Sad Girl DP For Whatsapp : दोस्तो जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी होती है। उसे दूर करने के लिए प्रेम सबसे बेहतर तरीका है। जब हम किसी से प्यार करते है तो फिर हम जिंदगी के सारे दुख और दर्द भूल जाते है। लेकिन जब वही प्यार छोड़कर हमसे दूर चला जाता है तो हमे बिल्कुल भी अच्छा नही लगता दिल टूटने पर जिंदगी जीना बहुत ही मुश्किल लगता है।
आज की पोस्ट सैड गर्ल डीपी मैं हम आपके लिए HD क्वालिटी इमेज और यूनिक कंटेंट का बेहतरीन कलेक्शन लेकर आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट में हम आपके साथ Sad alone girl dp साझा कर रहे है। हम उम्मीद करते है कि आप सभी दोस्तो को यह एचडी इमेजेस और डीपी पसंद आएगी।
Sad girl dp



एक तुम ही तो थे जिसे मैं दिलो जान से चाहती थी
लेकिन तुमने भी किसी और से
दिल लगा के मुझे धोखा दिया है..!!!
Sad girl dp for fb
उसकी यादों में हम पल-पल मरते है
फिर भी न जाने क्यों हम
उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते है..!!!
तू चली गई ज़िन्दगी से और मैं यहीं खड़ा हूँ
तेरे बिना इस दिल की हर धड़कन अब चुप है..!!!
अधूरी सी ख्वाहिशें अधूरा सा सफर
हर रोज़ एक नई राह हर रोज़ एक नया अवसर..!!!
जिन्हें हम फर्स्ट पीप्योरिटी समझते थे
उनके नज़रों में हम केवल ऑप्शन थे..!!
राज उनके जिंदगी के बहुत गहरे होते है
जिनके चेहरे पर गमों के बादल छाए रहते हैं !
कमाल की जिंदगी है मेरी हंसने की बात
तो छोड़ो खुलकर रो भी नही सकती है..!
जिंदगी में इस कदर अकेली पड़ गई हूं मैं
जैसे मेरे अपने ही मुझे दफना गए हो..!
जिंदगी तो गैर है उससे कोई शिकायत ही नहीं
पर मौत तो अपनी है वह आज भी आई नही !
गुस्सा कितना भी है पर तेरी
हरकतें प्यार करना सिखा ही जाती है
और तेरी यादें इस दिल को तड़पा जाती है..!!
Sad girl dp for whatsap
अल्फाजों के हुनर ने हमे शायर बना दिया
तेरी मोहब्बत के गम ने मुझे मशहूर कर दिया..!
अपने हर दर्द पर झूठ का पर्दा तो कर दूं
बेखबर है ये आंखें मेरा हर राज खोलती है..!
यह मोहब्बत किसी के लिए
खुशी में चार चांद लगाती है
किसी के लिए आंखों में
बरसता दर्द लाती है..!
हक है तुझे भी उसे
सरेआम बदनाम करने का
छीनी है जिसने खुशियां
तेरी उससे सवाल करने का !
बुझ जाएगी समा तो अब किसे गम है
ऐसी जिंदगी का भी क्या करना
जिसमें ना मोहब्बत ना तुम है..!!
अब मन नहीं करता कुछ करने का
और किसी से बात करने का बस यूं ही
बैठे रहो किसी कोने में यही मन करता है..!
तुम्हारे साथ जिंदगी जीनी थी
बस मेरी यही सोच मुझे
तुमसे दूर कर तनहाई दे गई..!
ए बेवफा मेरी फितरत में नही था धोखा देना
सब कुछ जानते थे तुम्हारे बारे में
लेकिन फिर भी खामोश रहे हम..!!!
Sad whatsapp dp for girls
जो होता मैं नगीना तो रखते संभाल
के अंगूठी में जड़ा के उंगली में डाल
के तेरी राशि को जमता नहीं यह
पत्थर हकीम का तुझे रखना था
उंगली में कोहिनूर डाल के !
बारिश की बूंदों में छुपी है,
मेरी दिल की ख़ामोशी की कहानी
हर एक बूंद में,
तेरे ख्वाबों की धुंध उतरने की ज़िद है..!!!
सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है
जब आप किसी से दिल से बात
करते हो और वह आपका दिल
रखने के लिए बात करते है !
समुंदर पूछता है मुझसे तू तो
मेरे से ज्यादा रोती हैं मैं बोली कि
तुझसे ज्यादा दुख तो मुझे होता है
क्योंकि तेरे से तो हर पानी की
संगम है लेकिन मैं तो सब से अलग हूं..!
यूं ही नहीं तुम्हें दर्द दिए जा रहे है
उससे पहले लाखों दर्द से वास्ता रखते है
हम यूं ही नही आंसू लाए तेरे आंखों में
उससे पहले अश्कों का समुंदर बहाया है हमने..!
Final words on Sad girl dp
फ्रेंड्स आपको हमारी आज की पोस्ट sad girl dp पढ़कर कैसी लगी। आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। और इन डीपीओ को अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में भी प्रयोग कर सकते है। यदि आप हमें कोई सजेशन वह सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते है।