Shayari Status in Hindi : प्यार बहुत ही खूबसूरत और दो दिलो को जोड़ने वाला एक एहसास है। जिसे हम लफ्जों में बयां नही कर सकते। जब कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से बेइंतहा मोहब्बत करता है तो उसकी खुशी के लिए वो जमाने के सारे सितम सहता है, दोस्तो कई बार किसी कारण से जब आशिक अपनी आशिका से दूर रहता है, तो उसे उसकी याद आती है।
तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए दोस्तो मैं आपके लिए आज की नई ब्लॉग पोस्ट में Shayari status for whatsapp का शानदार कलेक्शन लेकर आई हूं। यह स्टेटस हमने खास आप सभी साथियों के लिए पेश करने जा रहे है हम उम्मीद करते है कि यह स्टेटस आप सभी को पढ़ने में पसंद आएंगे।
Shayari status
तुम्हें चाहूं मैं जानेमन सुबह और शाम को
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे ही नाम को..!!!
कभी ख्वाबों में जो बसा था प्यार
अब वो प्यार खुद से भी खो गया है..!!!
सुनो जानेमन होगी लाखों महफिले जमाने में
मगर तेरे जैसा प्यार करने वाला
शख्स और कही नही..!!!
बड़ी कमाल की फितरत वो इश्क की शिखा गये
प्यार की आदत लगाकर फरेब के चेहरे दिखा गये..!!
घमंड चाहे दौलत का हो या फिर ताकत का
एक दिन इंसान को खुद की नजरों में गिरा देता है..!!
तेरी यादों में हम हर पल खोए रहते है
तेरे पास होने पर हम
हर पल तेरी बाहों में सोए रहते हैं..!!
अक्सर वही लोग हमारे वक्त और प्यार की कदर करते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा वक्त और दिल से मोहब्बत करते है..!!
जिन रिश्तो में प्यार ओर भरोसा कम होता है
वो रिश्ता है कमजोर बुनियाद पर टिका होता है..!!
ऐ यारो ओस की बूंदे है आंखों में नमी है
ये कैसा मोड है जिंदगी में मेरे
जो हर जगह उनकी कमी है..!!
ना मैं अपने पास हूं ना ही तेरे साथ हूं
बहुत दिनो से मैं ऐ जिंदगी ना जाने क्यो उदास हूं..!!
दिल से प्यार करते है तुम्हे दिल से निभायेगे बेफिक्र रहो
मेरी जान जब तक जिंदा है सिर्फ तुमको ही चाहेगे..!!
ए सनम देखो हाथ पकड़ो तो
जिंदगी भर के लिए पकड़ना वो क्या है ना
मुझे जिंदगी पार करनी है सड़क नही..!!
दिल की उलझनो को वो खत्म कर गयी
देकर गुलाब अपने
इश्क का इजहार कर गयी..!!
ए जिंदगी जिन्हे अनमोल मानकर कीमत ना लगायी
उन्हे इस मतलबी दुनिया में
हमने कौड़ियो के भाव बिकते देखा है..!!
Two line shayari status
गले लगाकर हंसाने वाले तो बहुत मिले
लेकिन रोने का दिल हो तो
तेरी ही बाहो का सहारा मिला है मुझे..!!
हमारी नजरे हर वक्त तुम्हे ही तलाशथी है
कुछ इस कदर चाहत है हमें तुमसे..!!
चंद ख्वाहिशों को पाने के लिये लोग
कितने अनमोल ओर सच्चे रिश्ते तोड़ जाते है !!
सीने से लगाकर तुमसे सिर्फ इतना कहना है
मेरी आंखों में तेरी मोहब्बत का गेहना है..!!
वक्त अगर हो तुम्हारे पास तो बता भी दो
मोहब्बत हो दिल में मेरे लिए
तो जता भी दो.!!
कभी तो समझा करो
हमारी मजबूरियों को
कब तक हम तुमसे यूं
ही वफा करते रहेगे.!!
तुम्हे अपना बनाते-बनाते
हम खुद ही टूट गये
तेरे दिए दर्द से ही हम
अपनो से दूर हो गये.!!
New shayari status
ए जिंदगी तेरे गम बड़े ही निराले है
जो दिल के सच्चे है
उनके ही सर तूने गम डाले है.!!
सितारे बिछा दो या
चांद बुला लो तुम
मगर बिना दोस्ती के
जिंदगी में गुजारा नही होता..!
