Radha Krishna Shayari : आप सभी साथियो का हमारी आज की नई पोस्ट में हार्दिक स्वागत है। दोस्तो जब भी प्रेम की बात आती है तो सबसे पहले दिल में राधा कृष्ण का नाम आता है। राधा कृष्ण ने प्रेम का सही मतलब दुनिया को समझाया है। प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना नही होता बल्कि त्याग और समर्पण होता है।
तो आइए दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में मैं अपने प्रिय पाठको के लिए Radha krishna bhakti shayari लेकर आया हूं। तो आइये दोस्तो बिना समय गवाये हुये इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।
Radha krishna shayari
राधा कृष्ण की जोड़ी सबसे प्यारी है
उनकी मूरत में सच्ची मोहब्बत सारी है..!!!
राधा की मुस्कान में छिपा है जादू
कृष्ण की बंसी में है हर एक वादू..!!!
राधे तुझसे जो शुरू हो कहानी मेरी
तेरे बिना वो अधूरी है जिंदगी मेरी..!!!
मटकी तोड़े माखन खाए
फिर भी सबके मन को भाए
राधा के वो प्यारे मोहन
महिमा उनकी दुनिया गाए..!!!
जब से मिली हूँ तुझसे हर लम्हा है बहार
कृष्ण के संग राधा का सपनों सा प्यार..!!!
उनकी जोड़ी है जगत की सबसे प्यारी
एक दूजे के बिना जीना है जैसे
काँटों में फुलवारी..!!!
अपने मन से क्रोध और अंधकार को मिटाना है
हे कान्हा सारे संसार को प्रेम की ओर ले जाना है..!!!
हर राधा यहां कान्हा की दीवानी ना होती
यदि सच्ची मोहब्बत पर जमाने की पाबंदी न होती..!!!
कृष्ण की मुरली की तान सुनो
राधा की प्रेम कहानी जानो
इन दोनों की जुगलबंदी में
जीवन का असली रस पहचानो..!!!
राधा कृष्ण के प्रेम ने ही संसार को आइना दिखाया है
इसी उम्मीद से मनुष्य में प्रेम का दीप जलाया है..!!!
Radha krishna shayari in hindi
राधा का प्रेम कृष्ण के लिए अनमोल है
इसी संदेश में छुपा प्रेम का मोल है..!!!
राधा कृष्ण की महिमा न बयां करूँ
तेरे प्यार में ही तो मेरी ज़िंदगी पूरी है..!!!
कृष्ण की कृपा से ही संसार के सारे दुख दूर होते है
इसीलिए राधे के दिल में कान्हा के प्यार के फूल मिलते है..!!!
गोपियों के दिल में बसता है उनका प्यार
राधा के रंग में रंगता है ये संसार…!!!
गोपियों की श्रृंगार रस भरी है कहानी
राधा कृष्ण की प्रेम लीला अमर है कहानी..!!
कान्हा जी की महिमा अपरंपार है
इन्ही की कृपा से चलता ही पूरा संसार है..!!!
राधा कृष्ण का प्रेम अनंत है,
जो हर दिल को प्रेम से जोड़ता है..!!
राधा कृष्ण की ये प्रेम कहानी
हर दिल को मोह लेती है
इन दोनों की प्यार भरी जुबानी..!!
Radha krishna ki shayari
जो प्रेम आपको जीना सिखाता है
वही तो सच्चा प्रेम होता है..!!
एक तुम हो जो हर किसी की नजर मे हो
एक मै हू जिसकी हर नजर मे सिर्फ तुम हो !
प्रेम को महसूस करने वाला धन्य होता है
वही तो राधा कृष्ण का परम भक्त होता है!!
इरादे अगर दोनो तरफ से पक्के हो तो
ईश्वर उन्हे मिलने के लिए राजी हो ही जाते है..!!
कान्हा की बंसी में प्रेम की धुन बजती है
इसीलिए राधा के दिल में प्रेम की ज्योत जलती है..!!
अभी तो बस इश्क हुआ है कान्हा
से मंजिल तो बृंदावन मे ही मिलेगी !
राधे हम एक दूसरे की जिंदगी में नही
बल्कि एक दूसरे के दिल में रहते है..!!
Radha krishna shayari two line
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है राधा
कृष्ण की प्रेम कहानी यह पैगाम देती है !
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता तो
हर हृदय मे राधा कृष्ण का नाम नही होता !
अगर तुम प्रेम हो तो हम बाधा से कम नही
तुम अगर कृष्णा हो तो हम राधा से कम नही..!!
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती !
मुरलीधर के चरणो की मैं धूल बन जाऊं
दिन रात में शाम तेरे शरण में लीन हो जाऊं..!!
जिनके दिल में राधा का नाम बसा है
उनके ही दिल में वृंदावन धाम बसा है..!!
जीने के लिए नही चाहा है तुम्हे
तुम्हे चाहने के लिए जीते है हम !
लीलाधर की लीलाओं का कैसे करूं बखान
भक्तो की भावनाओ संग हृदय में है जिनके ज्ञान..!!
Radha krishna shayari love
राधा कृष्ण की प्रीत है कृष्ण चित्र चोर तो
राधा उनके प्रेम में मनमीत है..!!
प्रियतम तुम बिन प्रीति तो हमें गलत है आधा
हम भी वैसे गलत है जैसे कृष्ण बिन राधा..!!
हर रंग समा जाता है उनमें मैं उनके रंग में रंग जाती हूं
वो श्याम सलोने मोहन है मेरे मैं शुभ गोपी कहलाती हूं..!!
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनो मे खो गये मेरे बांके बिहारी !
सुनो मेरे कृष्ण कन्हैया तुम हो मेरे मन के साथी
तुम्हे ही मैंने जिंदगी में अपना सारथी बना लिया..!!
भावनाओ का कहा द्वार होता है
जहा हरि मिले वही हरिद्वार होता है..!
कान्हा की बंसी मैं राधा की ही धुन बजती है
इसी से राधा के दिल में प्रेम की जोत जलती है..!!
कुछ तो बात है सच्चे प्रेम में
जिसको देखो अधूरा है
श्याम को ही देखो राधा
के बिना कहां पूरा है..!!
Radha krishna sad shayari
सीता भी अधूरी थी राम के बिना
राधा भी अधूरी थी कृष्ण के बिना.!!
तुमसे जोड़ दूं अपने जीवन की डोर
हे कान्हा जो तू आए मेरे दिल की ओर.!!
फूट चुकी है किरणें
सूरज की हो गयी है भोर
ढूंढने लगी है राधा
अपने कान्हा को चारो ओर.!!
कान्हा के दिल में राधा का नाम लिखा है
इसी प्रेम से राधा का दिल
कान्हा के लिए सच्चा है.!!
राधे हम तेरे नैनो में खोना चाहते है
क्योकि हम तेरे दिलबर होना चाहते है.!!
यूं तो कृष्ण राधा का भी मिलन ना हुआ
पर रही कृष्ण के दिल में राधा
यह जग विदित है..!
जमाने में सबको खुशी चाहिए
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए.!!
राधा के सच्चे प्रेम का इनाम है कान्हा
से पहले लोग लेते राधा का नाम है !
जब-जब राधा की आंख
से एक भी आंसू गिरा है
तब तक उसे कृष्ण के
कंधे का सहारा मिला है..!!
Final words on Radha krishna shayari
आशा करता हूं कि आपको हमारी यह शायरियां पढ़ने में पसंद आई होगी, आप सभी प्रिय पाठकों का हमारी आज की पोस्ट radha krishna shayari पढ़ने के लिए धन्यवाद। इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए।