True Love Shayari : प्यार तो दुनिया में हर व्यक्ति को किसी न किसी से कभी न कभी जरूर होता है। लेकिन ये प्यार कितना सच्चा है इसका पता तो बाद में ही चलता है। जब कभी एक दूसरे के बीच में दूरियां आ जाती है। लव शायरी प्यार करने वालो के लिए किसी दवा से कम नही है क्योकि हर आशिक़ सच्चे प्यार की शायरी अपने चाहने वाले को जरूर सुनाता है।
तो इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए आज की न्यूज़ ब्लॉक पोस्ट में हम आपके लिए प्यार पर शायरी का शानदार कलेक्शन लेकर आएं है। तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इस प्यार भरी शायरी को पढ़ना शुरू करते है।
True love shayari
सच्चा प्यार वो नही जो सिर्फ लफ्जों में हो
सच्चा प्यार वो है जो दिलों में हो..!!!
जिसे देख कर महसूस हो, जैसे कुछ खास हो
और उसे खो देने का डर हमेशा पास हो..!!!

जरा नजदीक आ मेरे तेरी आंखों में समाना है
खोकर तेरे इश्क में मुझे खुद को खो जाना है..!!!

तेरे प्यार में मेरा दिल हर पल धड़कता था
तेरे हुस्न के दीदार में हर पल तड़पता था..!
इश्क़ का असर जब दिल पे छा जाता है
हर जगह बस वही नज़र आता है..!!!
कुछ खास नही चाहिए इस जहाँ से
बस तुम मिले हो यही हमारी तमन्ना है..!!!
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा सा लगता है
तेरी हंसी में जैसे सारा जहाँ समाता है..!!!
जब से देखा तुझे सब कुछ भुला दिया
बस तेरा ही नाम अपने दिल में लिख लिया..!!!
तेरे इश्क में अब हम डूबने लगे है
इसीलिए जानेमन हम तुम्हें चाहने लगे है..!!!
मेरी सांसों में तुम महकने लगे हो
ए सनम हम तेरे आंखों में चमकने लगे है..!!!
तेरा इश्क करने का अंदाज बाद ही निराला है
इसीलिए गम में भी ये मजनू सिर्फ तुम्हारा है..!!!
तेरे दिल की धड़कन अब कुछ कहने लगी है
ए सनम जब से तू मेरे सांसों में बसने लगी है..!!!
तेरी आंखों में मुझे प्यार नजर आता है
जितना भी देखूं तुम्हे उतना ही
ये दिल तेरी और खिंचा चला जाता है..!!!
तुम्हारी जुल्फों में मैं खोना चाहता हूं
ऐ सनम मैं ता उम्र तुम्हारी बाहों में सोना चाहता हूं..!!
मेरी मोहब्बत का हसीन ख्वाब हो तुम
इसीलिए तो ए सनम इतनी लाजवाब हो तुम..!!
धड़कनो पर करके कब्जा दिल को मेरे बेचैन कर दिया
खुद को मुझसे तुमने इश्क करके तनहा कर दिया..!!
True love shayari in hindi
इस बेचैन दिल को सुकून मिल जाता है
जब तुम्हारा प्यारा सा चेहरा
मेरे सामने आ जाता है..!!
तेरे प्यार में मेरा दिल हर पल धड़कता था
तेरे हुस्न के दीदार में हर पल तड़पता था..!
किसी को गुलाब देना सिर्फ इश्क नही होता
जनाब उसको हर पल खुश रखना ही
सच्चे इश्क का तोहफा होता है..!!
बुरे हालातो की एक खास बात होती है
जो खास है बस उन्ही से बात होती है..!!
अजीब सा सुकून मिलता है मुझे उस नींद में
जो तुमसे बात करने के बाद आती है..!!
ए सनम मेरी मोहब्बत औरो जैसी नही है
जो वक्त के साथ बदल जायेगी
ये शहजादी तुम्हारी है ओर तुम्हारी ही रहेगी..!!
Two line True love shayari
हर बार इल्जाम लगा देते हो तुम मुझ पर प्यार का
कभी खुद से भी पूछा है कितने ब्यूटीफुल हो तुम..!!
आंखे जो बंद हो मेरी तो तेरी सूरत नजर आती है
आंखे जब खुले तो तेरी याद आती है !
इश्क करते हो तुम मुझसे ये अंदाज तुम्हारा निराला है
इसीलिए तो ये मजनू तेरे प्यार का शहजादा है..!!
यह तेरा रूठ जाना फिर मेरा तुझे मनाना
यह मोहब्बत की बड़ी हसीन दास्तान है !
वो पल मेरी जिंदगी का बड़ा ही खास होता है
जब तेरी धड़कनों पर
मेरे प्यार का एहसास होता है..!!
मुझसे ही मेरी रूह को जुदा कर गई
इश्क मे मुझे खुदा कर गई !
ए सनम काफी बाते करनी है तुमसे
बस सही वक्त का ओर
मुलाकात का इंतजार है.!!
अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त आपका
हमसफर बन जाए तो जिंदगी हसीन हो जाएगी !
