Romantic Shayari in Hindi : दोस्तो जहां सच्चा प्यार होता है वहां रोमांस अपने आप अपनी जगह बना लेता है। इसके साथ ही अगर आप कभी-कभी अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक शायरी साझा करे तो माहौल और भी रंगीन हो जाता है। रोमांस जिंदगी को खुशनुमा और आरामदायक बनाता है।
तो इसलिए अपने प्यार को रोमांटिक फील करवाने के लिए आप आज की इस पोस्ट का सहारा ले सकते है। यहां पर लिखी गयी ये Famous romantic shayari शायरियां आपको और आपके पार्टनर को बेहद पसंद आएंगी।
Romantic shayari
तुम्हारी बाहों में सुकून मिलता है
जैसे सारी दुनिया थम सी गई हो..!!!
सपनों की दुनिया में खो जाना है मुझे
तेरे प्यार की हकीकत को निभाना है मुझे..!!!
तेरी सुनहरी जुल्फों में खोना चाहता हूं
ए जानेमन मैं तेरेदिल में मैं बसना चाहता हूं..!!!
शाम का मौसम हो नदी का किनारा हो
आपके हाथ में जानेमन दिल हमारा हो..!!!
तेरे ख्वाबों में खोया रहता हूं मैं
तेरी बातों से खुद को भुला देता हूं..!!!
कैसे बयां करें सादगी अपनी महबूबा की
वो पगली मुझ पर जान छिड़कती थी..!!!
रोमांटिक अंदाज में हम अपने प्यार का इजहार जताएंगे
गुलाब देकर अपने महबूब को अपना बनाएंगे..!!
रोमांटिक अंदाज में अपने प्यार का इजहार जताएंगे
गमों को दूर और खुशियों को पास लाऐगे..!!
तेरे प्यार में मेरी बेखुदी दिल की गहराइयों में,
तेरी यादों का सफर, लम्हों की तन्हाइयों में..!!!
रोमांटिक अंदाज ही सच्चे प्रेम का आधार है
इसी से चलता रिलेशनशिप का व्यापार है..!!
दिल में इश्क और होठों पर इंतजार लिए बैठे है
हम आपसे बेपनाह प्यार कर बैठे है..!!!
Romantic shayari in hindi
तुमसे दूर जाना हमें मंजूर नही
तुम हमारी जिंदगी और धड़कन में बसे हो..!!
तुम मेरी किस्मत की लकीरो
की दुआ बन जाओ मे तेरी
मोहब्बत का हमदर्द बन जाऊं !
तुम्हारी बाहो में लिपट कर सोने के बाद
कैसे जागु मैं तुझ में खोने के बाद..!
कभी देखा है तुमने कितना प्यारा लगता है
भरी भरी आंखों से मुस्कुराते हुए
तुम्हे सोचना अच्छा लगता है..!!
दिल का दूरियों से कोई रास्ता नही होता
जो खास होते है वो हमेशा ही
दिल के पास होते है..!!
सुंदर विचार ओर विश्वास जिस रिश्ते में होता है
उनका मोहब्बत करने का अंदाज रोमांटिक होता है..!!
उनकी मर्जी को हम अपनी तकदीर बना चुके है
वो इतने अच्छे है कि हम उन्हे
अपना महबूब बना चुके है..!!
बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे ये अब हम जानने लगे है
जब से तेरे कातिल नैना मेरे दिल को धड़काने लगे है..!!
Romantic shayari two line
तेरे हंसते हुए चेहरे पर मेरी मोहब्बत का नूर छाया है
इसीलिये ये दीवाना आज तुमसे मिलने आया है..!!
एक अनजाने शख्स से हमें इकरार होने लगा है
जाने क्यो उस अजनबी के लिये
ये दिल बेकरार होने लगा..!!
मेरा इश्क तेरी आंखों में बसता है
इसीलिए तो जानेमन तेरी
मोहब्बत में ये दीवाना रमता है..!!
