Dua Shayari | 339+ BEST दुआ शायरी हिंदी में (2024)

Dua Shayari : आप किसी को दिल से दुआ दे तो उससे अच्छी बात कोई हो ही नही सकती है,आज हम आपके लिए ये दुआ शायरी लाए हैं जिससे आप सबको एक प्यारी सी दुआ दे सको। मुसीबत सभी के जीवन में आती हैं आप अपने लिए कुछ ज्यादा नही कर सकते है तो कोई बात नही। आप उनके लिए मुसीबत के समय में दुआ कर सकते हैं,जो काम दुआ से हो जाते है वह काम कभी पैसे से भी नहीं हो सकता है।

आज की पोस्ट में हम पेश कर रहे है दुआ शायरी का बेहतरीन कलेक्शन यहां आपको दुआ स्टेटस शायरी का शानदार संग्रह मिलेगा जिसे। इस पोस्ट में हम आपके साथ Rab ki dua shayari, Dua par shayari in hindi साझा कर रहे है मेरे दोस्तों दुआ की एक खास बात तो दुआ दिल से मांगते हैं तो दुआ कबूल तो होती ही है साथ ही साथ आपको हमें खुश रखता है।

Dua shayari

Dua shayari39

पानी हमेशा शांत बहता था उसे लहर कर दिया
देते है दुआ जिसे उसने ही दवा को जहर कर दिया.!

ऐ खुदा हाथ उठाकर दिल से हम दुआ मांगते है
जिनसे है मोहब्बत उनकी सलामती चाहते है..!!

Dua shayari1

दुआ मांगते चलो
वतन के लिए
बरकत खुशहाली
अमन के लिए..!

Dua shayari2

दिल रहे साफ और
लबो पर हंसी रहे रब
सबकी जिंदगी में खुशी रहे..!

Dua shayari3

इस रमजान मेरी एक
दुआ कबूल हो जाए
मेरी धड़कन तेरी तेरे
दिल से जुड़ जाए..!

Dua shayari4

मेरी दो पल की
जिंदगी में मेरे लिए
पल-पल दुआएं
कोई और मांग रहा है..!

Dua shayari5

कोई भी अब मुझसे
मिलने की दुआ ना करना
सूख गए जो जख्म उनको
अब हरा ना करना..!

Dua shayari in hindi

कशमकश जिंदगी में सदा आती है
सुकून के ही खातिर दुआ आती है !

मैंने वहां भी तुझे मांगा था
जहां लोग सिर्फ खुशियां मांगा करते है !

दुआ का कोई रंग नहीं होता
मगर यह रंग ले आती है

दुआ में दोस्तों की खुशियां मांगता हूं
उन्हें खुश देखकर मैं खुश होना जानता हूं !

दुआएं मिल जाए यही काफी है दवाएं तो
कीमत अदा करने पर भी मिल जाती है !

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है !

Bhai ke liye dua shayari

dost ke liye dua shayari

जब भी हाथ उठा कर दुआ मांगते हैं
तेरी ही खुशी बेइंतहा मांगते हैं !

खुदा से इतनी सी रजा है मांगी
तेरी सलामती की दुआ है मांगी !

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारों सुना है
दोस्तों की दुआओं में फरिश्तों की आवाज होती है !

दुआ तो उनकी भी नहीं कबूल है जिसके दिल में गुबार हो
मेने तो पूरी दुनिया की नफरत अपने दिल में बसा रखी हैं !

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत
यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है

हमसे भी पूछ लो कभी हाल ए दिल हम
भी कभी कह सके की दुआ है आपकी !

Love dua shayari

जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं
खुशियां सब से पहले उन्हीं के दरवाजे पे दस्तक देती है

हवाई अगर मौसम का रुख बदल सकती हैं तो
दुआएं भी मुसीबत के पल बदल सकती है !

dua shayari 2 lines

हर किसी के लिए दुआ किया करो क्या पता किसी
की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो !

क्या थी दुआ बस दो हथेलियों को याद
न रखना एक तुम्हारा था एक मेरा था !

मेरी दुआ है कि जन्नत में तू ही मेरा हमसफर बने लेकिन
डर है कि कहीं वहां भी तेरा इंतजार ना करना पड़े !.

सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है
यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है !

Allah dua shayari

उसकी हसरत को मेरे दिल में लिखने वाले
काश उसे भी मेरी तकदीर में लिख दिया होता !

वादे से पहले ये दुआ माँग लीजिये
रब उसे मेरी कसम का ऐतबार हो !

वो मेरी हर दुआ में शामिल थी जो
किसी और को बिन मांगे मिल गयी !

करता होगा जब इबादत मेरे लिए दुआ माँगता होगा
बिछड़ने के गम में अब भी क्या अश्क बहाता होगा !

dua ki shayari

सच तो ये है कि दुआ ने दवा रखा
हम को ज़िंदा तेरे दामन की हवा न रखा !

ना जाने दिल क्यों खिंचा जाता है उसकी
तरफ क्या उसने भी मुझे पाने की दुआ मॉगी है !

Two Line dua shayari in hindi

वो नही सुनते हमारी क्या करे
मांगते है दुआ हम जिनके लिये !

मोहब्बत के प्यासे थे तो हाथ फेला दिए
वरना हम तो वो खुदगर्ज है जो खुद कि
ज़िन्दगी के लिये भी दुआ नही करते !

दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है
नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है !

कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते हैं
और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं जो किस्मत बदल देते है

मिल जाए मुझे सब कुछ कोई ये दुआ
देकर चला गया और मुझे सिर्फ वो
चाहिए था जो दुआ देकर चला गया !

भरोसा और दुआ कभी दिखाई नहीं देते
लेकिन असम्भव को सम्भव बना सकते है!


Final words on Dua shayari


दोस्तों आपको dua shayari पढ़कर कैसा लगी, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, shayarifarm.com एक शायरी, स्टेटस ब्लॉग है, यहाँ हर दिन फनी शायरी का संग्रह लिखा जाता है। आप व्हाट्सएप, फेसबुक आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं।