Kismat Shayari | 221+ किस्मत पर शायरी (2024)

Kismat Shayari : आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये लेकर आये है। किस्मत से जुड़ी खास शायरियाँ जिन्हे आप सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर कर सकते है। दोस्तों हमारे जीवन में किस्मत एक अहम भूमिका निभाती है। कहते है किस्मत अमीर को गरीब और गरीब को अमीर बना देती है। kismat के भरोसे पर ही लोग कोई भी कार्य करते है।

तो इसलिए दोस्तों किस्मत शायरी की न्यू पोस्ट में मैं आपके लिए साथ कुछ इंर्पोटेंट जानकारी साझा कर रही हूं जो इस प्रकार है। इसमें हम आपके साथ किस्मत के ऊपर शायरी, किस्मत पर शायरी, Kismat shayari for boy, Kismat shayari hd photo साझा कर रही हूं।

Kismat shayari

किस्मत की लकीरें अब दर्द बयां करने लगी है
जब से हो बेवफा मेरी जिंदगी से दूर गयी है..!!

Kismat shayari79

तुम थे नही कही भी मगर
हर जगह तुम ही थे
दुनिया की भीड़ में कही
जैसे बस हम ही घूम थे.!!

Kismat shayari

तुमसे दूर रहने की
हिम्मत नही मेरी
हरदम तेरे पास रहूं
ऐसी किस्मत कहां है मेरी..!

Kismat Shayari2

काश मेरी किस्मत
कोरे कागज जैसी होती
जिस पर मैं रोज खुद लिख पाता..!

Kismat Shayari3

दरिया तो बह रहा है
मेरे घर के पास से मगर
किस्मत कही दूर बैठी है
लेकर आशाए साथ में..!

Kismat Shayari4

इल्म हो गया मुझे
मेरी अहमियत खो गई है
जागी थी जो फिर से वो
किस्मत अब सो गई है..!

Kismat Shayari5

मैंने किस्मत पर भरोसा
करना छोड़ दिया था
पर तुझे पाया तो किस्मत
अच्छी लगने लगी है..!

kismat shayari

रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे !!

Kismat shayari in hindi

kismat status

खरीद सकते तो उन्हें अपनी जिंदगी बेचकर खरीद लाते
पर अफसोस कुछ लोग कीमत से नही किस्मत से मिलते है!!

kismat shayari in hindi

तक़दीर ने क्या खूब खेल खेला है
मेरे दिल पे तेरा नाम
और जिंदगी किसी और के नाम लिखा है

bad shayari

आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।

bad kismat shayari

सुना है अब भी मेरे हाथों कि कीरों में
नाजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है !!

जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो
जरुरी तो नहीं हम जिसके हैं वो हमारा हो
कुछ कश्तियाँ डूब भी जाया करती है
जरुरी तो नहीं हर कश्ती का किनारा हो !!

बात मुकद्दर पे आ के रुकी है
वरना
कोई कसर तो न छोड़ी थी
तुझे चाहने में

Kismat shayari two line

क्या खूब मैनें किस्मत पाई है
खुदा ने कहा हंसकर
संभाल कर रख पगले
ये मेरी पसंद है जो तेरे
हिस्से में आई है !!

मेरा कसूर नहीं जे मेरी किस्मत का कसूर है
जिसे भी अपना बनाने की कोशिश करता हूँ
वो ही दूर हो जाता है!

तक़दीर लिखने वाले एक
एहसान करदे
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और
मुस्कान लिख दे
न मिले कभी दर्द उनको
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं
मेरी जान लिख दे !!

क्यूं हथेली की लकीरों से हैं
आगे उंगलियां
रब ने भी किस्मत से आगे
मेहनत रखी !!

दिल टुटा इस कदर की धड़कना भूल गया
किस्मत अच्छी थी जो आपने आकर मेरे दिल को थाम लिया!

चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली !!

Kismat ke upar shayari

रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी !

