Sorry Shayari : दोस्तो जिंदगी में जब हमसे कभी गलती होती है तो हम अपनी गलती मानने के साथ उस इंसान से माफी मांगते है। माफी मांगने से हम उस इंसान के साथ अपने रिश्ते तथा दोस्ती को कायम रख सकते है व माफी मांगना वैसे भी हमारे संस्कार का प्रतीक होता है। इससे हमें अपनी गलती का एहसास होता है।
तो इसलिए दोस्तो आज की पोस्ट मैं हम आपके साथ Sorry par shayari आपके साथ साझा कर रहे है। इन शायरियो को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिए।
Sorry shayari
तेरी आदाओं का जादू कुछ ऐसा है
तेरे बिना तो हर दिन
एक खोई हुई दुनिया लगती है..!!!
तेरी जुदाई के गम में हम जलने लगे है
जब से मेरे महबूब किसी और से मिलने लगे है..!!!
हमसे ना जाने कौन सी खता हो गयी है
मेरी जानेमन मुझे खफा हो गयी है..!!!
इश्क में लड़ाइयां बड़ी ही रोमांचक होती है
सॉरी बोलकर एक दूसरे के बीच दूरियां कम है..!!!
मोहब्बत में हुई खता को माफ कर दिया करो
दिल के गिले शिकवे साफ किया करो..!!!
तुमसे हो लड़ाई तो माफ कर दिया करो तुमसे है
मोहब्बत इसलिए अपना दिल साफ कर दिया करो..!!!
जरूरत पड़ने पर कोई साथ नही देता जनाब
ये वक्त ओर जिंदगी की कड़वी सच्चाई है..!!
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें लड़ाई ना हो
ओर वो नफरत ही क्या जिसमें माफ़ी ना हो..!!
मिलना हो हर बार हमारा ये मुमकिन तो नही है
पर मेरी आंखें हमेशा तुम्हे देखना चाहती है..!!!
Sorry shayari in hindi
अगर हो कोई खता हमसे तो माफ कर दिया करो
अपने दिल से गिले-शिकवे साफ कर दिया करो..!!
जनाब हमने उन्हे माफ़ करके
किस्सा ही खत्म कर दिया
अगर नफरत करते है उनसे तो
हमेशा के लिए दिल में रह जाते..!!
मोहब्बत के बारे में बस इतना ही समझ सके हम
बेमिसाल सजा है एक बेगुनाह
शख्स के लिए इश्क में..!!
तुझसे नही तेरे वक़्त से नाराज हूं
जो मुझे कभी तुझसे मिला ही नही
इसीलिए ये दिल मेरा तन्हा हो गया..!!
हो सके तो लौट आना किसी
ना किसी बहाने से
उदास बैठी हूं सनम तेरे दूर जाने से..!!
हर कमी पूरी हुई उसके जाने के बाद
जिसे कहते थे मर जाएंगे तेरे जाने के बाद..!!
तुम इश्क हो हमारा इसलिए हमसे
कोई गलती हो तो माफ करना फर्ज है तुम्हारा..!!
Love sorry shayari
इस चमन के गुल में
एक तुम ही तो मुस्कुराते हो
तुम्हारी मुस्कान देखकर ही
मैं अपने गम भूल जाती हूं.!!
इस टूटे दिल में तन्हाई के लिए भी जगह नही
जिनसे थी दिल्लगी हमें
जब उन्हे ही हमारी कदर नही..!!
तुमसे वफा मैं कुछ इस तरह निभाऊंगी
तुम रूठ गये तो मैं तुम्हे निभाऊंगी.!!
नफरत के जहर को मिटाना ही होगा
ए सनम जो खता हुई है
हमसे उसे माफ कर दो
ओर अपने दिल को साफ कर दो..!!
उस शख्स की दर्द-ए-इश्क में तुम रोते हो
होता गलत हर वक्त वो तो
माफी तुम क्यो मांगते हो.!!
इश्क में हमने कितनी बार खो दिया अपना रास्ता
सॉरी उसी से कहो जिसे हो तुमसे वास्ता..!!
हुई है हमसे कोई खता तो हमे माफ कर दो
इस तरह तुम अपना दिल हल्का कर लो.!
इश्क में किया हुआ गुनाह
माफ नही किया जाता
फरेबी इंसान से यूं
दिल लगाया नही जाता..!
Sorry shayari two line
इतनी सी मोहब्बत थी उनको हमसे
दो पल की बातचीत के बाद
उन्होने हमसे माफी मांग ली..!
वह मुझसे मोहब्बत इस कदर करते थे
गलती मेरी होती थी और माफी खुद मांगते थे !
ना यार बड़ा ना प्यार बड़ा
जो मुसीबत मे साथ खड़ा
वह इंसान सबसे बड़ा !
इश्क मे तकरार होना जरूरी है
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है !
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो
गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल
और मन साफ कर लो !
प्यार मे गुस्सा दिखाने से अच्छा है
कि उसे माफ कर दिया जाए
और उस रिश्ते को निभाया जाए !
प्यार मे दर्द क्या होता है
बताएंगे एक रोज प्यार की
ग़ज़ल सुनाएंगे आपको एक रोज !
इश्क मे माफ करने से पहले मेरी खता
बता देना गलती हुई हो तो हमे सजा देना !
Sorry shayari for girlfriend
आपसे मोहब्बत करके खता की है हमने
हमे माफ करो वरना हमे अपने से दिल से
यूं ना नजर अंदाज करो !
गुस्सा तभी होता है जब दर्द होता है
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है !
मै रूठ भी जाऊं तुम मुझे मना लेना
आजकल जिंदगी बहुत दर्द दे रही है !
सारा जहाँ चुपचाप है आहटे ना साज़ है
हवा क्यो ठहरी हुई है आप क्या नाराज़ है !
आपकी जुदाई मे हम खुद को भुला बैठे है
आपकी यादो मे हम जिंदगी जीना भूल गए !
हर मोड़ पर रहूंगी मै तेरे साथ
अनजाने मे मैने तुमको बहुत दर्द दिया है !
Final words on Sorry shayari
हमें उम्मीद होगी कि आपको हमारी आज की sorry shayari दोस्तों पढ़ने में पसंद आई होगी। आप दिन शायरियों को फेसबुक, व्हाट्सएप, पिंटरेस्ट आदि प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।