[189]+ Raksha Bandhan Shayari | रक्षाबंधन बधाई शायरी {2024}

Raksha Bandhan Shayari : रक्षाबंधन एक हिन्दू त्यौहार है, इस त्यौहार में बहन अपने भाई के हाथों पर राखी बाधकर अपने प्यार को जताती हैं, और भाई अपने बहन की रक्षा करने का वचन देता है, और उसके साथ ही कोई न कोई उपहार भी देते है। भाई-बहन के प्यार का यह एक अनोखा बंधन होता है। दिल की गहराइयों से जुड़ा यह अटूट बंधन है।

भाई-बहन के इस अनोखे रिश्ते को लेकर हमने रक्षाबंधन के पर्व पर शायरी लिखी है, जो कि आपको पसंद आए तो अपने भाई और बहन से शेयर करना ना भूले। इस पोस्ट में आपको Raksha bandhan love shayari आपके साथ साझा कर रहे है।

Raksha bandhan shayari

ये भाई बहन का प्यार है खट्टे मीठे रिश्तों की भरमार है
आप सभी को मुबारक ये रक्षाबंधन का त्यौहार है..!!!

Raksha bandhan shayari

रक्षाबंधन आया रक्षा का ये त्योहार है
देखो सावन में रंग भरता ये
पवित्र अपनो का प्यार है..!

Raksha bandhan shayari pic

इस रक्षाबंधन पर ढेर सारी खुशियों का उपहार दिया है
इसीलिये भाई की कलाई पर बहनो ने प्यार दिया है..!!

Raksha bandhan shayari31

स्नेह की मिठाई ओर सम्मान का तिलक होता है
खुशनसीब होते है वो भाई जिसकी कलाई पर
अपनी बहन का प्यार नसीब होता है.!!

raksha bandhan shayari

रेशम की डोर से ना
जाने कितने बंधे है वादे
खट्टी मीठी यादो की कहानी सुनाते ये धागे..!

raksha bandhan shayari in hindi

बहनो के वो प्यारे माता के दुलारे है
वो अनमोल रत्न भाई हमारे है..!

raksha bandhan shayari for brother

राखी तो सिर्फ मुंह दिखाई है
वरना भाई बहन का प्यार
तो समुद्र की गहराई है..!

raksha bandhan shayari 2022

सारी उम्र तुझे तंग करना है
लड़ते-लड़ते तेरे संग रहना है..!

raksha bandhan shayari bhai ke liye

अधूरे ही तो है एक दूजे के बिना
राखी और कलाई
मिट्टी एक है पुतले दो है
बहन और उसका भाई..!

raksha bandhan shayari attitude

प्यारे भैया बांध के तेरी कलाई
पर रेशम का धागा
इसकी लाज रखने के लिए
हमेशा साथ रहने का करो वादा..!

Raksha bandhan shayari in hindi

raksha bandhan army shayari

मुश्किल भरी जिंदगी
में तू ही मेरा सहारा है
चांद से भी सुंदर इस
जहां में मेरा भाई प्यारा है..!

raksha bandhan shayari image

मैं तुम्हारी प्यारी बहना
रक्षा करना तुम्हारा धर्म है
तुम्हारी कलाई पर
मेरे प्यार का ये बंधन है..!

भाई बहन के प्यार से
सारा जग है महकाया
रक्षाबंधन पर मीठे
व्यंजनो का लुत्फ है उठाया..!

खतरो का खिलाड़ी हूं
हर बार जीत को अंजाम देता हूं
एक प्यारी बहना ही है
जिसके लिए अपनी
कलाई थाम लेता हूं..!

प्यार के धागे से बंधा
यह दिल का रिश्ता है
तोड़ने से भी ना टूटे ऐसा
ही भाई बहन का रिश्ता है..!

Raksha bandhan shayari two line

भाई बहनो का प्यार है ये बंधन
रेशम सा कोमल ही सही पर
रक्षा का वचन है ये बंधन..!

रक्षा और स्नेह का एक
सूत्र है राखी भाई-बहन के
बीच अनन्य प्रेम डोर है राखी..!

हे बहना मेरी रक्षा करना
अपनी अपनी सखियो से
देखो कैसे गोली चलाती
कातिल अपनी अंखियो से..!

राखी पर बहना को याद कर
फौजी आंखे नम करता है
सरहद पर देश की रक्षा करते हुए
बहन की याद में पल-पल मरता है..!

ये तो है मेरे लिए उस रब का सबसे
अनमोल गहना बड़े नसीबो से मिली है
मुझे इस राखी पर इतनी प्यारी बहना..!

तुम्हारे बिना आंगन खाली सा रहता है
अब मेरी जिद्द भी कौन पूरी करता है
वो बाते वो हंसी ले आना तुम
भाई इस रक्षाबंधन पर आ जाना तुम..!

आईए इस रक्षाबंधन से एक राखी
अपनी बहन को भी बांधे ताकि उसे भी
भरोसा हो कि मैं तुम्हारी रक्षा के काबिल हूं..!

Raksha bandhan shayari for brother

दिल से जुड़े रिश्ते में
प्यार का एहसास है राखी
हर त्योहार वैसे तो कीमती है..!
पर सबसे खास त्योहार है राखी..!

बहन मेरी कलाई से
जो राखी बांध देती है
उसकी दुआ मुसीबत सर
कभी मेरे नही आती है..!

ये भाई जो बहनो के गुरुर होते है
नायाब से कोहिनूर भी होते है
मां के दिल पर तो राज होता ही है पर
पापा के प्यार से भी कहां ये दूर होते है..!

दूरी चाहे कितनी भी हो भाई बहन का
प्यार कम नही होता रेशम के धागे से
बना ये रिश्ता जो कभी खत्म नही होता..!

Rakshi shayari in hindi

राखी के धागे में प्यार भेज रही हूं
समेट कर दुनिया की खुशियां
भैया के लिए दुआएं भेज रही हूं..!

रहे सलामत ये दुआ करती हूं
खुदा से इतनी इंतजा करती हूं
धागे के इस पावन त्योहार पर
लो मैं आज तुम्हे राखी बांधती हूं..!

लड़ते भी है डरते भी है पर जान उन्ही पर
बस्ती है वो भाई है जिन्हे अपना हंसता
मुस्कुराता देख बहने खुशी से झूमती है..!

आज मुझे अपना कौन कहता है
कि प्यार इंसान को कमजोर कर देता है
जरा देखो बहन का प्यार रेशम
के धागे को मजबूत कर देता है..!


Final words on Raksha bandhan shayari


आप सभी प्रिय पाठकों को हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई न्यू पोस्ट raksha bandhan shayari पढ़ने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।दोस्तों यह शायरी आपको पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।