लिखा है मेरी तक़दीर में तेरा नाम
दुनिया से क्या डरना
चाहे लाख कोशिश कर ले जमाना
मुमकिन नही हमको तुम से जुदा कर पाना!

किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है!

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल ए यार होता
अगर और जीते रहते यही इंतज़ार होता!

ज़माने से ना डर जरा किस्मत पे भरोसा कर
जब तक़दीर लिखने वाले ने लिखा है साथ
तो फिर किस बात का है दर!

अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है
बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है!

Buri kismat shayari

कहर हो बला हो जो कुछ हो
काश तुम मेरे लिये होते
मेरी किस्मत में गम अगर इतना था
दिल भी या रब कई दिये होते !!’

ख़राब हम नहीं हमारी किस्मत है
जहां भी जाते है अकेले ही रह जाते है!

तकदीर त छे मगर किस्मत नि खुलती
ताजमहल बनाना चाहूँ मगर ष्मुमताज नि मरती!

रिश्ते नाते झूठे हैं सब स्वार्थ का झमेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है!

मेरे लिखने से अगर बदल जाती किस्मत तो
हिस्से में तेरे सारा जहाँ लिख देती!

कल भी मन अकेला थाएआज भी अकेला है
जाने मेरी किस्मत ने कैसा खेल खेला है’!

Kismat kharab hai shayari

सारा इल्जाम अपने सर ले कर
हमने किस्मत को माफ कर दिया!

जिंदगी और किस्मत से ज्यादा सवाल
करना फिजूल है भला सवाल किसे पसंद होते है!

मेरी किस्मत से खेलने वाले
मुझ को दुनिया से बेखबर कर दे!

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करे
सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नही करता!

फिर शान इस शहर को नई आप से मिली
मुस्कान इस शहर को नई आप से मिली
पाकर के साथ आपका किस्मत बदल गयी
पहचान इस शहर को नई आप से मिली।

तुझको मस्ज़िद है मुझको मयखाना
वाइज़ अपनी अपनी किस्मत है।

Kismat wali shayari

यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है!

जो शतरंज की बिसात होती जिंदगी तो
मैं सिर्फ एक मोहरा ही बन कर रह जाता
ये तो वो खाली किताब निकली जिसने
बादशाह बना दिया मुझको जो मैंने
खुद की किस्मत लिखनी शुरू की।

ये दिन भी देखना लिखा था मेरी क़िस्मत में
जो थे हबीबए हुए हैं रक़ीब ए जां लोगों!

उसे किस्मत समजकर गले से लगाया था
भूल गए थे किस्मत बदलते देर नहीं लगती!

किस्मत तेरी दासी हैं यदि परिश्रम तेरा सच्चा हैं
नियत भी साथ देगा और जीत भी तेरा पक्का हैं !!

थी सामने आलाइश ए दुनिया की भी इक राह
वो ख़ूबी ए क़िस्मत से ज़रा छोड़ गए हम !!’

Kismat shayari for boys

लोग सच ही कहते हैं किस्मत है एक दिन बदल जाएगी
बनाया अपनी किस्मत जिसे सच एक दिन बदल गई

कितना बेबस है इंसानए किस्मत के आगे!
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे!
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो
वो भी हाथ फेलता है ‘गोलगप्पे वाले’ के आगे!

किसी राह पे मिल जाओ मुसाफ़िर बन के
क्या पता अपनी किस्मत में हमसफ़र भी लिखा हो।’

किस्मत को बेकार बोलने वालों
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है

आपको याद करना मेरी आदत बन गई है
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।

बेवफ़ा लिखते हैं वो अपने क़लम से मुझ को
ये वो क़िस्मत का लिखा है जो मिटा भी न सकूँ !!’

Kharab kismat shayari

एक ही ख्वाब देखा है कई बार मैंने
तेरे की हाथों में उल्झी चाबियां मेरी किस्मत!

हमें उनसे कोई शिकायत नहीं
शायद हमारी किस्मत में चाहत नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर तो ऊपर वाला भी
मुकर गया पूछा तो कहा ये मेरी लिखावट नही

विसाल ए यार तो क़िस्मत की बात है बेशक
ख़याल ए यार भी हम से बहुत ख़फ़ा निकला !!

