटे ख्वाब लेकर इन तन्हा रातो में चलता गया
तेरी मोहब्बत के दर्द में यह दिल टूटा चला गया !!
Sad shayari for girlfriend
जिसके पास दूसरा ऑप्शन होता है
वो क्या जाने की रिश्तो की
अहमियत क्या होती है..!!
ना जाने कैसी नज़र लगी
है जमाने की वजह ही नही
मिल रही मुस्कुराने की !
होठो पे उल्फत के फ़साने
नही आते जो बीत गए
फिर वो ज़माने नही आते !
दुश्मन भी दुआ देते है मेरी
फितरत ऐसी है अपने ही दगा
देते है मेरी किस्मत ऐसी है !
बुझ जाएगी समाये
तो अब किसे गम है
वैसे भी जिंदगी में
मेरे रोशनी ही कहां थी..!
तेरा दिल जब भी कोई दुखायेगा
याद तुझको मेरा प्यार आएगा !
मेरे दिल में अपनी जगह बना कर
तूने ही मेरे दिल से जुदाई
की बगावत कर ली..!
कितनी गलतफहमी में जी रहा था
मैं धोखा खाकर भी उसी
के बारे में लिख रहा हूं मैं..!
Sad shayari images
इस फरेबी दुनिया में कौन किसका होता है
जिस पर करो भरोसा
वही दिल तोड़ कर गम देता है..!!
गिरना था आपको तो सौ मुकाम थे यह
क्या किया कि निगाहो से ही गिर गए !
कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई
सफाई नही देगे साए की तरह रहेगे
तेरे साथ पर दिखाई नही देगे !.
पुरानी कलम को एक नया
मोड़ दिया है मैने तुम पर
लिखना छोड़ दिया है !
सोचा नही था जिंदगी मे ऐसे
भी फसाने होगे रोना भी जरूरी
होगा और आसूं भी छुपाने होगे !
ऐसा नही कि दिल मे तेरी
तस्वीर नही थी बस हाथो मे
तेरे नाम की लकीर नही थी !
ऐसे रूठ गए हैं हमसे हमारे अपने
जैसे दुनिया में सबसे बुरे हम ही हैं..!!
ये जानकर बहुत दर्द होता है कि
कोई आपके लिए रात भर जागता है
तो कोई चैन की नींद सोता है.!!
Sad shayari for whatsapp
तुम्हारा प्यार भी बिकाऊ सा लग रहा है अब
जिसे देखो वही तुमसे नैन लड़ा रहा है अब..!!
रखे है दिल में हमने बड़े एहतराम से
जो गम दिये है तुमने इश्क के नाम से.!!
सांस लेना तो हर किसी को आता है जनाब
मगर खुल कर जीना यहां कौन जानता है.!!
जनाब कोई डोर खोल दो इन उलझे रिश्तो
की मेरी जिंदगी में ये जहर घोल रही है.!!
अब खुद से ही नफरत मुझको होती है
तेरी रुसवाई देखकर मेरी आंखें रोती है.!!
आज मूड इतना खराब है
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं
ओर कभी वापस ना आऊं.!!
किस्मत के मारे है हम मोहब्बत में हारे है
कुछ ख्वाहिशें हो तो मांग लेना
क्योकि आसमा से टूटते तारे है हम.!!
कभी किया नही महसूस तुमने हमे
वरना दिल के बेहद करीब थे हम तुम्हारे.!!
Sad shayari for girls
आंखों का पानी ओर दिल की कहानी
जनाब ओर कोई नही समझ सकता.!
दिल से रोई पर
होठों से मुस्कुराए बैठी हूं
इश्क के गम
आंखों में छुपाए बैठी हूं..!
इस जमाने में कोई भी शख्स
मुझे वफादार नही मिला
जिससे की मोहब्बत
वही शख्स गद्दार निकला..!
जख्म जो लगे है दिल पर
उन्हे भरने को कहते हो
तुम मुझसे जिंदगी
इश्क करने को कहते हो..!
अजीब है किस्मत भी मेरी
लिखने बैठता हूं जो तेरी कहानी
तो आंखों में नमी नजर आती है..!
उस जलते दीप से
उम्मीद ही क्या करना
जो एक हवा के
झोंके से बुझ जाए..!
जिस तरह की
मोहब्बत हम कर रहे थे
वो एक खता थी यह
बात हमे तब कहां पता थी..!
क्या पता था कि किसको
कि ऐसा हादसा हो जाएगा
जिसको सब कहते थे पत्थर वो
इश्कबाज मेरे जाने से बिखर जाएगा..!
Sad shayari hd photo
सारी दुनिया को छोड़कर
जिसको मैंने अपनाया उसी
शख्स ने इस दिल को तड़पाया.!!
तेरे प्यार में सारे समझौते मैंने ही किए
तुम तो समझदार बनकर
बड़ी आसानी से हमसे दूर हो गए.!!
रब से एक ही गुजारिश है मेरी
जिसको हमारी फिक्र ना हो
उसका हमसे कभी जिक्र ना हो.!!
खुद को खोकर हमे क्या पाना था
एक ना एक दिन तो हमे
इश्क में बिखर जाना था.!!
जनाब मैंने तो उसे भी बदलते देखा है जो
मुझे हर पल अपना दिलबर मानती थी.!!
सुकून की बाते तो
बस इश्क करने वाले ही जाने
हम तो इश्क में तड़पाए गए आशिक है..!
कर के बेचैन मुझे फिर मेरा
हाल ना पूछा उसने नजरे फेर
ली मैने भी सवाल ना पूछा !
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा
जमाना मेरी यही एक तमन्ना
और तेरा यही एक बहाना..!!!
Final words on Sad shayari
आप सभी साथियों का हमारी आज की पोस्ट sad shayari पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आशा करते हैं कि हमारी टीम द्वारा लिखी गई यह शायरियां आपको पसंद आई होगी। दोस्तों हम इस ब्लॉग पर रोज नई नई शायरियां और HD इमेजेस शेयर करते रहते हैं।