321+ Life Shayari | LATEST लाइफ पर शायरी {2025}

Life shayari in Hindi : दोस्तो जिंदगी एक ऐसी पहेली है जिसका पूरा नियंत्रण हमारे ऊपर होता है। आपके रोज़मर्रा के फैसले कैसे है। आपकी जिंदगी उस पर निर्भर करती है। जहाँ हम सब अपना किरदार निभा रहे है। किसी के लिये लाइफ एक ट्रेन की तरह है जो समय की पटरी पर तेजी से दौड़ती जा रही है।

तो इसलिए इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए Emotional Life shayari खास आपके लिए पेश कर रहे है। दोस्तो जिंदगी पर लिखी गयी ये शायरियां आप सभी दोस्तो को काफी प्रेरित करेगी।

Life shayari

ज़िंदगी की राह में कभी हम मुस्कुराए
तो कभी आँसू हमारे चेहरे पे आए..!!!

लेकिन हर हाल में हमने यही सीखा है
जीना तो सिर्फ आगे बढ़ते हुए है..!!!

ख्वाबों की ऊँचाई पर उड़ने चला
ज़िन्दगी के हर रंग को जीने चला
मुसीबतों की छाँव में भी
उम्मीद की रोशनी ढूंढने चला..!!!

दरिया हो या चट्टान टकराना आना चाहिए
लाइफ मिली है जीने के लिए
हमें हर पल मुस्कुराना चाहिए..!!!

life shayari

जिंदगी के खेल में वही जीतता है
जो दर्द को सहकार
खुशी का एहसास करता है..!!!

Boys par Life shayari

हर दर्द के बाद राहत की एक सुबह आती है
हर अंधेरे के बाद रोशनी की एक राह दिखती है
जिंदगी इसी तरह चलती रहती है..!!!

Happy Life shayari 1

जिंदगी सुख-दुख की कहानी है
यह प्रेम और अनुभव की दीवानी है !

Happy Life shayari

लाइफ को सफल बनाने के लिए
बातों से नही बल्कि
रातो से जंग जितनी पड़ती है..!!!

Life shayari for fb

लाइफ आजकल जाने क्यो इतना दर्द दे रही है
खुश रहने की कोशिश करता हूं
फिर भी गम दे रही है..!!!

ज़िंदगी में कठिनाइयाँ तो आएँगी
हर ग़म के बाद खुशियाँ मुस्कुराएँगी
बस खुद पर विश्वास रखना
हर रात के बाद एक नई सुबह आएगी..!!!

Life k upar shayari

बुरे वक्त में लिए गए सही फैसले
इंसान को लाइफ में मजबूत बनाते है..!!

Life k upar shayari

वक्त की रफ्तार के साथ जिसने चलना सीख लिया है
जनाब उसने ही लाइफ को सही मायने में जिया है..!!

जिंदगी के किरदार को हसीन तरीके से
निभाओ यहां कोई भी परमानेंट नही है..!!

life end quotes in hindi

बिखर गयी है ये लाइफ ताश के पत्तो की तरह
अब ना ही जीने की ख्वाहिश है
ओर ना ही मरने की चाहत..!!

कैसे कहूं कौन समझ पाएगा बाहर की मुस्कान छोड़
कोई मन में झांक पाएगा
ऐ जिंदगी क्या मेरी लाइफ में कभी ऐसा दिन आएगा..!!

Life shayari in hindi

Life status in hindi photo

ना समझा मेरा दर्द किसी ने
मगर नसीहत सब देते गये
इस मतलबी जमाने में..!!

इंसान के गुण और गुनाह
दोनों की चर्चाएं जोरों से होती है
गुण से सम्मान और
गुनाह से अपमान मिलता है..!!

life shayari status

लाइफ में मुझे उस मोड़ पर खड़ा कर रखा है
जहां खुशी कम ओर गम ज्यादा मिल रहे है..!!

लाइफ के किरदार बड़े ही सुहाने है
किसी को खुशी तो
किसी के हिस्से में गम के अफसाने है..!!

Life shayari for fb

एक और शाम हो गयी
एक और दिन ढल गया
जिंदगी की किताब से
एक और पन्ना निकल गया.!!

ए जिंदगी कितनी आसानी से छोड़ देते है लोग
किसी गैर के लिए किसी अपने को..!!