सब कुछ तो जिंदगी में झूठ निकला
जिससे दिल्लगी थी
वही शक्स फरेबी निकला..!
अगर तुम ना समझो जज्बात मेरे
तो बेकार है तमाम अल्फाज मेरे..!
जरा अपना लहजा बदल कर तो देखो
कितनो को तुमसे मोहब्बत है
पता चल जाएगा.!!
चलो इस बार मिल जाए
जुदाई अब ना होगी
मेरे दिल से मोहब्बत की
रिहाई अब ना होगी..!
क्या आंखो में जलन
दिल में जहर हो रहा है
ये आसार ठीक नही जनाब
लगता है तुम्हे इश्क हो रहा है..!
लफ्जो में बयां नही कर सकता
मैं उसकी चाहत को
मेरे आंखो में देख लो
तेरी मोहब्बत बेशुमार है..!
Shayari status love in hindi
लोग मरते है ऐसी मोहब्बत के लिए
जैसी मोहब्बत हम आपसे करते है.!!
शायरो की है एक अलग ही दुनिया
यहां झूठ और फरेब मिट जाते है
निकलते है अल्फाज जब दिल से
तो टूटे हुए दिल भी जुड़ जाते है..!
अंतर्मन की शाखाओं से फूल खिलेंगे
जब इन सूखे नैनो से साजन मिलेंगे..!
भाग्य तुम्हारा तुम ही लिखोगे
उठ लड़ खुद से
देखते है कितना दर्द सहोगे..!
सारी दुनिया से छुपा के तुझे
इस दिल में कैद कर लूं
इस कदर तेरी आशिकी मैं सैर कर लूं..!
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं !
जैसे -जैसे तू हसीन दिखने लगी है मेरी
कलम और भी अच्छी शायरी लिखने लगी है !
मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया !
Life shayari status in hindi
नशा है आशिकी तो आधी रात भी बरकरार है
सजा है दिल्लगी तो तेरी चाहत भी बरकरार है..!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए हैं !
ऐसा नही की आपकी याद आती नही
ख़ता सिर्फ़ इतनी है की हम बताते नही !
गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ
वाह रे मोहब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां !
मेरी मोहब्बत पूरी
और तुम्हारी आज भी अधूरी है
मैं चाहता हूं तुम्हें दिल से
मगर लगता है तुम्हारी मजबूरी है..!
काश रिश्ते भी उस धूल की तरह ही होते है
जिन्हे हम सुबह बाहर निकाल ही देते
तो शाम तक वापस घर में ही मिलते है!
मैं पल दो पल शायर हूं
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है !
ऐसे भी तो आग लगाई थी मैंने
जब तेरी तस्वीर बनाई थी मैंने
वो कहानी पढ़कर मै अब हंसता हूं
रो-रोकर तुम्हे सुनाई थी मैंने..!
Shayari status hd photo
ये इश्क यूं ही तो नही रूहानी हुआ है
दूरियो ने तुझे खुदा और मुझे तन्हा किया है..!
अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !
छलकता है कुछ इन आँखों से रोज़ कुछ
प्यार के कतऱे होते है कुछ दर्द़ के लम्हे !
जनाब ये शायरी की दुनिया है
अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा !
तेरी ख़ुशी की खातिर
मैंने कितने ग़म छिपाए
अगर मैं हर बार रोता
तो तेरा शहर डूब जाता !
मैं ख़ामोशी तेरे मन की
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा
मैं एक उलझा लम्हा तू
रूठा हालात मेरा !
चलो अब जाने भी दो यार
क्या करोगे दास्तान सुनकर
खामोशी तुम समझोगे नही
और बयां हमसे होगा नही !
हम अजनबी थे जब तुम
बाते खूब किया करते थे
अब सना साई है तो तुम
हमको याद भी नही करते !
फूल बनने की खुशी में
मुस्कुरायी थी कली
क्या खबर थी ये तबस्सुम
मौत का पैगाम है !
बडी लम्बी खामोशी से गुजरा हूँ मै
किसी से कुछ कहने की कोशिश मे !
दर्द आँखों से निकला
तो सबने बोला कायर है ये
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला
तो सब बोले शायर है ये !
Final words on Shayari status
आप सभी साथियों को हमारे आज के shayari status कैसे लगे। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और इन स्टेटस को अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। फ्रेंड्स अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Shayarifarm.com पर विजिट कीजिए।