199+ Travel Shayari | Safar Shayari | सफर शायरी [2024]

Travel shayari : “सफ़र” का असली मतलब तो वे ही जानते हैं। इसका मतलब सिर्फ एक शहर से दूसरे शहर, एक देश से दूसरे देश की यात्रा करना नही है। मुझे लगता है कि इसका मतलब है कि हम कैसे रहते हैं, हम कैसे समस्याओं से निपटते हैं, अनुभव प्राप्त करते हैं, साथ ही दुनिया की खोज कैसे करते हैं, हम खुद को कैसे तलाशते है। यहाँ कुछ बेहतरीन सफ़र शायरी केवल आपके लिए एकत्र की गई है।

आज की इस विशेष पोस्ट में हम आपके लिये लाये है सफर से जुड़ी खास शायरियाँ, जीवन की इस यात्रा में हम कई लोगों से मिलते है जीवन भी एक अनोखा सफर है हम ता उम्र जीवन के अंजाने रास्ते पर चलते रहते हैं। साथियों इस पोस्ट में हमने आपके लिए सफ़र पर शायरी, Travel Status In Hindi With Images साथ साझा कर रहे है।

Travel shayari

जिनकी खुशी के लिए मैं हर गम सहती गई
उसने ही दिल तोड़ कर मुझे अकेला कर दिया..!!!

आओ दोस्तों जिंदगी को एक नया अनुभव लेते है
जमाने की भीड़ में चलो दोस्तों सफर करते है..!!

मंजिलें इस इंसान को मिलती है
जो अपने सफ़र की शुरुआत
उम्मीद और विश्वास करते है..!!!

ये यारो जब भी सफर करो दिल से करो
सफर से खूबसूरत कोई यादें नही होती
अच्छी यादों से बेहतर कोई जिंदगी नही होती..!!

 Travel shayari

हिम्मत और जिद्द
देख में कितनी रखता हूं
कठिन परिस्थितियो में
भी मैं सफर करता हूं.!!

Travel shayari68

सफर करके ही जीवन में
तनाव को कम करते है
यही मन और दिल को सुकून देते है.!!

 Travel shayari

जिंदगी की तरह ये
वादियां भी कितनी
हसीन है आसमान नीला
और जमीन रंगीन है..!

Travel Shayari2

पांव जमीन पर थे आसमान
नजर में रहा निकला था
मंजिल के लिए लेकिन
उम्र भर सफ़र में रहा..!

ऐ मुसाफिर यू झूठी आस ना कर
तू इतनी शिद्दत से फरियाद ना कर..!

कोई कहता है मैं कातिल हूं
कोई कहता मैं काफिर हूं
वक्त की नजरों मे से मुसाफिर हूं
बस जिंदगी मैं खुद के काबिल हूं,.!

जिंदगी एक ऐसा सफर है
जिसमें रुकावटें भी है और संघर्ष भी
खुशियां भी हैं और गम भी..!

हर मंजिल की एक पहचान होती है
और हर सफ़र की एक कहानी !

Travel shayari in hindi

travel shayari

मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती हैं!

ज़िन्दगी के सफर में सफर करते
रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।

मेरी हर मंजिल एक नए सफ़र का आग़ाज़ होती है!

सैर कर दुनीया की गालिब जिन्दगानी फिर कहा
जिन्दगानी गर रही तो नौजवानी फिर कहा!

ये जहान जहाँ तक भी फैला हुआ है मैं वहां तक
जाकर अपने हाथों को फैलाना चाहता हूँ।

ना मंजिलों के लिएए ना ही रास्तों के लिए
मेरा ये सफर है एखुद से खुद की पहचान के लिए!

मुझे ख़बर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफ़र में रहा!

हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का
इंतज़ार नहीं कर रहा
खुश होने के लिए कुछ सफर का
मज़ा भी जी भर कर ले रहे हैं।

Travel shayari for boys

hum the aise safar pe chale

कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है!

सफर में संभल कर चलने वाले काफी मिल
जाएंगे मैं तो इन सड़कों पर दौड़ना चाहता हूँ।

समुंदर की लहरें वो ताज़ी हवाएँ
रेत की नमी वो पेड़ वो ज़मीन
सब मुझे अपने घर बुला रहे है!

एक सफ़र वो है जिस में
पाँव नहीं दिल दुखता है!

इंसान के यात्रा करने के जुनून ने ही उसे चांद तक पहुंचा दिया।

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं
हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है!

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई!

किसी को मंज़िल की भूख है तो किसी को पैसों की
प्यास है पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है।

Shayari on Travel

safar me dhoop to hogi poem

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से
अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो!

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले
अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं!

मैं अकेला ही चला था जानिब ए मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया!

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!

Travel shayari for girls

saath quotes in hindi

कहीं जाना चाहते हैं तो आज चले जाए क्यूंकि
किसी ने सच ही कहा है क्या पता कल हो ना हो।

निर्वाण हमें यूँ ही नहीं मिलता
हमें उस तक का सफर तय करना होता है!

पहाड़ों के बीच ऐशो.आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती
मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है।

घूमना है मुझे ये सारा जहां तुम्हे अपने साथ लेके
बनानी हैं बहुत सी यादें हाथों में तुम्हारा हाथ लेके!

मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में
रखना तू सबरए मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र!

वो मंज़िल खूबसूरत नहीं लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।

safar status in hindi

एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम
जो दुरी खुद से हैए उसे खत्म करने के लिए!

ज़िन्दगी एक सफर है यहाँ घूमना फिरना ज़रूरी है।

उठ के ऊपर अपनी आदतों से
शुरू करो एक नया सफ़रनामा!

रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा!

उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है जिसका साथी सफर है।

बहुत हो गया काम काज
चलो दोस्तों चलते हैं!

Travel shayari images

akhri safar shayari

ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।

सफर से लौटने पर घरए कमरा बिस्तर तकिया सब
वही रहते हैं अगर कुछ बदलता है तो वो होते हैं हम!

इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये!

ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में कैद कर लो
इस से पहले की ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।

आओ संग में एक कहानी बनाते हैं
चलो कहीं घूम के आते हैं!

मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है
मिलता है मुकाम तो
सबका वहम टूट जाता है!

याद रखना की तुम एक जहाज़ हो तुम्हारा काम
किनारे पर खड़ा होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है।

हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है
अज्ञानता से ज्ञान की !

Travel shayari 2024

aakhri safar

तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा

ऑफिस का एक कमरा आपकी दुनिया
नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया आपकी है।

काश ऐसी भी रुहवा चले कौन किसका है रुपता चले!

दुनिया एक किताब है और जो यात्रा नही
करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है।

जिन्दगी जीने का असली मजा यात्रा में ही है

ये पूरी दुनिया एक समंदर है इसमें तैरना आना
भी ज़रूरी है और कई दफा बह जाना भी ज़रूरी है।

मंज़िलों के ग़म में रोने से रमंज़िलें नहीं मिलती
हौंसले भी टूट जाते हैं रअक्सर उदास रहने से।


Final words on Travel shayari


साथियों हमारी आज की पोस्ट travel shayari आपको पढ़कर कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट शायरी फ्रॉम डॉट कॉम और पिंटरेस्ट, इंस्टाग्राम, टि्वटर पर भी हमें फॉलो कर सकते है धन्यवाद।