Alone Status In Hindi : यदि आपके जिंदगी में कभी कुछ ऐसा हुआ है जिसके दौरान आप खुद को अकेलापन महसूस करते है या कोई आपका करीबी दोस्त या प्यार आपको छोड़कर कही दूर चला गया है तो इस कारण भी आप स्वयं को अकेला महसूस करते है। अकेलापन इंसान को बहुत ही तन्हा और खामोश कर देता है।
तो इसलिए दोस्तों तन्हाई के इस सफर को खास बनाने के लिए हमने आज की न्यू पोस्ट अलोन स्टेटस लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Alone status for girlfriend शेयर कर रहे है।
Alone status in hindi
ये जिंदगी बड़ी जालिम है जनाब
खुशियां छीनकर गम थमा देती है..!!!
कभी हम भी खुश थे अब तन्हा है
दिल में एक गहरी सी खाली जगह है..!!!
तन्हाई में जीते है हम लेकिन किसी को बताते नही
दिल की बातो को किसी से कहते नही..!!!

दूसरो के बीच भी खुद को अकेला पाते है
जब दिल में दर्द हो तो चेहरे पे हँसी लाते नही..!!!

ऐ दोस्तो जिंदगी ने कुछ इस कदर
जख्म दिये मुझे
कि मैं अपनो से ही दूर हो गया.!!
ए वक्त ले चल हमे उसी बचपन में जहां
ना कोई जरूरी था ना किसी की जरूरत.!!
दर्द सबके दिल में होता है
किसी की आंखों में झलकता है
तो किसी की मुस्कुराहट में..!
भरोसा कोई एक इंसान तोड़ता है
और नफरत सबसे होने लगती है..!
जो दिल के सच्चे होते है जनाब
वही इस जमाने में अकेले होते है..!
तेरी मोहब्बत मैं हक तो
नही रहा मेरा पर यह दिल
आज भी तुझे पाने को तरसता है !
तेरी मोहब्बत ना
जाने कहां खो गई है
अकेलेपन की अब हमे
आदत हो गई है !
टूटे ख्वाब जोड़ने आया हूं
मैं वह मुसाफिर हूं जो अधूरे ख्वाबों
को दिल से जोड़ने आया हूं !
रोती तो नही हूं बस मुस्कुराना
भूल गई हूं पहले की तरह अब
मैं जीना भूल गई हूं !
तुम्हे पाना तुम्हे खोना तुम्हारे
लिए टूट कर रोना अगर यही
इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे है !
Alone status in hindi two line
इस दिल में जो दर्द है
वो तेरी बेवफाई और
तन्हाई के कारण है !
मतलबी दुनिया में मैं जी
नही पाता हूं इसीलिए मैं
सफर में अकेला रह जाता हूं !
उनकी नजरों में वफा
करने वाले हजार थे मुझे उनकी
नजरों में बेवफा ही रहने दो !
जिंदगी भी कितना अजीब
खेल खेलती है जिसे दिल
से चाहो वही हम से दूर होता है !
तेरी मोहब्बत की यादों में
मैं जी रहा हूं तेरी जुदाई
का जहर में पी रहा हूं
जिनके लिए आप रात भर जागते है
वह तुम्हारी जिंदगी से दूर भागते है !
सच्चा इश्क करने वालों
कि जिंदगी में तन्हाई के
सिवा कुछ नहीं होता !
Alone status for boy in hindi
तेरे इश्क में कुछ इस
तरह जल रही हूं मैं तेरे गम
और मेरे आंसुओं को पी रही हूं मैं !
महफिल में तेरी यादें
साथ हो मोहब्बत में तेरी
जुदाई का एहसास हो !
तन्हा रहना सीख लिया हमने
तेरी मोहब्बत की यादों में !
तेरी बेवफाई में जीने
की उम्मीद छूट गई
इसीलिए मैंने तुझे छोड़ने
की गुजारिश रब से की है !
मुझे महफिलो का शौक
नही मुझे तन्हा ही रहने दो
मुझे खुशियों का शौक
नही मुझे उदास ही रहने दो !
जाने किस बात की सोच में
खोने लगी हूं अपने जज्बात
भूल कर खामोश रहने लगी हूं !
Alone status for girl in hindi
अकेलेपन से नही किसी की बेवफाई
का शिकार बनने से डर लगता है !
जिंदगी को बेहतर तरीके
से जीने के लिए आपको
अकेलेपन से
मोहब्बत होनी चाहिए !
बैठे हैं महफिल में
आपके इंतजार में लेकिन
महफ़िल तो खत्म हुई
पर इंतजार अभी भी बाकी है !
तुम्हे पाने की तमन्ना मेरे दिल मे
नही रही तेरी मोहब्बत की जुदाई
ही मेरी जीने की वजह बन गई !
तन्हा सी जिंदगी में हम
अकेले हो गए इन सुनसान
रास्तों में न जाने हम कहां खो गए !
आजकल मैं अकेले रहने
लगा हूं तेरी जुदाई और तेरे
गम को अकेले सहने लगा हूं !
Feeling alone status in hindi
हंस के सह लू मैं सारे
गम तुम्हारे मैं पागल हूं आवारा
पर आशिक हूं तुम्हारा !
मेरे दर्दे दिल को किसने
तरसते देखा है मेरे अकेलेपन
को किसने तड़पते देखा है !
जिंदगी तुझसे बिछड़ने के
बाद वीरान हो गई है तेरी
यादे ही मेरे अकेलेपन
की चाहत हो गई है !
वक्त और जिंदगी ने मुझे
कुछ इस कदर दर्द दिया तेरी
यादों ने मेरे दिल को जख्म दिया है !
तेरे गम और यादों ने मुझे
अकेले जीने के लिए छोड़ दिया !
यूं अकेले ही तन्हा रहना पसंद है
मुझे इस फरेबी दुनिया में !
तेरी मोहब्बत ने हमे तन्हाई के
सफर में अकेले छोड़ दिया !
Final words on Alone status in hindi
साथियों हमारी आज की alone status in hindi आपको पढ़ने के लिए कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं यदि आपको हमारे यह स्टेटस पसंद आए हो तो आप ही ने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर सकते हैं। यदि आपके कोई सुझाव हो विचार हमें देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते हैं।