Tanhai Shayari [LATEST] | 299+ तन्हाई भरी शायरी (2024)

Tanhai shayari : जिंदगी के सफर में कुछ पल ऐसे आते हैं जब हम तन्हा महसूस करते है ऐसा तभी होता है जब हम किसी से प्रेम करते है और वह प्रेम हमें धोखा देकर हमसे दूर चला जाता है उसकी यादें हमारे दिल और दिमाग पर छाई रहती है अगर आप अकेला और उदास महसूस कर रहे हैं तो आप अपने प्रेमी,दोस्तो आदि को तन्हा शायरी स्टेटस 2 लाइन हिंदी में भेजकर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते है।

तो आज की बेहतरीन पोस्ट तन्हा शायरी में हमने आपके लिए एचडी इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाली शायरियां प्रस्तुत कर रहे है आप इन शायरियों को पढ़िए हमने आपके लिए Tanhai ki shayari आपके साथ शेयर कर रहे है। हमने इस पोस्ट में तन्हा शायरी को फोटो के साथ भी प्रदान किया है। आप उन्हें डाउनलोड कर सकते है।

Tanhai shayari

तेरी यादे ज़हर सी छाई है
हर पल दिल को सताई है..!!

रुला देती है तेरी बेवफाई
कभी हँसाती, कभी रुलाती है..!!

कमल की दुनिया है साहब टाइम किसी के पास
नही लेकिन हर कोई यहां टाइम पास कर रहा है..!!!

Tanhai shayari69

मैं अपनी तन्हाई को
सरेआम लिखना चाहती हूं
मेरे महबूब तेरे दिये
जख्म को लिखना चाहती हूं.!!

Tanhai shayari

रास्ते बंट गए मंजिलें
कहीं खो गई
उम्मीदों के समुंदर में
तकदीरे कहीं खो गई..!

Tanhai shayari2

तेरा साथ है हमसे कुछ
इस तरह छोड़कर जाना
मानो जैसे नदियो का बिन
पानी के सुखा रह जाना..!

Tanhai shayari3

वो पूछते है हमसे
मुश्किले बहुत है
जिंदगी की राहो में
क्या चल पाओगे तुम
कांटो से भरी राहो में..!

Tanhai shayari4

जिंदगी का राग पुराना याद आया
आज गुजरा हुआ जमाना याद आया
थम सी गई जिंदगी खयालो की बदहाली मे
वो रंग और गम मुझको दोबारा याद आया..!

Tanhai shayari5

गम भी बहुत है जिंदगी में
फिर भी खुश रहने का बहाना चाहिए
यह बड़ी-बड़ी इमारते हमे मत दिखाओ
हमे तो बस गंगा का किनारा चाहिए..!

Tanha shayari

ए मेरे दिल कभी तीसरे की उम्मीद भी ना किया कर
सिर्फ तुम और मैं ही हैं इस दश्त ए तन्हाई में!

मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता!

ख़्वाब की तरह बिखर जाने को जी चाहता है
ऐसी तन्हाई कि मर जाने को जी चाहता है!

थकन टूटन उदासी ऊब तन्हाई अधूरापन
तुम्हारी याद के संग इतना लम्बा कारवाँ क्यूँ है !

मुझे तन्हाई की आदत है
मेरी बात छोडोए तुम बताओ कैसी हो !

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा!

Tanhai shayari in hindi

किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम
लोग चेहरे के हसी देखए बहुत खुश समझते हैं!

कहीं पर शाम ढलती है कहीं पर रात होती है
अकेले गुमसुम रहते हैं न किसी से बात होती है
तुमसे मिलने की आरज़ू दिल बहलने नहीं देती
तन्हाई में आँखों से रुक.रुक के बरसात होती है।

अपने होने का कुछ एहसास न होने से हुआ
ख़ुद से मिलना मिरा इक शख़्स के खोने से हुआ!

खौफ अब खत्म हुआ सबसे जुदा होने का
अपनी तन्हाई में हम अब मसरूफ बहुत रहते हैं

तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ
के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचा ले!

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने !

Tanhai shayari two line

कोसते रहते हैं अपनी जिंदगी को उम्रभर
भीड़ में हंसते हैं मगर तन्हाई में रोया करते हैं!

मैं तन्हाई को तन्हाई में तन्हा कैसे छोड़ दूँ
इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिए है!

अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है!

इश्क के नशे मे डूबे तो जाना हमने फ़राज़
के दर्द मे तन्हाई नही होती तन्हाई मे दर्द होता हैं!

अब तो याद भी उसकी आती नहीं
कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ

मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें
ये लीजे आप का घर आ गया है हात छोड़ें!

Tanhai shayari for girl

कांटो सी चुभती है तन्हाई अंगारों सी सुलगती है
तन्हाई कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे मैं रोती
हूँ तो रोने लगती है तन्हाई!

शाम.ए तन्हाई में इजाफा बेचैनी
एक तेरा ख्याल न जाना एक दूसरा तेरा जवाब न आना!

अब तो उन की याद भी आती नहीं
कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ!

ऐ सनम तू साथ है मेरे मेरी हर तन्हाई में
कोई गम नहीं की तुमने वफ़ा नहीं की
इतना ही बहुत है की तू शामिल है मेरी तबाही में।

इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं।

अपने साए से चौंक जाते हैं
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा!

Main or meri tanhai shayari

अपनी तन्हाई में खलल यूँ डालूँ सारी रात
खुद ही दर पे दस्तक दूँ और खुद ही पूछूं कौन!

यादों में आपके तन्हा बैठे हैं
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।

इतने घने बादल के पीछे
कितना तन्हा होगा चाँद!

इन उदास कमरों केण्ण् कोनों की गीली तन्हाई
वक़्त की धूप के साथ सूख ही जायेगी!

किसी को प्यार की सच्चाई मार डालेगी
किसी को दर्द की गहराई मार डालेगी
मोहब्बत में बिछड़ के कोई जी नहीं सकता
और बच गया तो उसे तन्हाई मार डालेगी।

ये सर्द रात ये आवारगी ये नींद का बोझ
हम अपने शहर में होते तो घर चले जाते!


Final words on Tanhai shayari


दोस्तों आप सभी का हमारे आज की पोस्ट tanhai shayari पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे खुशी होगी कि आपको हमारी आज की शायरी आज की शायरी पढ़ने में पसंद आई होगी यदि आपको हमारी शायरी अच्छी लगी तो आप इन शायरियों को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट शायरी फॉर्म डॉट कॉम के साथ छोड़ सकते हैं।