Romantic true love shayari
नादानियां नही झलकेगी चाहतो में मेरे
अगर तुम बन जाओ सनम आशिक मेरे.!!
सच्ची मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास है
यह मोहब्बत करने वालो के लिए खास है !
छुआ था मेरे लबों ने जब मेरे होठों को तो
ये दिल मेरा तेरी मोहब्बत में गुलाबी हो गया.!!
तेरी कातिल अदाओ ने मेरे दिल पर वार किया है
तभी तो मैने तुमसे बेइंतहा प्यार किया है !
राहत की बात है कि तुम ही मिले
और चाहत की बात है कि तुम्हें ही मांगा था..!!
प्यार और विश्वास मुस्कुराना तो सिखा देता है
पर लोगो को ना जाने क्यो परेशानी होती है !
एक दूसरे में खो जाएं ओर हो जाए
एक जान हम
प्यार का आशियां बनाएं
जहां रहे बस हम ओर तुम.!!
जिंदगी मेरी चैन से गुजर जाए
अगर तुम मेरे सांसो मे उतर जाए !
True love shayari for girlfriend
पास तो बैठो मेरे तुम्हे एक किस्सा सुनाता हूं
तुम्हारे रूठे हुए दिल को फिर से हंसाता हूं.!!
तुम्हे कभी जुदा नही होने देगे खुद से
इतनी मोहब्बत हमे तुमसे है !
तुम्हारे सब चाहने वाले भी
इतना नही चाह सकते तुम्हे
जितना मैं तुम्हे चाहता हूं तुम्हे.!!
आंखें ये तेरी मुझसे कुछ कह रही है
तेरी दिल्लगी का मुझे पैगाम दे रही है..!
मुझे तुमसे इश्क इस कदर होने लगा है
जैसे चांद बादलो में खोने लगा है..!
तू मेरा बाबू मैं तेरी सोना
आई लव यू मेरी जान
मुझसे कभी दूर ना होना..!
कमबख्त ये दिल हर बार टूट जाता है
तेरे जाने के बाद
मेरा दिल खुद से ही रूठ जाता है..!
True love couple shayari
एक आदत सी लग गई है मुझे
तुम्हे हर पल यूं ही देखते रहने की..!
किसी को गुलाब देना इश्क नही
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क है!
इश्क महकता रहता है
दिल धड़कता रहता है
फूलों की खूबसूरती के जैसे
तेरा चेहरा चमकता रहता है..!
तेरा इश्क है ऐसा जिसकी
तारीफ भी क्या करूं
इस दर्द-ए-दिल की
गुजारिश भी क्या करूं.!
जिसे सोच कर चेहरे पर खुशी छा जाए
कुछ ऐसा खूबसूरत लम्हा हो तुम..!
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है
तेरा इश्क ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है!
मेरी आंखो मे बसी एक मूरत हो तुम
मेरे दिल मे बसी एक धड़कन हो तुम !
गुलशन की बहारो मे इश्क-ए-जाम लिखा है
मैने इस दिल पर तेरा नाम लिखा है !
True love shayari images
इश्क बेवक्त बेवजह हो जाता है
उससे ही होता है जिससे दिल लग जाता है..!
पानी समुंदर मे हो या आंखो मे
राज और गहराइयां दोनो मे होती है !
माना की तुम्हे थोड़ा परेशान करते है
लेकिन प्यार भी तो सबसे ज्यादा करते है !
आपके चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था
असली वजह तो आपके दिल मे जगह बनाना था !
जब मोहब्बत की बीमारी लगती है जनाब
तो काली चेहरे वाली भी प्यारी लगती है..!
तेरे इश्क का नूर मेरी आंखो मे दिखता है
तेरे दर्द का आलम मेरे जज्बातो मे दिखता है !
तेरे इश्क का जुनून मेरे दिल पर छाया है
तेरी रूह ने मुझे अपने दिल मे बसाया है !
तेरी चाहत मे हम इस कदर खोने लगे है
तेरी धड़कन मे बस कर तेरे होने लगे है!!
True love shayari photo
देखी तेरी फोटो तो दिल मेरा फिदा हो गया
मिलोगे जब तुम ना जाने मेरा हाल क्या होगा..!
तुमसे मिलकर मेरे दिल को सुकून मिलता है
तुझसे ही मुझे चाहत का जुनून मिलता है !
तुम सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना तुम चाहोगे हमको उतना ही प्यार आएगा !
तेरे इश्क मे हम कुछ इस कदर खो जाते है
जैसे रात में चांद सितारे खो जाते है !
तमन्ना है मेरे दिल की हर पल साथ तुम्हारा हो
जब तक चले मेरी सांसे
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो !
इश्क वह है दिल मेरा धड़के और
सांसे उनकी चले सांसे उनकी रुके
तो मिट्टी मे राख मेरी मिले !
जब मेरी चांद से बाते होने लगती है
तब मोहब्बत में तनहाई कम होने लगती है!!!
Final words on True love shayari
हम आशा करते हैं कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई, ये True love shayari आप सभी को पसंद आई होगी। दोस्तों इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई सुझाव वह सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है।