माना कि किस्मत पे मेरा कोई जोर नहीं
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नहीं
उसके दिल में उसकी यादों में कोई और है
लेकिन मेरी हर सांस में उसके सिवा कोई और नहीं!

दूर होना किस्मत में था
अलग होना चाहत थी तुम्हारी!

कभी सरकार पेए क़िस्मत पेए कभी दुनिया पे
दोश हर बात का औरों पे हि डाला मैंनेण्!

kismat shayari for girls

मैं शिकायत भी करूं तो क्यों करूं
यह तो किस्मत की बात है
मैं तेरे सोच में नहीं हूं कहीं और
तुम मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ यादें है!

बाज़ी.ए.इश्क़ में हमारी किस्मत तो देखिये
चार इक्के थे हाथ में और बेग़म से हार गये!

हर तरफ़ छा गए पैग़ाम.ए.मोहब्बत बन कर
मुझ से अच्छी रही क़िस्मत मेरे अफ़्सानों की !!’

एक बात तो पक्की है जिनके दिल बहुतअच्छे होते हैं
अक्सर किस्मत उनकी ही बहुत खराब होती है!

कुछ तेरी फ़ितरत में नहीं थी वफ़ादारी कुछ मेरी किस्मत में बेवफ़ाई थी
वक़्त को क्या दोश दूँ वक़्त ने तो बस मुहोब्बत आजमाई थी।’

रुलाया ना कर हर बात पर यह जिंदगी
जरूरी नहीं सबकी किस्मत में चुप कराने वाले हो!

Kismat shayari for facebook

छत कहाँ थी नसीब में फुटपाथ को ही जागीर समझे
छालों से कटी हथेली हम किस्मत की लकीर समझे’

बड़ी गहराई से चाहा है तुझे
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भुलाने की सोच भी तो कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे!

उम्मीद का लिबास तार तार ही सही पर सी लेना चाहिए
कौन जाने कब किस्मत माँग ले इसको सर छुपाने के लिए’!

किस्मत और लड़की भले ही धोके देती है
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है!

किसी कशमकश में रहा होगा खुदा भी
जो उसने मुझे तो तेरी किस्मत में लिखा पर
तुझे मेरी किस्मत में नहीं लिखा।’

मेरी किस्मत तो सिर्फ यादें है किसके मुकद्दर
में तुम हो उसकी तकदीर को सलाम!

Achi kismat shayari

इसी में इश्क़ की क़िस्मत बदल भी सकती थी
जो वक़्त बीत गया मुझ को आज़माने में’

जिस दिन अपनी किस्मत का सिक्का उछलेगा
उस दिन हेड भी अपना और टेल भी अपना!

हँस हँस के जवां दिल के हम क्यों न चुनें टुकडे
हर शख्स की किस्मत में इनाम नहीं होता!!

जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है!

मेरी किस्मत से खेलने वाले
मुझको किस्मत से बेखबर करदे!

छोड़ दो किस्मत की लकीरों पर यकीन करना
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ है!

Shayari on kismat

जो मिल गया उसे तक़दीर का लिखा कहिये
जो खो गया उसे क़िस्मत का फ़ैसला कहिये!

मां को देखकर मुस्कुरा लिया करो
क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो!

लेके अपनी अपनी किस्मत आए थे गुलशन में गुल
कुछ बहारों मे खिले और कुछ ख़िज़ाँ में खो गए !


Final words on Kismat shayari


आप सभी प्रिय पाठकों का हमारी आज की पोस्ट kismat shayari पढ़ने के लिए हार्दिक धन्यवाद। फ्रेंड्स आपको हमारी टीम द्वारा लिखी गई यह बेहतरीन शायरियां पढ़ने को कैसी लगी। यदि यह शायरियां आपके और आपके चाहने वालों के लिए पसंद आई है। इसी तरह की मजेदार और यूनिक कंटेंट वाली शायरियां पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।