Mahadev Shayari | 387+ महादेव शायरी हिंदी में (2024)

Mahadev Shayari : भगवान भोले शंकर त्रिदेव हैं। इन्हें सृष्टि की रचना में अपना बहुत ज्यादा योगदान दिया था। शिव कोई नाम नही यह एक वर्णन है। महादेव भोले शंकर सृष्टि के सभी प्राणियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भोलेनाथ ने सृष्टि को कई विकट परिस्थितियों से बचाया है। और मानव को एक नया जीवन और निष्काम कर्म पथ पर चलने का मार्ग दिखलाया है। भोले शंकर को कैलाशपति, महाकाल, शिव, आदियोगी कई नामो से पुकारा जाता है।

तो साथियों आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपके साथ Mahadev attitude shayari, जय महाकाल स्टेटस आदि आपके साथ साझा कर रहे है। इंन शायरियों को अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Mahadev shayari

हर हर महादेव का नाम जपते रहो
और निस्वार्थ कर्म तुम करते रहो..!!

मेरे गम भरी जिंदगी में सुकून मिल जाता है
जब कैलाशपति का हाथ मेरे सर पर आ जाता है..!!!

Mahadev shayari

जो मेरे हिस्से का विश पीता है बारी बारी
वो है कैलाश का रहने वाला मेरा त्रिनेत्रधारी..!!

धुंध भरी सुबह में सुहाना एहसास है
ओस की बूंदों में चमक कुछ खास है
महादेव की भक्ति में बड़ा ही उपकार है..!!

Mahadev shayari39

बिन मांगे ही भक्तो को सब कुछ दे देते है
वो बहुत बोले है इसलिए
वो महादेव कहलाते है.!!

Mahadev shayari1

कानो में कुंडल गले
में शेषनाग लपेटे है
मेरे महादेव स्वयं में
पूरा ब्रह्मांड समेटे है..!

Mahadev shayari2

महादेव सब के दिलो में भर दो
प्यार मिटा दो सबका अहंकार..!

सुनू जब तेरा भजन
दिल को आराम आए
मैं जम्मू शिव भजन तो
जुबान पर शिवा ही नाम आए..!

ये सृष्टि है महादेव की
यह सृजन उन्होने किया है
देव,दानव,मानव सब शिव के है
शिव ने ही धारण यह जगत किया है..!

Mahadev shayari in hindi

आती हुई मुसीबत
को मेरे महादेव टाल देते है
हम महादेव के भक्त है
महादेव हमे हर
मुश्किल में संभाल लेते है..

Mahadev shayari

श्री कृष्ण के वंशज महाकाल के चेले हैं
महादेव के सारे भक्त बड़े ही अलबेले है

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में
मैं मग्न रहता हूं भोले तेरी ही भक्ति में !

इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस भोलेनाथ का ही सहारा है !

देर भले ही लगे पर जाऊंगा जरूर
मेरे भोलेनाथ केदारनाथ आऊंगा जरूर !

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं डमरूधारी की भक्ति में लीन रहता हूं !

Mahadev shayari two line

कैलाश घाटियों में गूंजा एक ही नारा है
महादेव इस संसार में सबसे प्यारा है !

कंकर कंकर है मेरा शंकर
फिर भी है बहुत भयंकर
नमो भोले जय जय शिव शंकर !

mahadev shayari hindi

त्रिशूलधारी नाम है जगत में सबसे निराला
इसी के नाम से जगमग है संसार सारा !

तेरी चाहत मेरा यकीन गहरी
साझेदारी है तेरी परीक्षा जारी है
फिर भी मेरा भरोसा भारी है !
हर हर महादेव !

चलो बुलावा आया है शिव शंभू भोलेनाथ
ने सभी भक्तों को अपने धाम बुलाया है !

जो देवो के देव है उन्हे कहते
महादेव है सावन में पूजे जाने
वाले त्रिशूलधारी महादेव है !

Mahadev ki shayari

भस्म जिनका श्रृंगार है
वस्त्र ​बाघ की खाल है
​त्रिनेत्र जिनके पास है
तीनो लोको में इनका नाम है !

​मैं जिसके सामने रोता हूं वह मुझे
​किसी और के सामने रोने नही देता !

जिनकी जटा में गंगा है
​भक्ति में उनकी मन चंगा है !
​जय महाकाल !

​त्रिशूल इनका शस्त्र और त्रिनेत्र धारी है
​वह शिव शंभू जग कल्याणी है !

​दानव और मानव दोनों में जो पूजनीय है
​हर हर महादेव बोलने वाले शिव आधीन है !

mahadev status in hindi

​पूजा करो दिल से इनकी
मांगो मनचाहे वरदान
​मिलेगा सब कुछ चाहे
जो मांगो अपने नाम !

Mahadev attitude shayari

​भस्म के रंग में रंगना चाहता हूं
​भोलेनाथ का भक्त हूं उनकी
​भक्ति में खोना चाहता हूं !

​गंगा की धारा जिसकी
जटा में रहती है इस संसार
में महादेव की कृपा बरसती है !

​हे महाकाल मुझे किसी के दिल पर बोझ
​मत बनाना जो मुझसे दूर होना चाहे
​मुझे उससे पहले ही दूर कर देना !

अकथ उदारता उनकी कही
ना जाए मनुष्य हो या प्रेत
सब भोले की शरण पाए !

भूत और भविष्य की चिंता वो करते है
जो काल से डरते है हम क्यो चिंता करे
हम तो डमरू धारी पर मरते है !

अब आंखों में आंसू नही आपका
​इंतजार रहता है हर हर महादेव !

Mahadev shayari love

​मुझे सिंगार करने का शौक नही
​महादेव बस मेरे चेहरे पर हमेशा
आपके प्रेम का नूर झलकता रहे !

​मेरी आवाज से ही मेरे सारे दुखोको जाना है
​महादेव ने मुझसे बेहतर मुझे जाना है !

​कितना सुखद अनुभव है तेरे प्रेम का महादेव
​तेरे साथ होने से ही मैं खुद को समझ पाई हूं !

​उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है
​मंजिल की फिक्र नही करता क्योंकि
​महादेव का आशीर्वाद मेरे साथ में है !

​बेसहारे को भी कभी ना किसी का
​सहारा होता है जिसका कोई नही
​होता उसका डमरु वाला होता है

​हमने वहां भी सिर्फ तुम्हे ही मांगा जहां
​लोग जमाने भर की खुशियां मांगते हैं
​हर हर महादेव !

​संसार का मोह त्याग कर भोले में रहिए
​लीन दुख हानि लाभ सब है भोले के अधीन !


Final world on Mahadev shayari


तो साथियों आपको आज की पोस्ट Mahadev shayari कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपकी कोई सुझाव हो सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं। आप इन शायरियों को फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं ! तो मिलते हैं दोस्तों एक और नहीं और यूनिक शायरी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।