Life shayari13

बड़ी कमाल है दुनिया की फितरत जनाब
यहां लोग हाथ थामते भी है
तो बस ज़रूरत तक.!!

जिंदगी अनमोल है इसे मुस्कुराते हुए जीना चाहिए
चाहे कितने भी हो गम जिंदगी में
फिर भी आगे बढ़ते रहिए..!!

Life shayari two line

Life shayari12

नतीजा क्या होगा यह सोचकर
लिया गया फैसला
जिंदगी जीना आसान बना देता है..!!

लाइफ जो शेष बची है उसे विशेष बनाइये
क्योकि बाद में तो अवशेष होना ही है..!!

यह लाइफ एक खेल
के जैसी है इसे अपनो के
साथ खुशी से जीना चाहिए !

जिंदगी खुशी तब देती है
जब आप जिंदगी से शिकायते
करना बंद कर देते है !

Life shayari11

ए जिंदगी लोग जिसे
मोहब्बत-ए-गम मानते है
उसके बिना कैसे जिये
ये बस हम जानते है .!!

जनाब जिंदगी के एक बुरे दौर
से मुस्कुराते हुए गुजरे है हम..!

ये जिंदगी है जनाब तुम्हे सताती रहेगी बस
तुम हंसते रहो ये तुम्हे जीना सिखाती रहेगी..!

ऐ जिंदगी टूटे हुए रिश्ते भी जुड़ जाते है
मुश्किलो में जब अपनो से अपने मिल जाते है.!!

Life shayari attitude in hindi

Life shayari10

काश इस जिंदगी में भी
एक डिलीट का ऑप्शन होता
गम आते ही उसे फॉर्मेट कर देते है.!!

तेरे बिना भी तेरे ही
साथ सफर किया मैंने
बस इसी इंतजार में जिंदगी
को हमसफर चुना मैंने..!

जिंदगी के रास्ते चल रहे है
मगर पाव थम से गए है
इस फरेबी सी दुनिया में
हम भी कही जम से गए है..!

इस प्यार की दुनिया में हसरते
कहां किसी की पूरी हो पाई है
जिससे की थी बेइंतहा
मोहब्बत उसी ने दी जुदाई है..!

Life shayari9

जिसने खुशी को अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को अच्छा बना लिया.!!

जिंदगी हर रोज इंसान को नई वजह देती है
जो खामोश रहता है उसको ही खुशी देती है.!!

लाइफ को हर रोज एक नई उड़ान दो
अपनी ख्वाहिशो को एक नई पहचान दो..!

अब क्या पाने की चाहत रखूं मैं
मैंने तो अक्सर खुद को खोते ही देखा है..!

Life shayari hd images

Life shayari7

जिसने खामोशी से जीना सीख लिया
उसने ही जिंदगी को खूबसूरत बना लिया.!!

जिंदगी इंसान को हर रोज
जीने का नया अवसर देती है
यही इंसान की ख्वाहिशो
को नई उड़ान देती है..!

मुझे नही पता कि
मेरी क्या अहमियत है
तेरी नजरो में पर तेरी नजर
अंदाजगी मुझे बेइंतहा दर्द देती है..!

उड़ रहा है मेरी ख्वाहिशो
का गुलाल जिंदगी में
फिर भी सच में कितना
खुशहाल हूं मैं जिंदगी में..!

Life shayari6

जिसने शख्स ने जिंदगी से प्रेम किया है
उसने ही इस जमाने में सुख को जिंया है.!!

मेरे दिल की जन्नत हो तुम मन की
आंखो से मांगी हुई मन्नत हो तुम !

जिंदगी एक खेल है और इंसान
और समय खेल के सिपाही है!

आंखो मे उम्मीद और दिलो मे ख्वाब
है ऐ जिंदगी बता तेरा क्या राज है!

जीवन दोस्तो से अनमोल
होता है यह रिश्ता इस
दुनिया मे सबसे मजबूत होता है!

जिंदगी खामोशियो मे मेरी बहाना ढूंढ लेती है
दुनिया मुझे रुलाने का फसाना ढूंढ लेती है..!!


Final words on Life shayari


अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ना भूले। हमारी आज की पोस्ट life shayari in hindi पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इसी तरह के बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट वाली शायरियां पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट Shayarifarm,com से जुड़े रहे है।