Alone Shayari : दोस्तो सबकी जिंदगी में एक टाइम सुख और दुःख जरूर आते है। जब हम किसी इंसान से हद से ज्यादा उम्मीद रखने लगते है, या उससे बहुत प्यार करने लगते है। और ऐसी कंडीशन में अगर वो मनपसंद शख्स किसी कारणवस आपसे दूर हो जाता है, तो हम अलोन फील करने लगते है।
तो आपके इस अकेलेपन में आपका साथी बनने के लिए और आपके दुःख को बाँटने के लिए हम आज की पोस्ट में Feeling alone shayari आपके साथ साझा कर रहे है आप इन्हे पढ़कर अच्छा महसूस करेगे।
Alone shayari
दूसरो की खोज में जो खो जाता है
अकेले रहने वाला खुद को पहचानता है..!!!
जिनसे हमने दिल लगाया था
आज वो कहते है हमारा तुझसे रिश्ता नही..!!!
अकेलेपन में कुछ खास बात होती है
दर्द की गहरी आवाज़ होती है..!!!

दिल चाहता है किसी से बात करे
लेकिन फिर सोचते है कोई अपनी नही होती है..!!!

दिल के दर्द को छुपाना सिख लिया है
अब वो अकेलापन ही अपना सा लगता है..!!!
तन्हाई में जब खुद से बातें करता हूँ
हर ख़ामोशी में तेरी यादें बुनता हूँ..!!!
अकेलेपन में खुद को ढूंढ़ा मैंने
हर आहट में तुझे पाया मैंने..!!!
कभी जो कहते थे तुझसे जुदा न होगे
आज वही कहते है तुझसे कोई वास्ता नही..!!!
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफा मांगी..!!!
धोखे का दर्द इतना गहरा था
कि दिल अब किसी पर ऐतबार नही करता..!!!
वो कहकर गया था कि लौट आएगा
पर उसके झूठ ने हमें बर्बाद कर डाला..!!!
हर दर्द को सहा हर आँसू को पिया
तेरे वादों की मिठास में बस जहर छिपा..!!!
तेरे इश्क में हमने खुद को खो दिया
बेवफा तूने तो हमें बस धोखा दिया..!!!
साया भी अब मुझसे दूर भागता है
अकेलापन ही मेरा सबसे अच्छा साथी होगा..!!!
अकेले ही अच्छे थे जनाब
मोहब्बत में पड़कर हमारी हंसी छीन ली..!!!
जब भी तुझे याद करूँ
दिल में एक तन्हाई सी पनपती है
तेरी बेवफाई में मेरी सांसे रूकती है..!!!
जिंदगी ने हमें हर दम गम दिए है
अपनों ने खुशी कम और जख्म ज्यादा दिए हैं..!!!
तुमसे बिछड़ कर हम अकेले हो गए है
जिंदगी में ना जाने हम किस मोड़ पर चल रहे है..!!!
वक्त आजकल ना जाने मुझे किस तरह से सता रहा है
खेलने कूदने की उम्र में खुशी छीन रहा है..!!!
जिंदगी की सबसे अनमोल चीज भरोसा
जीतने आसानी होता नहीं
उतनी आसान से टूट जरूर जाता है..!!
खुश था मैं अपनी जिंदगी में
मोहब्बत क्या हुई
हम तो जिंदगी जीना ही भूल गए..!!!
कुछ रिश्ते वक्त पर बात ना हो तो
इस वजह से भी टूट जाते है
इसीलिए लोग जिंदगी में अकेले हो जाते है..!!
अब तुम्हारे वादे पर मुझे भरोसा नही रहा
इसीलिए ये दिल अब तुम्हारा नही रहा..!!
ये दोस्तो जब से होश संभाले है गम ही गम झेले है
इसीलिये तो अब तक जिंदगी में अकेले है..!!