सुन पागल मेरी एक बात याद रखना
मैं सबको भूल सकता हूं पर तुम्हे नही..!!
ना ही मैं इजहार ना ही तेरा इंतजार करूंगी
मगर तेरे इश्क के जुनून में मैं हद पार करूंगी..!!
रोमांटिक अंदाज में
हम तुमसे इश्क फरमाएंगे
दूर जायेगे मगर हमेशा तुम्हारे पास रहेंगे..!!
ये प्यार यूं ही तो नही गहरा हुआ है
दूरियों ने तुझे खुदा ओर मुझे जुदा किया है..!!
मैं खुद के लिए बहुत लापरवाह हूं
मगर तुम्हारी मोहब्बत की
मैं कद्र करता हूं..!!
Romantic shayari for wife
बंद है आंखें मगर पलकों पर अश्क जिंदा है
बुझी है सांसे मगर
दिल में अभी भी तेरी मोहब्बत जिंदा है.!!
वो खुद ब खुद सड़क
पर आएंगे दीदार को
मेरे उन्हे पता तो चलने
दो कि हम आये है.!!
ये प्यार तुमसे यूं ही
तो नही रूहानी हुआ है
तेरी कातिल नजरों
ने मेरे दिल को छुआ है.!!
जनाब मेरी बेरंग सी
जिंदगी में उजाला हो तुम
इस दीवाने की आशिकी हो तुम.!!
दो दिल जब एक दूसरे से मिलते है
तो फिर दिल के बागो में प्यार
के फूल खिलते है.!!
जिससे मिलने के बाद
जीने की उम्मीद बढ़ जाए
मेरी लिए ऐसी मोहब्बत हो तुम.!!
कि है मोहब्बत आपसे तो दिल से निभाएंगे
छीनकर उदासी तेरे चेहरे की
मुस्कुराहट हम लाएंगे.!!
हम प्यार भी बेइंतहा करेगे अगर
तुम साथ निभाने का वादा करो.!!
Romantic love shayari
इंकार करते-करते मैं तुमसे इजहार कर बैठी
मैं तुमसे नही तुम्हारी रूह से प्यार कर बैठी.!!
रोमांटिक अंदाज में
मैं तुमसे चाहत का इकरार करूंगा
भरी महफिल में मैं अपनी
मोहब्बत का इजहार करूंगा..!
तेरी तिरछी नजर इस दिल को घायल कर गयी
देखा जब चेहरा तेरा तो मेरी सांसे थम गयी.!!
जिस रिश्ते में प्यार के साथ
वक्त का भी ख्याल होता है
उसी रिश्ते में इश्क का एहसास होता है.!!
तुम मेरी जिंदगी मे चमकते
सितारे हो तुम मेरी मोहब्बत
का एक खूबसूरत लम्हा हो !
मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम
मेरे दिल के अरमान हो तुम
मेरी जिंदगी मेरी पहचान हो तुम !
तुमसे दिल्लगी कुछ इस कदर होने लगी है
जैसे ये चांदनी बादलों में खोने लगी है.!!
तू जान है मेरी इसमें कोई शक नही
तेरे सिवा मुझ पर किसी और का हक नही.!!
Romantic ishq par shayari
तुम्हारे चेहरे का नूर मेरी आंखों में बसा है
इसीलिए तो ये दीवाना तेरे दिल में बसा है.!!
वो किसी और से करे बात
तो दिल जलता है पहली मोहब्बत है
जनाब इतना शक तो बनता है..!
तेरे मेरे इश्क का रंग इतना
गहरा है यही देख कर जमाने
का हम दोनो पर पहरा है !
तुम मेरी जिंदगी का फरमान है
तुम मेरी आंखो का ख्वाब हो तुम
मेरी धड़कते दिल की आवाज हो !
तुम्हारी जुल्फों में
हम इस कदर खोने लगे है
जैसे बसंत में फूल खिलने लगे है.!!
