God Shayari : सृष्टि की रचना तीन देवों ने मिलकर की है ब्रह्मा, विष्णु और महेश इन तीनों देवों की सहयोग से ही सृष्टि अस्तित्व में आई है इन तीनों देवों ने मिलकर जिंदगी को कर्म के आधार पर इंसान को इस सृष्टि पर भेजा है इंसान द्वारा सभी कर्म का हिसाब त्रिदेव शक्ति के पास रहता है और उसी के अनुसार इंसान को कर्मफल मिलता है कर्म चक्र और समय यह दोनो कभी नहीं रुकते ये निरंतर जिंदगी की नई नई संभावनाएं विकसित करते रहते है।
तो फ्रेंड आज की पोस्ट God shayari में हमने आपके लिए यूनीक कंटेंट और HD इमेज वाली शायरी आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Bhagwan par shayari शेयर कर रहे है। जो आपको भगवान के प्रति आपकी आस्था प्रदान करेगी।
God shayari
जिस इंसान का मन और दिल साफ है
उसकी तरक्की में भगवान का हाथ है..!!!
भगवान से ही सब आस है
हर दिल में उनकी तलाश है..!!
जो झुक जाए उनके चरणों में
उसकी हर मुश्किल आसान है..!!
जब भी मुश्किलें आती है
तेरा नाम लब पर आता है
तेरे भरोसे पर चलते है
तेरा ही नाम सदा गुनगुनाता है..!!!
जिस इंसान का दिल साफ होता है
उसी के दिल में रब का वास होता है..!!!
जिधर भी देखो रब दिखता है
बंद करूं आंखें तो सब दिखता है..!!
कभी किसी को अकेला मत समझना
जो अकेला खड़ा है रब उसके साथ है..!!
खुदा की मोहब्बत में डूबे हुए
मिलते है जहाँ खुशियाँ सबको
उसकी राहों में खो जाएं हम
वोह ही सच्चा रास्ता है सबका..!!
तुझसे मांगी हर दुआ एक ख्वाब बना है
ए खुदा तेरी रहमतो से ही मैं इंसान बना है.!!
एक अमल ने मुझे गुनाहों से बचा रखा है
मेरी भक्ति ने मुझे रब से मिला रखा है..!!
दुख ईश्वर का बनाया हुआ ऐसा चक्र है
जिसमें आपकी
काबिलियत को परखा जाता है.!!
चलो अपने सफर की शुरुआत करते है
रब की दुआओं से जिंदगी को बेहतर करते है..!!
God shayari in hindi
गीता में लिखा है कि
असत्य के आगे कभी झुकना नही
और हार कर कभी रुकना नही.!!
खुद से भी बढ़कर तुझे माना है
तेरे चमत्कारो से हमने
जिंदगी को जाना है..!!
उस रब से एक ही फरियाद है
मेरे चांद का मुझे रोज दीदार हो जाए..!!
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे
छान लिए सारे के सारे
खुद को छोड़ आ
गया भगवान के द्वारे..!!
जब वक्त ना चले साथ तो मायूस ना होना
रब की आजमाइशो में रहमत छुपी होती है..!!
जो ईश्वर ने करा उस पर सवाल कैसा
सब बेहतर ही होगा तो बवाल कैसा..!!
मैं भुला दूं कैसे रब तुझे तू मेरी बातों में है
मैं मिटा दूंगा कैसे तुझे तू मेरी सांसो में है..!!
तेरा ख्याल तेरी बात साथ चलती है
ये कायनात रब के इशारे पर चलती है..!!
Two line god shayari
मेरी रूह का रब तू ही सहारा है
तू ही मेरी जिंदगी में चमकता सितारा है..!!
कौन भला करता है रब की खातिर
इबादत भी करते है अपने मतलब की खातिर..!!
तेरी हर बात पर विश्वास है मुझे
तू अल्लाह भगवान चाहे जो भी हो
फिर भी आस है तुझ पर मुझे..!!
यहां जोड़ियां रब बनाता है
ऐसे ही नहीं जीते यहां इंसान
जीने के लिए वो वजह बनाता है..!!
वो किसी और का
हाथ थाम के चला गया
हम गए थे रब के दरबार में
उसके लिए दुआ मांगने..!!
जिन रिश्तो में अपनापन
और प्यार होता है
उन्ही के दिलो में गॉड की
उपस्थिति का एहसास होता है..!!
मन में दुविधा मन मे ही युद्ध है
मन ही खुद के विरुद्ध है
मन को जिसने जीता है
उसने ही रब को जीता है..!!
खुली आंखों से देखी दुनिया
जिस पर भी करो भरोसा वही ठग है
झूठा सारा जग है सच्चा केवल रब है..!!
God ki bhakti shayari
सच्चे लोगो की गॉड परीक्षा बहुत लेता है
पर साथ कभी नही छोड़ता लेकिन
झूठे लोगों की परीक्षा कम लेता है
लेकिन साथ कभी नही देता..!!
सच्चे दिल से की गई दुआओं
को रब हमेशा सुनते है
यही इंसान को जिंदगी में आगे
बढ़ने के लिए उम्मीद और हौसला देते है..!!
अपने दर्द को मैंने
रब से बांट लिया है
गलत राह पर ना जाऊं
इसीलिए रब ने मुझे डांट दिया है..!!
जिंदगी की कठिन राहो
में मैंने तुझे ही पुकारा है
रब की कृपा से ही मेरी जिंदगी
में खुशियों का उजाला है..!!
ये दिल इसलिए भी उनका
अब तलबगार होने लगा है
क्योंकि उनके झुमको से भी
रब का दीदार होने लगा है..!
इस दुनिया में कौन अपना है
रब अपना तो सब अपना है
वरना सिर्फ एक सपना है..!!
मुकम्मल होती है वह मोहब्बत भी
जिसमें उनके हमसफर उन्हे
रब से दुआओ में मांगते है..!!
तूने इश्क करना सिखा दिया
मुझे रब से तूने मिला दिया
साहिल था नसीब में मेरे
तूने समुंदर से मिला दिया..!!
तू ही कृष्ण तू ही पार्थ है
तुझे ही समझना क्या यथार्थ है
तुझसे ही मानवता का कल्याण है
आपकी उपस्थिति से इंसान अनजान है..!!
Final words on God shayari
दोस्तो, आपको हमारी आज की पोस्ट god shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं यदि आप हमें कोई सुझाव हो सजेशन देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं और दोस्तो इन शायरियों को शेयर करना ना भूले तो मिलते हैं फ्रेंड अगली एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।