Emotional Sad Shayari | इमोशनल सैड शायरी {2025}

Emotional Sad Shayari : एहसास की वजह से ही जिन्दगी में सुख और दुख का अनुभव करते है। प्रेम का एहसास सबसे सुखद एहसास होता है। लेकिन जब हम किसी से प्रेम करते है और उसे नही पाते तब हमे उतना ही कष्ट भी होता है। इस दुख को कम करने के लिए शायरियो की मदद लेनी पड़ती है।

इस पोस्ट में हम आपके साथ Emotional sad shayari साझा कर कर रहे है। दोस्तो अपने दर्द को कम करने के लिए यह शायरियां आपको अच्छा महसूस कराएगी हम तहे दिल से गुजारिश करते है कि आप एक बार इन शायरी को जरूर पढ़िए।

Emotional sad shayari

धोखा देना उनका शौक था
और उन्हे प्यार करना हमारी गलती..!!!

दिल को तोड़कर कहते है हंसते हुए
हम तो बेगुनाह है ये तुम्हारी नादानी है..!!!

Emotional sad shayari

मेरा हर लफ़्ज़ तुम्हें मनाने के लिए है
मेरा हर आँसू तुम्हें समझाने के लिए है..!!!

Emotional ki sad shayari

रूठना-मनाना तो चलता रहेगा
प्यार का रिश्ता यूँ ही फलता रहेगा..!!!

Emotional life par sad shayari

जिनसे थी मोहब्बत उन्होने ही धोखा दिया है
दिल तोड़ कर मुझे इमोशनल किया है..!!!

Life par Emotional sad shayari

तेरी मोहब्बत की यादें मुझे ना जाने कैसा दर्द दे रही है
भूलने की कोशिश करूं तो और तड़प रही है…!!!

Boys Emotional sad shayari

तेरे बिना मेरी जिंदगी टूटी हुई कहानी बन गई
दिल से धड़कन निकली और मैं मुर्दा बन गयी..!!!

Life par Emotional sad shayari

आंसुओं की कीमत जानता हूं मैं इसलिए
अक्सर दुख के वक्त भी मुस्कुरा देता हूं मैं..!!!

Emotional love ki sad shayari

तुमसे बिछड़ कर मैं टूटने लगी हूं
जीने की आस अब मुझसे छूटने लगी है..!!!

Emotional life ki sad shayari

किस्मत में ना सही लेकिन
दिल में हमेशा रहोगे तुम..!!

Emotional sad status

ग़म की रातों में जब ख्वाबों की तलाश होती है
उस ख्वाब की तलाश में हम हर पल मरते है..!!

Emotional girls sad shayari

इज्जत बहुत महंगी चीज है जनाब उसकी
उम्मीद घटिया लोगो से नही करनी चाहिए..!!

Emotional sad shayari for gf

कोई ओर मुझे कैसे तकलीफ देता
जब जिनसे मोहब्बत थी
उन्होने ही बेइंतहा दर्द दिया..!!

Emotional sad shayari in hindi

very sad emotional shayari for gf

काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता.!!

Emotional sad shayari girl

ऐ मुसाफिर बेवजह ही तुम वजह ढूंढ रहे हो
इस टूटे दिल में अपने लिए जगह ढूंढ रहे हो..!!

हम उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते थे
और एक वो थे जो हमें सिर्फ
टाइमपास करने का जरिया समझते थे..!!

Emotional sad shayari for boys

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है
मेरा दिल का हर कोना उस शख्स ने
जिसे हम दिलो जान से मोहब्बत करते थे..!!

Emotional sad shayari boy

जिस इंसान से हम बेइंतहा मोहब्बत करते है
जनाब वही इंसान हमें धोखे में रखता है..!!

emotional sad shayari boy

बिन तेरे मुझे जीना नही आता
तेरी झूठी बातों का दीया
गम मुझे पीना नही आता..!!

Emotional sad love shayari in hindi

तुम तो एक किराये के घर की तरह निकले
सब कुछ दे दिया फिर भी अपना ना बना सके..!!

Emotional sad shayari for boys

हकीकत क्या है ये जान लिया है मैंने
अब आप मेरे नही रहे ये मान लिया मैंने..!!

Emotional sad shayari for boyfriend

Emotional sad shayari for fb

बिछड़ कर तेरी याद में हम आंसू बहा लेते है
तेरे इश्क में हम इस दिल को गम देते है..!!

Beautiful emotional shayari

सोचती हूं क्यों मिले तुम मुझे
नशा है तुम्हारे याद में
तेरे इश्क में डूब गयी नशे के जैसे..!!

dard pyar emotional sad shayari

पा लूंगी तुझे एक दिन
ऐसा खुद पर विश्वास रखूंगी मैं
सब छोड़ जाएंगे शायद बस
तुझसे ही आस रखूंगी मैं..!!

sad emotional image and shayari

ये दिल्लगी भी बड़ी अजीब चीज है
हो जाये तो बड़ा ही बेचैन करती है..!!

very emotional sad shayari

कितना मुश्किल है ना अपने ही हाथो से
उस परिंदे को आजाद करना
जिनमें हमारी जान बसती हो.!!

Very sad and emotional shayari

इश्क तो हमेशा ही सच्चा होता है
बेईमान तो इंसान होता है सिर्फ बाहो में नही
मेरी तो रूह में भी तेरा ही नाम बसा है.!!

Sad and emotional shayari

आंसू बया करते है किसी
ना किसी बहाने से प्यार में मिली है
बेवफाई दिल लगाने से.!!

heart touching emotional sad shayari 1

बड़ी आसानी से यहां लोग बदल ही जाते है
झूठी हंसी लेकर अंदर से
टूटे हुए नजर आते है.!!

Emotional sad shayari for gf

heart touching emotional sad shayari

ये इश्क नही आसान
जनाब जो पल में भूल जाये
ये यादों का समुंदर है जो
दिल में गहरे जख्म दे जाये.!!

emotional oriya sad shayari

तू सोच कि वो कितनी
मोहब्बत करता है तुझसे
तेरे इतना सताने के बाद भी
वो तेरी खुशकिस्मती
की दुआ मांगता है.!!

love emotional sad shayari

आजकल कोई अपना नजर नही आता
सबकी नजरो में मतलब नजर आता है
इसीलिए ये दिल हर वक्त घबराता है.!!

emotional sad shayari english

दिल की बाते जुबा से जाहिर नही होती
ये मोहब्बत है जनाब
आसानी से हासिल नही होती.!!

sad emotional shayari for gf

मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया है
जब से इन तन्हाइयो से
मैंने रिश्ता जोड़ लिया है.!!

emotional sad love shayari

उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है.!!

sad and emotional shayari

काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे
फिर दूर जाने का गम भी ना होता..!

very sad emotional shayari

खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा..!

Emotional sad shayari for fb

sad shayari emotional

खुद को कोसने और डांटने से रही
शब-ए-हिज्र तो यूं काटने से रही
जाते-जाते वो दे गया तनहाइयां मुझे
उसका आखरी तोहफा तो मैं बांटने से ना रही.!!

emotional sad shayari status

इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!

emotional sad shayari image

मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई
के सिवा कुछ और नही दिया..!

emotional sad shayari hindi

मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!

sad emotional shayari on khamoshi

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए..!

sad emotional love shayari

लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या
लिखूं खामोशियां समझते
नहीं अल्फाज क्या लिखूं !


Final words on Emotional sad shayari


दोस्तों हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई नई पोस्ट emotional sad shayari आप सभी को पसंद आई होगी। आप इन शायरियों को अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।