231+ Teachers Day Shayari | BEST शिक्षक दिवस शायरी [2024]

Teachers Day Shayari : गुरू का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है। इस सृष्टि में ज्ञान के बिना इंसान पशु समान है। भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कुछ देशो में इस दिन छुट्टी होती है तो कुछ देशों में कार्य करने के साथ इसे मनाते है।

तो इसलिए दोस्तों आज की ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए टीचर्स डे पर कुछ चुनिंदा शायरियां लेकर आए है। इस पोस्ट में हम आपके साथ गुरुजनों के सम्मान में शायरी शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तों को ये टीचर पर लिखी गई शायरियां पसंद आएगी।

Teachers day shayari

दर्द एक ऐसा टीचर है जो थोड़े वक्त में ही
जीवन भर के आराम का मतलब समझा देता है..!!

Teachers day shayari38

मिट्टी से होते है विद्यार्थी
उन्हे आकार दे जाते है
वो टीचर ही होते है जो
बच्चो को ज्ञान दे जाते है.!!

Teachers day shayari

शिक्षक का अनुशासन कड़ा होता है
इसी से शिष्य का भविष्य बड़ा होता है..!

Teachers day shayari4

ज्ञान की जो निस दिन गंगा बहाती है
खेल-खेल में हमे सदाचार सिखाती है..!

Teachers day shayari

गुरु का ज्ञान
अज्ञानता को मिटाता है
डांट कर शिष्य को
सही रास्ता दिखाता है..!

Teachers day shayari2

शिष्यो मनो माटी गुरु गुण के खान
अंदर बाहर संवारे दियो बनाये गुणवान..!

teachers day shayari

अज्ञानी को ज्ञान के पथ पर चला दिया
शिक्षक ने अपने शिष्यो का जीवन बना दिया !

Shayari for Teachers2

अंधकार मे हमे डूबने से बचा लिया गुरु ने
शिष्य को सही रास्ता दिखाना बता दिया !

Shayari for Teachers3

जीवन की राह मे कही जब हम गिर पड़े
तो शिक्षक ने हाथ थाम के हमको उठा दिया !

Shayari for Teachers4

जिंदगी के युद्ध मे वही आगे बढ़ता है जो गुरु
के द्वारा दिया गया ज्ञान को याद रखता है !

Teachers day shayari in hindi

Shayari for Teachers5

गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे बड़ा होता है
यही जीवन का सबसे बड़ा सत्य होता है !

Shayari for Teachers6

जिंदगी की कठिन परिस्थितियो से लड़ना सिखाते है
टीचर ज्ञान और अज्ञान मे अंतर बताते है !

गुरु ज्ञान का भंडार होता है
यही शिष्यो के जीवन का आधार होता है !

माता पिता हमारे जीवन मे सबसे पहले शिक्षक होते है
तथा दूसरा शिक्षक हमारा गुरु होता है जो हमे ज्ञान देता है!

गुरु ने मुझे लक्ष्य को हासिल करना सिखाया
गुरु ने ही मेरे भविष्य को संवारना सिखाया !

अपना भविष्य संकट मे डाल कर
हमको चमकना सिखाया
टीचर की क्या तारीफ करूं
जिसने हमे जीवन के
उद्देश्यो पर चलना सिखाया है !

Two line teachers day shayari

बालपन से जवानी तक जो ज्ञान पाया हूं
मग- मग मे और पग- पग मे आपका
आशीर्वाद ही पाया हूं हैप्पी टीचर्स डे !

आज के फैशन के दौर मे साधारण कपड़े पहनता हूं
शिष्य सादगी को समझे इसलिए सादा जीवन जीता हूं !
हैप्पी टीचर्स डे !

सूरज अपने प्रकाश से दुनिया को प्रकाशित करता है
गुरु भी अपने ज्ञान से शिष्य के जीवन को प्रकाशित करता है !

किसी भी कार्य को पूर्ण समर्पण भाव से करना और यह
समझना कि यह कार्य ईश्वर के द्वारा सिर्फ आपको प्राप्त है !
हैप्पी टीचर्स डे !

जीवन जितना सजदा है मां बाप के प्यार से
उतना ही है महकता है गुरु के आशीर्वाद से !

गुरु का महत्व नही होगा कभी भी कम
चाहे कर ले जीवन मे प्रगति कितनी भी हम !

Teachers day par shayari

गुरू के बिना ज्ञान कहाँ ज्ञान बिना मान कहाँ
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ सुख की सुख है वहाँ !

गुरु जी आपकी दुआएं और सर पर हाथ चाहता हूं
मै ज्यादा कुछ नही बस आपका आशीर्वाद चाहता हूं !

टीचर आपकी ये अमृत वाणी हमेशा हमको
याद रहे अच्छे और बुरे की हमको पहचान रहे !

इन्सान के रूप मे वो भगवान होते है शिक्षा
का दान करने वाले शिक्षक महान होते है !

बन्द हो जाएँ सब दरवाजे नया रास्ता दिखाते है टीचर
सिर्फ किताबी ज्ञान नही जीवन जीना सिखाते है टीचर !

सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नही देता
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है !

Shayari for teacher day

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम !

टीचर न होते तो मै भी ठोकरे जहान की खाता
टीचर ने ज्ञान दिया मेरी तो जिंदगी बदल गयी !

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरो का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान ऐसे गुरु को हम करते है प्रणाम !

गुरू मे वो शक्ति है जो कुछ भी कर सकती है
ज्ञान ही है जो बाटने पर बढ़ता है !

हम भाग्यशाली थे कि हमे आप जैसा गुरु मिला
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए !

हजारो विद्यार्थियो को पढ़ाते है
राष्ट्र निर्माण अपना हाथ बढ़ाते है
यह गुरु ही होते है जो देश को आगे बढ़ाते है !

Shikshak diwas par shayari

मां बाप की मूरत है गुरु इस कलयुग मे
भगवान की सूरत है गुरु हैप्पी टीचर्स डे !

जीवन पथ जहां से शुरू होता है वह
राह दिखाने वाला हमारा गुरु होता है !

जब भी में मेरे गुरु के निकट जाता हूँ
तब में मेरे मन के सारे कचरों को खाली
कर देता हूँ ताकि गुरु की मीठी – मीठी
बातों को में मन में सहज के रख सकू !

गुरु ही मेरी वंदना है गुरु ही मेरी भक्ति है
गुरु में मेरी आत्मा है गुरु ही मेरी शक्ति है !

दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमे !


Final words on Teachers day shayari


आज की पोस्ट teachers day shayari आपको पढ़ने में कैसी लगी। आप हमें हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपने कोई सुझाव वह विचार हैं तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है। आप हमें फॉलो करने के लिए हमारी वेबसाइट शायरी फॉर्म के जरिए भी हमारे साथ जुड़ सकते हैं।