Matlabi Shayari : हेलो दोस्तो कैसे है, आप सब, शायरी फॉर्म ब्लॉगिंग टीम आप सभी शायरो का आज की न्यू पोस्ट में हार्दिक स्वागत करता है, मतलबी दुनिया का अभिप्राय मतलबी लोगो से है। क्योकि इस दुनिया में सबसे प्रमुख और बुद्धिजीवी जीव इंसान ही है। इस दुनिया में अच्छे और बुरे दोनो तरह के लोग है। जब किसी इंसान का भरोसा टूटता है तो वह पूरी दुनिया को धोखेबाज समझने लगता है।
तो इसी संदर्भ में हमने अपने प्यारे दोस्तो के लिए आज की खास पोस्ट मतलबी शायरी का शानदार कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हमने Matlabi rishtey shayari आपके साथ शेयर कर रहे है। तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इस प्यार भरी शायरी को पढ़ना शुरू करते है।
Matlabi shayari
रिश्ता वही कामयाब रहता है
जो दिल से जुदा हो जरूरत से नही..!!
कुछ ख़ुद दूर चले जाते है
और मतलबी हमे बतलाते है..!!
मतलब की दुनिया मतलब के रिश्ते
मतलब निकल जाने के बाद
रह जाते है सिर्फ अनजान फरिश्ते..!!
बातो-बातो में तुमको
एक बात बताना भूल गये
कैसे गुजरी तुम बिन
वो रात बताना भूल गये.!!
बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है..!!
जब इंसान को जरूरत से ज्यादा
अहमियत मिल जाती है तो वो उस
चीज का दुरुपयोग करने लगता है.!!
दिल टूट सा गया है इन बदलते
इंसानो से और बेईमान लोगो से..!!
मतलब है तो रिश्ता है वरना
इस फरेबी जमाने
में कौन किसको पूछता है..!!
नफरत हो गई है
अब मुझे इंसानो से
मतलबी जमाने से
और फरेबी लोगो से..!!
मतलब की दुनिया है दोस्त
मतलब से जी खुदगर्ज बन
जा और नजर उठाकर जी..!!
जब अपनो को अपनो के
दर्द से मतलब नही रहा
तब समझ आया इस दुनिया में
कोई किसी का नही रहा..!!
जो ख्वाहिशो के बाजार में
मतलबी मंजर दिख रहे है
ये सब दिखावटी
चेहरो का कमाल है..!!
हो जाते है वो लोग भी मतलबी
जो सहारे तुम्हारे होते है
कोई नही है हमारा शिवाए
आपके ये कहकर जो वो जाते है..!!
यह दुनिया है साहब
यह दिल से नही
जरूरत से प्यार करती है..!!
Matlabi shayari in hindi
इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है..!!
अल्फाज में दर्द यूं ही
नहीं कोई लिखता
उसके पीछे कोई
गहरा घाव है छिपता..!!
तकलीफ है क्या
सुनाएं दोस्तों को
कमीने बीच में
ही हंसा देते हैं मुझे..!!
जो भूल चुके है
हमे उन्हे भूल जाने दो
सब याद करेगे साहब जरा
मतलब के दिन करीब आने दो..!!
Matlabi log shayari
इस झूठी और मतलबी दुनियां
मे मन नही लगता ए खुदा मुझे
उनकी बाहो का दीदार करा दे !
कोई मिला ही नही जिस को
वफ़ा देते हर एक ने दिल तोड़ा है
किस किस को सजा देते !
बुरे वक्त मे जो आप की कमियां
गिनाने लग जाए उससे बड़ा
मतलबी इंसान कोई नही है !
मतलबी दुनिया मे लोग खड़े है
हातो मे पत्थर लेकर मै कहा
तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर !
रहते है मेरे साथ मतलब
की हद तक कही थक जाओ
तो तनहा रुक जाऊं तो तनहा !
आईने भी तुम्हे तुम्हारी खबर ना दे
सकेगे आओ देखो मेरी निगाहूँ मे
कितने हसीन हो तुम !
देकर कुर्बानी अपने चाहत कि जानम
हम अपनी नजरो मे महान हो गए !
Matlabi dost shayari
भुला देगे तुम्हे भी जरा सब्र
तो कीजिये आपकी तरह
मतलबी होने मे जरा वक्त लगेगा !
ढूॅढना ही है तो परवाह करने
वालो को ढॅूढ़ीये साहेब
इस्तेमाल करने वाले तो
ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेगे !
ये दिन है के यारो का
भी भरोसा नही वो
दिन थे के जब दुश्मन
से भी नफरत ना थी !
इंसान की अच्छाई पर
सब खामोश रहते है
चर्चा अगर उसकी बुराई पर
हो तो गूॅगे भी बोल पड़ते है !
दुनिया मे सबको दरारो मे
झांकने की आदत है
दरवाजा खुले रख दो कोई
आस पास भी नही दिखेगा !
मै सूरज के साथ रहकर
भी भूला नही अदब
लोग जुगनू का साथ
पाकर मगरूर हो गये !
कोई समझे तो एक बात कहूँ
साहब तनहाई सौ गुना
बेहतर है मतलबी लोगो से !
मै मतलबी नही जो साथ
रहने वालो को धोखा दे दू
बस मुझे समझना हर
किसी के बस की बात नही !
सबके दिलो मे धड़कना ज़रूरी नही
होता साहब कुछ लोगो की अखो मे
खटकने का भी एक अलग मज़ा है !
Final words on Matlabi shayari
आप सभी साथियों को हमारी आज की पोस्ट matlabi shayari पढ़ने के लिए शुक्रिया। उम्मीद करता हूं दोस्तों की हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई शायरियां आपके दिल को भा गई होगी। तो इन शायरियों को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, टि्वटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए। इन शायरियां के बारे में यदि आप अपने विचार साझा करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेजिए।