199+ Google Shayari | गूगल शायरी हिंदी में (2024)

Google Shayari : आज की हमारी नयी पोस्ट पढ़कर आप बहुत ज़्यादा आनंद लेने वाले है, आज के समय में हर कोई गूगल का इस्तेमाल करता है, जेसे की आप गूगल पर सर्च करके हमारी वेबसाइट पर पहुंचे होगे। गूगल हमें हर चीज़ के बारे में बताता है, इसलिए गूगल को अपना दोस्त मानकर मेने गूगले पर शायरी लिखी है, जिसे आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए।

तो इसलिए दोस्तों गूगल शायरी कि इस पोस्ट में हम आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रहे है जो आप सभी को गूगल के बारे में जानकारी साझा करेंगे, इसमें हम आपके साथ Google par shayari शेयर कर रहे है। तो फिर देर किस बात की दोस्तो आइए शुरू करते है।

Google shayari

Google shayari

गूगल का ज्ञान आज बड़ा
ही अद्भुत हो गया है
हर परेशानी कहां इसके
पास समाधान हो गया है..!!

Google par shayari

गूगल के बिना सोचना मुश्किल हो गया है
ऑनलाइन दुनिया का ये गुरु हो गया है.!!

Google shayari32

गूगल की कहानी बड़ी ही रोमांटिक है
लोगो के दिल के ये बेहद ही करीब है.!!

Google shayari31

गूगल का ज्ञान बड़ा ही शानदार है
गूगल ने ही जिंदगी को दी रफ्तार है.!!

google shayari

अगर कभी अँधेरी रात में रास्ता
भटक जाओ तो Google Maps
का इस्तेमाल तुरंत कर जाओ !

google shayri

थोड़ी अजीब है गूगल की कहानी सच
कहूं तो यह सबके दिल के करीब है !

google shayari sunao

परेशान होने से समस्याका समाधान नहीं होगा
बल्कि आप गूगल पर जाकर सर्च
करके समस्या का समाधान ढूंढ़ लेंगे !

hindi mein shayari

सर्च इंजन में सबसे शक्तिशाली गूगल
वो है जो सबको देता है मुक्त ज्ञान !

Google shayari in hindi

important shayari

मेरी बाहों में सिर रख कर सो जाओ
दुनिया को भूल कर मुझमें खो जाओ !

shero shayari in hindi

आजकल गूगल इंसानों से बेहतर है लिखने
से पहले वो दिल की बात समझते हैं

famous shayari

अगर मन मे हो कुछ भी संका तो गूगल से पूछो
जबाब ऐसे मिलेगा जैसे हनुमान जलाये लंका !

shayri in hindi

गूगल के बिना मुश्किल सोच पाना हैं
सोचो जरा कैसा आ गया जमाना हैं !

shero shayari

कुछ दिनों के बाद जब आपके पास आपका सिक्का
होगा तो Google भाई की तरह आपका साथ देगा !

shayari shayari

सर्च इंजन मे सबसे बलबान
हे वो गूगल ही हे जो सबको
देता फ्री मे ज्ञान हे !

google shayari11

आपकी समस्या का समाधान करता है
Google जीवन को आसान बनाता है !

google shayari12

गूगल ज्ञान का सागर हैं और इसके बिना एक भी
दिन जी पाना थोड़ा मुश्किल सबके लिए हो जाना हैं !

Two line google shayari

google shayari13

जो खोजेगा वह पाएगा ठीक है
गूगल कहेगा जब आप फोन उठाएंगे !

google shayari14

अपने तकिये में सिर रख
कर खो जाओ दुनिया को
भूल कर गूगल में गाना
लगा के सो जाओ !

i

Google के बिना सोचना मुश्किल है
जरा सोचिए युग कैसे आ गया !

google shayari16

गूगल हे पापा उसके सभी पुत्र
कुछ भी पाओ जो तुम पाओगे
अपने बिस्तर पर लेट जाओ !

google shayari17

जो दूसरों की मदद करता है भगवान उसकी मदद करता है
आप दूसरों की मदद न करें तो भी गूगल आपकी मदद करता है !

google shayari18

परेशान हो तो सब भूल जाओगे
जब गूगल को समस्या बताओगे !

google shayari19

इंसानों से भी ज्यादा दिमाग हैं वो हैं गूगल
जिसके पास हर समस्या का समाधान है !

google shayari20

समाचार पढ़ना है या वीडियो देखना है
अब सब कुछ गूगल के जरिए संभव है !

Google k uper shayari

google shayari21

कुछ दिन के बाद जब अपना कोई ना होगा
तब गूगल आप को भाई की तरह साथ देगा !

google shayari22

किसी भी वर्ग का कोई भी
विषय सवालों के जवाब
गूगल में जरूर मिलते हैं !

google shayari23

.यदि आप उदास हैं तो अपना मुंह खोलें
फ़ोन मेरे मुँह के पास ले जाओ और ओके गूगल बोलो !

google shayari24

जब भी आपके सामने कुछ नया मिलता है
तो गूगल पर जाइए और बताइए !

google shayari25

चाहे News पढ़नी हो या फिर वीडियो देखनी
हो गूगल के जरिये अब हर चीज संभव हैं !

google shayari26

किसी भी Class का कोई भी Subject हो
उसके प्रश्नो के उत्तर गूगल में जरूर मिल जाते हैं !

google shayari27

आपके साथ रहने के लिए जन्म की प्रतीक्षा
करेंगे आप नहीं चाहते लेकिन हम आपसे प्यार करेंगे !

google shayari28

गूगल की कहानी थोड़ी अनोखी है
सच कहूं तो यह सबके दिल के करीब है !

google shayari29

अँधेरी रात में कभी गुम हो जाओ तो
Google मानचित्र तक तुरंत पहुंच प्राप्त करे !

google shayari30

आपके साथ रहने के लिए सो जन्म भी इंतेज़ार करेंगे
आप चाहें तो ना करें लेकिन हम आपसे प्यार करेंगे !


Final words on Google shayari


दोस्तो आशा करता हूँ आपको हमारी ये google shayari की पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर आपको ये शायरी अच्छी लगी है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें, और हाँ अगर आप भी गूगल के उपर कोई शायरी देना चाहतें है, तो कॉमेंट करके दे सकतें हैं और इसी तरह की मजेदार शायरियों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विज़िट करें।