Gussa shayari : आज की नयी पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है गुस्से पर बेहतरीन शायरियाँ, जैसा की आप जानते ही है किसी किसी को गुस्सा बहुत ही जल्दी आ जाता है। ओर गुस्सा जायज हो तो अच्छा लगता है, लेकिन नाजायज गुस्सा किसी को सहन नही होता। ओर आज हम इसी से सम्बंधित कुछ शायरियाँ आपके लिये लेकर आये है, जिन्हे आप सोशल मीडीया पर शेयर कर सकते है।
तो इसलिए दोस्तो अपने एंगर को कम करने के लिए लोग शायरियों का सहारा लेते है इंसानों को पढ़ने से आप अपने दिल को अच्छा महसूस करा सकते है, इसमें आप पढ़ेगे Gussa shayari for gf इन शायरियों को आप अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।
Gussa shayari
तेरे इश्क का सुरूर मुझ पर कुछ इस कदर छाया है
गुस्से में भी मुझे तुम पर सिर्फ प्यार नजर आया है..!!!
तेरे गुस्से से भी हमें अब प्यार होने लगा है
मेरा दिल तुमसे मिलने के लिए बेकरार होने लगा है..!!
जो आंसू मेरी आंखों में
हो उसकी वजह तू बने
इससे बड़ी सजा क्या होगी
इश्क में एक आशिक के लिए.!!
बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है !
तुमसे शुरू और
तुम पर ही ख़तम
मेरा गुस्सा भी
और प्यार भी !
मीठे का शौक इसलिए भी रखते है
क्योकी ज़िन्दगी की हकीकत
बहुत कड़वी है !
इस दुनिया मे ऐसा कोई भी
व्यक्ति नही जो आपको गुस्सा
दिला सके सब खेल आपके मन का है !
गुस्से के कुछ अलग
स्वभाव है मिनटो मे यह
सबके भाव बदल देता है !
Gussa shayari in hindi
अपनो के लिए चिंता हृदय
मे होती है शब्दो मे नही
और अपनी के लिए गुस्सा
शब्दो मे होता है हृदय में नही !
नफ़रत भी नही है और गुस्सा
भी नही है पर हा सुन अब मे
तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा भी नही हू !
बेवजह इंसान गुस्सा तब होता है
जब समस्या का उसके पास
हल नहीं होता है !
एक दुसरे से गुस्सा होने पर भी
एक दुसरे का ख्याल रखना
यही तो प्यार है !
मोहब्बत मे शक और गुस्सा वही करता है
जो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है !
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम !
Two line gussa shayari
जिसके अंदर क्रोध की
दीमक पलती है उस
इन्सान का विनाश निश्चित है !
कितने मजबूर हैं हम प्यार के
हाथो ना तुझे पाने की औकात
ना तुझे खोने का हौसला !
गुस्से और आंधी से
होने वाला नुकसान
इनके थम जाने के बाद
दिखाई पड़ता है !
वैसे तो बहुत अच्छा हूँ मैं
पर सिर्फ गुस्सा न आने तक
बहुत परेशान मेरा दिल आज है
बता मेरे गुस्से का क्या इलाज है !
गलती किसी से हो जाएँ
तो माफ़ किया करो
गुस्सा हद से ज्यादा आएँ
तो डांट लिया करो !
Itna gussa shayari
जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है
ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है !
मेरे गुस्से पर गुस्सा करने वाले ही मिले मुझे
मनाने वाला तो कोई है ही नही !
गुस्से में जो छोड़ जाये
वो वापस आ सकता है
मुस्कुराकर छोड़कर जाने
वाला कभी वापस नही आता !
अक्सर कामयाबी की बात
वही करता है जो इंसान क्रोध
का लगाम अपने हाथ में रखता है
बेहद गुस्सा करते हो आजकल
नफरत करने लगे हो
या मोहब्बत ज्यादा हो गयी
कितना गुस्सा था मन में मेरे
उसके दो आँसू देखकर ही बह गया
Gussa wali shayari
तुम्हारा तो गुस्सा भी
इतना प्यारा है की
दिल करता है दिन
भर तुम्हे तंग करता रहूँ !
इस तरह मेरे गुनाहो को
वो धो देती है माँ बहुत
गुस्से में होती है तो रो देती है !
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है !
दो पल के गुस्से से प्यार
भरा रिश्ता बिखर जाता
है होश जब आता है तो
वक्त निकल जाता है
कुछ मत कहना गुस्सा रहना
मैं रात धरा के शानो पर
रोते हुए बिता दूँगी !
Gussa shayari for boyfriend
जिन्हें गुस्सा आता है
वो लोग सच्चे होते हैं
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है !!
गुस्सा होने के बाद भी
एक दूसरे की परवाह करना
यही तो सच्चे रिश्ते की निशानी है !
इतना भी हमसे नाराज
ना हुआ करो थोड़े बुरे
जरूर है पर बेवफा नही
उसके गुनाहों की सज़ा
मेहज माफी नही
मैने उसे कुछ नहीं कहा
क्या इतना काफी नहीं !!
बहुत अजीब चल रहा है
आज कल का रिश्ता
मुझे गुस्सा नहीं आता और
उसे प्यार नही आता !!
कुछ गलत लोगो को
अपना समझ बैठी थी
उन हरामखोरो को अपना
हमदर्द समझ बैठी थी !
Gussa shayari image
ना तेरी शान कम होती
ना रूतबा ही घटा होता
जो गुस्से में कहा तुमने
वही हंस के कहा होता !
मैंने दिल के दरवाजे पर
चिपका दी है एक चेतावनी
फ़ना होने का दम रखना तभी
भीतर कदम रखना !!
जब इंसान का विनाश
नजदीक आता है पहले
विवेक मर जाता है
फिर गुस्सा आता है !
तुम जब गुस्सा हो जाते
हो तो ऐसा लगता है मनाते
मनाते ज़िन्दगी गुजार दूँ
मुझ से नफरत वाजिब है तुम्हे
ये न करोगे तो मोहब्बत हो जायेगी !
Final words on Gussa shayari
दोस्तो हमारी पोस्ट gussa shayari को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। मित्रों हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई गुस्से की शायरी पसंद आई होगी अगर आपको यह शायरी पसंद आई हैं कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताएं की आपको शायरी किसी लगी और यह भी बताएं की आपको सभी शायरी में से कोन सी शायरी सबसे ज्यादा पसंद आई है।