291+ TOP Breakup Shayari | ब्रेकअप पर सैड शायरी {2025}

Breakup Shayari in Hindi : जब हम किसी से प्रेम करते है तो उसके लिए हम कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखते है। वही प्रेम यदि हमें छोड़ कर कही दूर चला जाता है तो हम अंदर से टूट जाते है। इससे प्रेमी और प्रेमिका के जीवन मैं तनाव उत्पन्न हो जाता है। इस तनाव को कम करने के लिए हमें कभी-कभी शायरियो की मदद लेनी पड़ती है।

तो इसीलिए दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में ब्रेकअप शायरियां आपके लिए लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ Breakup shayari status साझा कर रहे है। इन दर्द भरे अल्फाजो को शायरी के माध्यम से बयान कीजिए। आप हमारी इन शायरियो को एक बार जरूर पढ़िए।

Breakup shayari

हमने खुद को तुमसे ज्यादा चाहा
पर तुमने कभी हमें अपना नही माना..!!!

दिल की गहराई से अब ये सिख लिया है
कभी किसी से उम्मीद नही रखनी चाहिए..!!!

तेरे बाद ये दिल भी मेरा नही रहा
तेरी यादों ने इसे भी पराया बना दिया..!!!

हर चेहरा अजनबी सा लगता है
कभी सोचा नही था कि
अकेले जीने का भी कोई राज है..!!!

Breakup shayari

दिल लगाया था सच्चे दिल से
और उन्होने खेल समझकर तोड़ दिया..!!!

Ishq ki Breakup shayari

कभी सोचा नही था इस अकेलेपन में जी लूंगा
तब से ये अकेलापन और भी प्यारा लगने लगा हूँ..!!!

Dil par Breakup shayari

जो कहते थे तुझे कभी रोने नही देगे
वही दिल के टुकड़े टुकड़े कर गए..!!!

Pyaar par Breakup shayari

तेरे बिना तो जीना अब मुश्किल सा हो गया
क्योंकि बेवफाई ने दिल में घाव सा हो गया..!!!

Ishq par Breakup shayari

अकेलापन मेरी तक़दीर बन गया
अब इस दर्द से मैं भी अंजान हो गया..!!!

Tute dil ki Breakup shayari

दिल के टूटने का एहसास क्या होता है
जब प्यार में बेवफाई का साया होता है..!!!

Tuta dil ki Breakup shayari

आँखों से गिरते आँसू जज़्बातों की कहानी है
तूटे दिल की आवाज़ बस खामोशी की कहानी है..!!!

Tuta dil par Breakup shayari

यह दर्द की तन्हाईयां कभी पसंद ना आ जाए
इसलिए गैरो के साथ भी जीना पड़ता है..!!!

Breakup shayari in hindi

Breakup par dard shayari

वो हंसी वो बातें सब छूट गया
तेरे बिना ये दिल अब तो टूट गया..!!!

Love par Breakup shayari

तेरी यादों का साया अब मुझसे दूर है
खुशियों की तलाश में ये दिल बेताब जरूर है..!!!

Pyar meian Breakup shayari

एक बेवफा को चाहते चाहते हम गमों से भर गए
वो तो हमको मिल ना सकी
लेकिन हम जिंदा लाश हो गए..!!!

Heart touching breakup shayari

जिसे हम बेइंतहा मोहब्बत करते थे
उसने ही हमें धोखा दिया है
दिल तोड़ कर गमों में छोड़ दिया है..!!!

Love me Breakup shayari

मोहब्बत की यादें कभी मरती नही
वो तो इंसान को जीना सिखाती है..!!!

Breakup shayari for instagram

दिल के टूटे अल्फाजों को हम कैसे बयां करे
तेरी बेवफाई के गम को हम जुबा से
बयां कैसे करे..!!!

Breakup shayari dil torne wali

ये दूरियां तेरे मेरे बीच इस कदर बढ़ने लगी है
जैसे समंदर में नाव डूबने लगी है..!!!

Breakup bf shayari

अब धीरे-धीरे तुमसे बात
न करने की आदत हो रही है
जब से तुम मुझको छोड़ कर गयी है..!!

