Aukat Shayari | 234+ औकात पर शायरी हिंदी में (2025)

Aukat Shayari in Hindi : आज के दौर में औकात को दौलत की तराजू में रखकर तोला जाता है। इंसान अपनी इंसानियत भूल रहा है। धन, दौलत, ऐशों आराम के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। किसी व्यक्ति की औकात उसकी नम्रता, शिक्षा, उसके विचार आदि से पता चलता है। वक़्त बदलता रहता है। अच्छा और बुरा दौर आता जाता रहता है। इसलिए नम्रता में रहने वाले की औकात बहुत बड़ी होती है।

तो इसलिए आज की ब्लॉक पोस्ट में हम औकात शायरी लेकर आए है इसमें हम आपके साथ अपनी Aukat shayari for boyfriend साझा कर रहे है, आईये दोस्तों बिना देर किए हुए इन शायरियों को पढ़ाना शुरू करते है।

Aukat shayari

बात औकात की नही सोच की होती है
खुद को पहचानो यही असली ताकत होती है..!!!

इश्क करो वफा करो अगर फिर
भी वह औकात दिखाएं तो दफा करो..!!!

Aukat shayari

जब बात हमारे एटीट्यूड की होती है
सारे जहां की ताजगी हम खुद में रखते है..!!!

Boys par Aukat shayari

छोटे लोग है और ख्वाहिशे बड़ी
है औकात दो कौड़ी की है औ
सिफारिशे बड़ी है..!!!

Boys par Aukat shayari

कितनी भी शिद्दत से निभा लो रिश्ते
लोग औकात दिखा ही जाते है !

Aadhami ki Aukat shayari

मेरे औकात से बड़े मेरे सपने है और
मेरे ही खिलाफ खड़े आज मेरे अपने है !

Aukat par shayari

औकात मेरी हमेशा तेरे पैरो तक ही रही
कोशिशे की मगर दिल तक न पहुंचे हम !

Aukat shayari for girlfriend

कहना चाहो तो कह लो तुम काफ़िर मुझे
मैने औकात से बाहर जाकर प्यार किया है!

Aukat shayari34

बुरे वक्त में लड़ना अच्छे से जानता हूं
अकड़ वाले सावधान रहे
मैं उन्हे तोड़ना अच्छे से जानता हूं.!!

Aukat shayari3

आजकल वो लोग भी औकात की बात करते है
जो खुद अपने बाप की हैसियत पर पलते है.!!

Aukat shayari

हमसे औकात की
बात करने वाले सुन ले
खोटे सिक्के हीरे की
कीमत नही लगा सकते है..!

Aukat Shayari2

झुंड में भोकते कुत्तो की
औकात ही कितनी होती है
शोहरत की महफिल में
कद्र सिर्फ खुद्दारो की होती है..!

aukat shayari

अपनी औकात मे रहना सीख बेटा
वरना जो हमारी आंखो मे खटकते है
वह शमशान मे भटकते है !

aukat shayari attitude

औकात उतनी ही दिखा जितनी तेरी
कहानी है तेरा ईगो तो दो दिन की कहानी
है मेरी औकात तो खानदानी है!

औकात तो उनकी मुंह लगाने की भी
ना थी हम तो उनसे दिल लगा बैठे थे!

Aukat shayari in hindi

apni aukat shayari

मुझे लगता था कि इस मोहब्बत के
शहर मे मै बहुत अमीर हुँ पर आज
तेरे कारण मुझे मेरी औकात का
पता चल गयी !

सूखा हुआ पत्ता शाखो से टूट जाता
है औकात की बात मत कर सब कुछ
यही छूट जाता है !

बहुत डर लगता है मुझे उन लोगो से जो
चेहरे पर मिठास और दिल मे ज़हर रखते है !

बस इतना ही चाहिये तुझसे ऐ जिंदगी कि
जम़ीन पर बैठूँ तो लोग उसे मेरा बडप्पन
कहे औकात नही !

Aukat shayari two line

aukat shayari for friend

बेवजह ही नही होती आंखो से
बरसात दौलत ने पूछी होगी दिल वालो की औकात !

कोशिश ना आजमाई तुम्हारा साथ निभाने
मे एक पल भी ना लगा तुम्हे औकात दिखाने मे !

अभी तो हम मैदान मे उतरे
भी नही है और बाजार मे
हमारे चर्चे शुरू हो गए है !

पैसा बहुत था पर वो अपनी
औक़ात खो बैठा अमीरी के फेर मे
जब पिता का साथ खो बैठा !

Aukat attitude shayari

सही वक्त आने पर करवा देगे
औकात का एहसास कुछ तालाब
खुद को समंदर समझ बैठे है !

हमारी इज्जत है लोगो मे औकात तो
कुत्तो की होती है !

वो छोड़ के गए तो एक सबक सीखा गए
अब कोई आये तो उसे औकात मे रखा जाए !

अगर मुझसे हाथ मिलाना है तो
मुझे सहना सीख वरना अपनी औकात मे रहना सीख !

गलती मेरी है तुझे इतनी अहमियत
दे दी तुझे तो औकात दिखाने वाला आईना
देना चाहिए था !

मुद्दतो के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे
कदमो की क्या औकात थी साँसे भी ठहर गयी !

Aukat shayari for girl

किसी का भला कितना ही कर लो
आखिर मे वो अपनी औकात दिखा देता है !

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो
निभाने की औकात रखते हो !

जो इन्तिकाम लेने उतरूँ मै तो अपनी
कलम से तेरी औकात बता दूं !

ख़्वाहिश तो मेरी भी होती है तुम्हे
अपना बनाने की मग़र तुम्हारे दीवार
की ईट भी मेरी औकात से ऊपर है !


Final words on Aukat shayari


दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये की पोस्ट aukat shayari in hindi बेहद पसंद आई होगी। इसे सोशल मीडिया पर दबाकर शेयर करना ताकि लोगो को आपके बारे में यह पता चले की मगरमच्छ की पकड़ और हमारी अकड़ जबरदस्त होती है। दोस्तों पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।