जिंदगी में बस एक ही चाहत है
की तुम मेरी जगह किसी को ना देना.!!
इश्क सिर्फ सूरत से हो यह
भी भला कोई उसूल है
महज आंखे हसीन हो तो
फिर मुझे सारी शर्ते कुबूल है..!
वो प्यार ही क्या जिसमे लड़ाई ना हो
वह बेवफाई ही क्या जिसमे जुदाई ना हो !
Romantic shayari for girlfriend
वो खुद ब खुद सड़क पर आ जाएंगे
दीदार को मेरे
उन्हे पता तो चलने दो कि हम आए है.!!
विश्वास बनके तुम मेरी जिंदगी में आये हो
ख्वाब बनके इन आंखों में समाये हो..!
अगर वो हीरा है तो उसे
चमकना भी चाहिए
अगर किसी से इश्क है
तो दिखाना भी चाहिए..!
मीठी सी बाते करके वो
हमे अपने प्यार में फसा देता है
इसी अंदाज से हर बार
वो मेरा दिल चुरा लेता है..!
तेरे इश्क को मेरे दिल का सहारा चाहिए
आशिकी को तो बस एक इशारा चाहिए.!!
वो शाम बड़ी हसीन हो जाए
जब तुम मेरी बाहो में आ जाए..!
तकिए को अनदेखा कर
वो हमारे कंधे पर आराम
फरमाया करती है इसी अंदाज
से वो हमसे इश्क जताया करती है..!
मिलकर भी उनसे मिल ना सके
नजरो को नजरो से मिला ना सके
दीदार तो हुआ उनका पर बात ना कर सके..!
Romantic shayari for boyfriend
तेरे इश्क का फितूर आंखों में छाने लगा है
तुझे देखकर ये दिल दीवाना होने लगा है..!
लगाकर तुम्हे सीने से
हद से गुजर जाना है आपकी
मोहब्बत मे मुझे डूब जाना है !
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे
तकरार ना हो वो प्यार ही
क्या जिसमे इकरार ना हो !
तू ही है जिंदगी मेरी तू ही मेरी
जान है तू ही मोहब्बत मेरी
तू ही मेरे सारे अरमान है !
चेहरे की मुस्कान हो तुम
दिल की धड़कन हो तुम
गम मे ख़ुशी का एहसास हो तुम
तभी तो मेरे लिए खास हो तुम !
ना इश्क की चाहत ना
ख्वाबो की फरमाइश
आप हमेशा मेरे दिल मै
रहो यही मेरी फरमाइश !
तुम मुझे देखते रहो दिल को
करार आएगा जितना देखोगे
तुम हमे उतना ही प्यार आएगा !
मेरी हिचकियां तेरे इश्क की गवाह
है मुझे तुमसे मोहब्बत बेपनाह है!
Romantic shayari hd images
तेरी धड़कन ही जिंदगी
का किस्सा है मेरा तू ही
मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है !
तुझे तेरे कदमो की आहट
से पहचानते है तेरी मोहब्बत
को काशी और प्रयाग मानते है !
तेरी बाहो मे हसीन पल बीत
जाए मै तेरे इश्क मे हद से गुजर
जाऊं और वक़्त ठहर जाए !
आपकी चाहत मे फिदा होना
तो एक बहाना था मुझे तो
आपके दिल मे जगह बनाना था !
तुम मेरी जिंदगी मे चमकते
सितारे हो तुम मेरी मोहब्बत
का एक खूबसूरत लम्हा हो !
मेरे आंखो के ख्वाब हो तुम
मेरे दिल के अरमान हो तुम
मेरी जिंदगी मेरी पहचान हो तुम..!!!
Final words on Romantic shayari
हम आशा करते हैं कि आप सभी दोस्तों को हमारी आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट romantic shayari आपके दिल को छू गई होगी तो यदि यह शायरियां आपको पसंद आई है तो इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।