Naseeb Shayari | 499+ नसीब पर शायरी हिंदी में {2024}

Naseeb Shayari : आज की इन नसीब शायरिओं के जरिये आप अपने नसीब को समझने की कोशिश जरूर करोगे,अमूमन यह देखा एवं कहा जाता है की नसीब या किस्मत अपने हातो में नही होता है, वो तो ऊपर वाला ही तय करता है, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे की आप अपना नसीब खुद तय कर सकते है, अगर आप अच्छे कर्म करोगे तो आपके साथ अच्छा ही होगा और फिर आपको लगेगा की आप बड़े नसीब वाले इंसान हो।

तो इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट में नसीब शायरी मैं हमने HD इमेज और यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है, इसलिए दोस्तो हम आज आपके साथ Naeeb shayari for gf शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Naseeb shayari

कितने शौक से छोड़ दिया उसने मुझे
अब तो मेरा नसीब भी मेरा साथ नही दे रहा है
इसीलिए ये आशिक अब पागल हो रहा है..!!

Naseeb shayari34

मैं मोहब्बत करती थी
वो नफरत करता था
दरअसल हुआ वही जो हमारे
नसीब में था.!!

Naseeb shayari

कोशिशे जीने की तो जारी है
पर कमबख्त नसीब साथ नही देता..!

naseeb shayari 2 line

तुम मेरा सोया हुआ नसीब
फिर से जगा दो
एक बार ही सही आकर
मुझे गले से लगा लो..!

naseeb shayari hindi

ख्वाहिशे डूबती जा रही है
प्यार के समुंदर में
और गमों के बादल
आते जा रहे है नसीब में..!

naseeb wali shayari

गुजर गया Waqt रेत की तरह
जिंदगी भी दर्द दे रही है
फूटे Naseeb की तरह..!

shayari on naseeb

नसीब मिला दे मुझे उससे
जिसकी मुझे तलाश है
उसके ना होने से मेरी
जिंदगी में गम ही पास है..!

Naseeb shayari in hindi

waqt or naseeb shayari

जिंदगी की रफ्तार में
हम कुछ यूं चल पड़े है
दोस्तों से भरी महफिल
को भी हम छोड़ चले है..!

naseeb shayari in hindi

साहिल की आस में
कश्ती दरिया दिखा देती है
ठोकर लगना इंसान को
संभलना सिखा देती है..!

naseeb ki shayari

मेरे नसीब में फूल नही
तो क्या करूं माली
आया हूं बाग में
तो कांटे ही ले चलूं..

naseeb par shayari hindi

सच्चे मन से वह मांग लिया
पर वो नसीब में नही
तिनके जैसी बिखर गई है
मेरी जिंदगी अब कही..!

naseeb shayari girl

औरो की जिंदगी
तलाशते-तलाशते
खुद ही जीना भूल गए
खुशी की चाह में जिंदगी में
गम और दर्द के साये बढ़ते गए..!

naseeb ki shayari in hindi

उनकी बाहों में टूटने का
मौका आखिर मिल ही गया
फटा था अब तक जो नसीब
मेरा आखिर सील गया..!

Naseeb shayari two line

naseeb majboori shayari

कोशिशे मेरी सफर करती है
नसीबो से बहुत
तुम जो मिल गए हो
यूं हाथों की लकीरो में..!

naseeb pyar shayari

खिलते हुए चेहरे
पर मायूसी छाई है
कांटो भरी जिंदगी
मेरे नसीब में आई है..!

naseeb pe shayari in hindi

एक सच्चे इंसान की दुआ
वक्त के साथ-साथ
naseeb भी बदल देती है..!.

किसी ने नही किया
हमे करीब अपने
खैर छोड़ो यार भी
नही थे नसीब मे अपने..!

Naseeb status in hindi

मेरे नसीब में ना था
तेरा दीदार करना
मैंने आंसुओं से लिख
दिया तेरा इंतजार करना..!

पनाह कैसे मिलेगी दोस्त
जब नसीब में भटकना लिखा हो
सुकून कैसे मिलेगा जब
जिंदगी मैं दर्द सहना लिखा हो..

Mera naseeb shayari

चर्चा-एं- आम रहा तेरा
इश्क मेरे महफिले दिल में
लाख ढूंढा तुझे पर मिला
ना तू कभी मेरे नसीब में..!

जिसे हम चाहते हैं
वह हमारे करीब रहे
बस इतना ही खुशकिस्मत
हमारा नसीब रहे..!

सच की राह पर तू चलने
को हर वक्त तैयार है
अपनी मंजिल का तू
ही मुसाफिर और नसीब
को बदलने के लिए तैयार है..!

दिल की किताब में
सबसे पहला नाम तुम्हारा ही था
पर शायद तुम्हारे ही नसीब में
प्यार हमारा ना था..!

घुटन सी होने लगी है
इस जिंदगी से
खुदा अब मौत
लिख दे मेरे नसीब में !

ना दूर का ना करीब का
इंसान को मिला करता है
बस उसके नसीब का..!

Naseeb par shayari

दुनिया एक बाजार है
इंसानियत का होता यहां व्यापार है
खुद को बिकने मत देना
चाहे आपका नसीब ही खराब है..!

कायनात की सबसे
बड़ी चीज प्रेम है
इसके बावजूद यह
सब के नसीब में नही है..!

समय भी रुक गया था
गुजरते हुए करीब से
आज उतरी थी चांदनी
आंगन के नसीब से..!

किस्मत की बेबसी भी तो देखो
कोई दो रोटी के लिए तरस रहा है
तो कोई मोटापे से भड़क रहा है..!

बनाए थे जो ख्वाब हमने
इस प्यार की तो तुम मूरत नही
गिला है तुमको हमसे तो
ताजमहल सी खूबसूरत तुम नही..

बेटियां अगर दुश्मन की भी
हो तो फिर भी उनके अच्छे
नसीब की दुआ होती है
इनसे ही तो जिंदगी की
तकदीर हसीन होती है..!

कुछ तो रहा होगा तेरे मेरे दरमिया
वरना रूहानी ख्वाब की ताबीर
जिंदगी में कहां नसीब होती है..!

आज मेरा मेरी सोच से झगड़ा हुआ है
ना जाने क्यो मुझे ऐसा लगा
मेरा नसीब बिगड़ा हुआ है..!


Final words on Naseeb shayari


दोस्तों, आज की पोस्ट naseeb shayari आपको पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं और हिना शायरियों को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। यदि आप हमें कोई सजेशन और सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं हम इसी तरह की नई और यूनीक कंटेंट वाली शायरियां आने वाली पोस्ट में लाते रहेंगे।