Breakup shayari two line

Breakup sad girls shayari

तेरे बिना ज़िंदगी अब अधूरी सी लगती है
दिल टूटने से तेरे मेरे बीच दूरी बढ़ती है..!!

Pyar meian Breakup shayari

उनकी यादे हमें कुछ इस कदर तड़पने लगी है
इस टूटे दिल से जीने की चाह अब जाने लगी है..!!

love Breakup shayari

टूटा जब दिल उनका तब एहसास हुआ जिनसे थी
कभी बेइंतहा मोहब्बत उनका ही जीना बेहाल हुआ..!!

Pyar meian Breakup shayari

कुछ रिश्ते इतने गहरे होते है
कि उनको बनाते-बनाते
हम खुद टूट जाते है..!!

Breakup gf shayari

जिंदगी की राहों में, खोया हूँ खुद को,
मेरी मुसीबतों का अब, कोई इलाज नही..!!

Breakup shayari sad wali

टूटा हुआ दिल, दर्द की गहराई में खोया हुआ है
खुद को पहचानने की कोई तलब नही बस धूप में सोया हुआ..!!

Breakup sad boys shayari

अब लौट कर मत आना मर गया वो
शख्स जो तुम पर जान छिड़कता था..!!

Breakup ki shayari

अब हम भी खामोश होकर आपका इंतजार करेंगे
देखते हैं कब याद आती है आपको हमारी..!!!

Breakup shayari for gf

Breakup shayari for boys

कुछ मजबूरियां हैं वरना कहां रह जाता है तेरे बिन
तुमसे दूर रहना जैसे दिल का टूट कर बिखर जाना..!!

Breakup shayari for bf

बस एक बार ही कहा होता तुमने
कि हम किसी ओर के है तो
खुदा कसम हम तुम्हारे साये से भी दूर रहते..!!

Breakup shayari

वफा करते करते कब उसने दिल से
लापता कर दिया पता ही नही चला..!!

Breakup shayari for sad hubby

तेरी बेवफाई में इस टूटे दिल पर मरहम लगाती हूं
दिल में छुपे दर्द को अपनी मुस्कुराहट से छुपाती हूं..!!

Breakup shayari for sad wife

जिनकी मोहब्बत की खातिर हम खुद को गवा बैठे
जनाब उन्हे आज भी मेरे इश्क पर शक है..!!

ये दोस्तो हमने जिसे चाहा उसने चाहा किसी ओर को
खुदा करे उसने जिन्हे चाहा है वो भी चाहे किसी और को..!!

Breakup shayari status 1

हम उस बेवफा को बेइंतहा चाहने लगे थे
हमें क्या पता था कि वो तो
हमें सिर्फ आजमाने लगे थे..!!

सोचती हूं छोड़ दूं काजल लगाना क्योकि
आंखों के आंसू अब रुकते नही मेरे
तेरी बेवफाई में मेरा..!!

Breakup shayari for bf

Breakup shayari status

कि मुझे फुर्सत कहां कि मौसम सुहाना देखूं
मैं तेरी यादों से निकलूं तब तो जमाना देखूं ..!!

इन दर्द भरी रातो में भी हसीन सपने है तेरे
दिल के आईने में रंगीन रिश्ते है मेरे..!!!

breakup sad shayari

इस टूटे दिल पर एक उदासी छायी है
रोककर जज्बातो को अपने
आंखों में मेरे नमी छायी है..!!

मोहब्बत को तुमने कुछ
यूं बदनाम किया अपनी ही
चाहत को जिंदगी भर दर्द दिया.!!

Breakup par shayari

बेवजह ही सही पर कभी तो
मुझे याद कर लिया करो
तेरी बेवफाई में हम पल-पल मरते है..!!

एक बेवफा से हम दिल लगा बैठे
वो मुझे छोड़कर किसी
ओर से नजरे लड़ा बैठे.!!

Two line breakup shayari

पत्तो के जैसी हो गयी है मोहब्बत की उम्र
आज हरी कल पीली ओर
परसो सुखी नजर आती है..!!

बड़ी अजीब होती है ये
मोहब्बत की यादें जनाब
कभी खुशी देती है तो
कभी गम की तन्हाई देती है..!!

Breakup shayari for wife

Breakup shayari Images

ए-इश्क सुकून छीना है तुमने मेरा
अब तो मेरी रातो की नींद भी तुमपे उधार है..!!

झूठा रिश्ता किसी से रखा नही
पर फिर भी मैंने
अपने खास इंसान को खो दिया..!!

true love breakup shayari

टूटकर कोई रिश्ता कहां जुड़ पाया है
इस जमाने में मरने के बाद
भला कोई जिंदा हो पाया है.!!

जाने उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है
रात होते ही आंखों में उत्तर जाता है
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है.!!

Sad breakup shayari

आज फिर मैंने खुद को
महफिल में आबाद किया
तेरे इश्क को नीलाम कर
खुद को जुदा किया.!!

इतना तबाह होने के बाद भी
इस दिल को आज भी तेरी तमन्ना है
ना जाने ये कैसी दिल्लगी की सजा है..!!

breakup image shayari

जो रिश्ते मतलब की कसोटी पर बनते है
वो रिश्ते वक्त बदलने पर टूट जाते है.!!

जनाब महज एक बूंद का सैलाब हो जाना है
ये इश्क की कशिश है सनम
जो तुमसे बेहिसाब हो जाना है.!!

Breakup shayari images

breakup sad shayari in hindi

खत्म हो रहा है तेरे इश्क
का असर धीरे-धीरे
लगता है तुम्हे हमसे बेहतर
चाहने वाला मिल गया है.!!

तेरी यादों को इस दिल
से दफा ना कर सके
कुछ इस कदर कब्जा
किया उस बेवफा ने.!!

breakup shayari for girl

लोग दिल बहलाने के लिए बात करते है
और हम उन्हे अपना समझ बैठते है.!!

ना मैं बुरा था ना वो बुरी थी बस
वक्त के सितम से रिश्ते में दूरी थी..!

दिखावे की इंसानियत दिखावे का प्यार
यही है आजकल के लोगो का कारोबार.!!

हंसता हुआ वो लम्हा अब नम हो गया
मेरा उनसे मिलना अब कम हो गया..!

girlfriend breakup shayari

बिछड़ते वक्त सारी कमियां गिनाई उसने
मिलते वक्त जिसने कहा था
तुम्हारे जैसा कोई नही.!!

मैं इश्क के इंतजार में हूं
कहूं तो बर्बादी के कंगार पे हूं..!

तेरा इश्क में रूठ जाना मुझे तड़पाता है
तेरी यादो में ये दिल टूट जाता है..!

मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई..!

Breakup shayari photo

breakup wali shayari

जनाब आंखों में मेरे आंसू आ गए थे
जब दिल तोड़ने वाली मुझसे दूर जा रही थी.!!

तेरी यादो को उन्ही रास्तो पर छोड़ आया हूं
चाह कर भी तुझसे रिश्ता तोड़ आया हूं..!

ख्वाब ख्याल गम सितम सब कुछ बांट लेते है
चलो तुम्हारे बगैर ही ये जिंदगी काट रहते है..!

हैरान हूं मैं उसकी इस अदा से
मुझे सब कुछ समझने वाली
आज मुझे ही गलत समझ रही है..!

तू कदर करेगा या बदल जाएगा
पता नही था मुझे
तू इस कदर मुझे तड़पाएगा..!

तू चाहे मेरा ना हुआ पर ये दिल तेरा था
इश्क तेरे लिए धोखा था
पर मेरे लिए तू खुदा था..!

तेरे छोड़ जाने का मुझे कोई गम नही
जा बेवफा तेरे जाने से हम मरेंगे तो नही..!

तेरे इश्क की याद मुझे बहुत सताती है
तेरी दिल की बातें बहुत याद आती है..!!

जिनके लिए अच्छे थे उन्हे ही खलने लगे
जब वो किसी और से दिल जोड़ने लगे..!

अजीब सी बेताबी इस दिल पर छाई है
जब से तू मुझे छोड़ कर गयी है..!!!


Final words on Breakup shayari


दोस्तों आज की पोस्ट breakup shayari आपको कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं। यदि आपके कोई सुझाव हो सजेशन आप हमें देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप हमें जरूर दे सकते है। हम आपके कीमती सुझाव का इंतजार करते है। आप इन शायरियों को फेसबुक, टि्वटर व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते है।