तनहाई ने मेरे पैर इस कदर लड़खड़ाने लगे है
पहले तुम पास थे अब मेरी जिंदगी से दूर जाने लगे है..!!
ए खुदा बहुत जुदा है औरो से मेरे दर्द की कहानी
जख्म का कोई पता नही ओर तन्हाई की कोई सीमा नही..!!
कुछ लोग पसंद करने लगे है अल्फाज मेरे
इस भरी दुनिया में सिर्फ हम ही नही है अकेले..!!
ऐ वक्त मैं जिंदगी के उस दौर से भी गुजरा हूं
जहां मैंने खुद को रोते हुए भी खुद ही चुप कराया है..!!
Alone shayari in hindi
कैसे कहूं कि तुम्हे भुला दिया
तेरी याद मुझे आज भी सताती है..!!
लोग भी आजकल
शेयर मार्केट की तरह हो गये है
कब कितने गिर जाये कुछ पता नही..!!
गुजरती उम्र भी अब पुरानी हो रही है
वक्त के सितम से ही
ऐ जिंदगी अब गम दे रही है..!!
इतनी जलन तो धूप में भी नही है
जनाब जितने आजकल के लोगो में है..!!
जमाने का दस्तूर यही है जनाब
कि तूने मोहब्बत की यही तेरा कसूर है.!!
दिल के शहर में हर
एक मौसम बदले है जनाब
चाहे वो मोहब्बत की बारिश हो
या अफसोस कि पतझड़.!!
जो दुआ में अपने लिए मौत मांगता हो
सोचो वो शख्स अंदर से
कितना टूटा होगा मोहब्बत में.!!
Alone shayari for boys
मोहब्बत के गुल थोड़े
इंतजार में नही खिलते
मंजिल पर खड़े लोग
मझधार में नही मिलते.!!
आंखें पथरा जाती है
उसके इंतजार में अक्सर
मैं अपने आंसुओं को
बेलगाम करता चला गया.!!
कदर करो उसकी जो तुम्हे शिद्दत से चाहता है
सुना है ये चाहने वाले बड़ी मुश्किल से मिलते है.!!
यार जब फैमिली को अंधकार में रखकर
प्यार कर सकते हो तो शादी क्यो नही.!!
इंसान तक पूरी तरह टूट जाता है
जिसको वो हद से ज्यादा चाहता है
और वो उसे छोड़ देता है.!!
ये जिंदगी उसी को दर्द देती है
जो उसे खामोशी से सहना जानता है.!!
उस शख्स से दूर हो जाओ
जिसको आपके होते हुए भी
किसी और की जरूरत हो.!!
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है.!!
Alone shayari for girls
शायद वो बेहतर की तलाश में है
और हम तो अच्छे भी नही है.!!
किसी ने सही ही कहा है की गम भी उनको
मिलता है जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है..!
इस दुनिया की सच्चाई और राज
जितना कम जानो
उतना ज्यादा ही अच्छा है..!
अपनापन तो जमाने में सब दिखाते है
कौन अपना कौन पराया ये
वक्त के सितम ही हमे बताते है..
हालात खराब हो तो अपने ही
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है..!
अकेले रहने की भी एक अदा होती है
जो सह सके दर्द उसी पर ये फिदा होती है..!
हमे शौक नही उन परिंदो से दोस्ती करना
जो सबके साथ उड़ने का शौक रखते है..!
Two line alone shayari
तेरे साथ जिए लम्हे मुझे सताने लगे है
तेरे लौटने के इंतजार में
इस दिल को तड़पाने लगे है..!
काश वो लोग इतने अच्छे होते है
जितने अच्छे वो स्टेटस लगाते है..!
इस टूटे दिल को
समझाना कितना मुश्किल है
तेरे जाने के बाद
जिंदगी जीना मुश्किल है..!
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए..!
Final words on Alone shayari
आप सभी प्रिय पाठको को हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई न्यू पोस्ट alone shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। आप हमे फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।